भादवा बीज पर निकाली बाबा रामदेव की शोभायात्रा, उमड़ा जन सैलाब ,भजनों ,भक्ति और उल्लास से गूंजा कस्बा

भादवा बीज पर निकाली बाबा रामदेव की शोभायात्रा, उमड़ा जन सैलाब ,भजनों ,भक्ति और उल्लास से गूंजा कस्बा

चौमहला/झालावाड़
कस्बे में स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर भादवा बीज पर बाबा रामदेव का प्राकट्य दिवस श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया ,
इस अवसर पर मंदिर पर आकर्षक सजावट के रंगबिर्गी विद्युत साज सज्जा की गई ।दोपहर 2 बजे बाबा रामदेव की शोभा यात्रा बैंडबाजो के साथ निकाली गई ,शोभायात्रा बाबा रामदेव मंदिर से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई वापस मंदिर परिसर पहुंची ,जहां महा आरती कर प्रसादी वितरित की गई ,शोभायात्रा के नगर भ्रमण के दौरान कई श्रद्धालुओं, धार्मिक एवं सामाजिक ,राज नैतिक संगठनों ने आयोजक समिति के सदस्यों का पुष्प मालाओं ,साफा पहनाकर ,स्वागत , सम्मान किया गया ,साथ ही शोभायात्रा के समापन पर संजय पार्क में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया ।जिसमें सैकड़ों भक्तजनों ने भोजन प्रसादी का लाभ लिया ।