कन्या उमा विद्यालय ताल से स्थानांतरित तीन शिक्षिकाओं का भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया

कन्या उमा विद्यालय ताल से स्थानांतरित तीन शिक्षिकाओं का भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल में सोमवार को यहां से स्थानांतरित होकर गई तीन शिक्षिकाओं का भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। अर्थशास्त्र की उच्च माध्यमिक शिक्षक श्रीमती सरला शर्मा,जीव विज्ञान की उच्च माध्यमिक शिक्षक हिमानी पटेल एवं व्यवसायिक शिक्षक प्रीति शर्मा को विद्यालय परिवार द्वारा स्थानांतरण होने पर विदाई दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शा बा उ मा वि ताल संकुल प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा थे ।अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षाविद एवं पत्रकार शिव शक्ति शर्मा ने की । इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि शासकीय सेवा में स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है ।नई जगह जाने के बाद नए लोगों के साथ मिलने का अवसर प्राप्त होता है एवं पुराने लोगों के अनुभव भी साथ रहते हैं ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ शिक्षाविद एवं पत्रकार शिव शक्ति शर्मा ने कहा कि जो शिक्षक विद्यार्थियों को समर्पित भाव से पढ़ाता है उसे विद्यार्थी अपने जीवन में कभी नहीं भूलते। श्री शर्मा ने विद्यार्थियों से भी खूब मेहनत करने का अनुरोध किया ।उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी जितना अधिक परिश्रमी होता है अपने जीवन में वह उतना ही अधिक सफल होता है। संस्था के प्राचार्य प्रमोद भट्ट ने कहा कि तीनों ही शिक्षकों की कमी विद्यालय में हमेशा खलेगी। तीनों ही शिक्षकों ने यहां मन लगाकर काम किया है। उनके कामों को यह विद्यालय हमेशा याद रखेगा। कार्यक्रम में उच्च माध्यमिक शिक्षक शंकर लाल प्रजापत, ओमप्रकाश परमार,नाजनी शेख, हर्षिता बैरागी,ज्योति शर्मा, परसराम कापड़िया,मोहन लाल खारिवाल ,अनिल पाटीदार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। श्रीमतीसरला शर्मा श्रीमती हिमानी पटेल एवं श्री मती प्रीति शर्मा ने भी विद्यालय में अपने कार्यकाल को अच्छा बताते हुए कहा कि वे भी इसे आजीवन याद रखेंगी। विद्यालय परिवार की ओर से तीनों ही शिक्षिकाओं कों को स्मृति चिन्ह दिए गए। तीनों ही शिक्षिकाओं की ओर से विद्यालय परिवार को भी स्मृति चिह्न भेंट किए गए । संस्था से श्रीमती पम्पा धाकड़, श्रीमती प्रिया वर्मा, कैलाश देवराया, राजकुमार बामनिया, श्रीमती ज्योति शर्मा ,श्रीमती ज्योति सोनी, सुश्री अंजली श्रीवास्तव, सु श्री हर्षिता बैरागी, सुनील चारोड़ीया तरुण शर्मा ,अमर मालवीय और गौतम ने स्वागत किया।
इस अवसर पर अशोक पाठक, प्राचार्य हाईस्कूल कछालिया राजीव लोचन कुशवाह, अशोक शर्मा, राजेश कुमावत उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र सिंह सिसोदिया ने किया। आभार सत्यनारायण राठौड़ ने माना। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित महानुभावों ने सामुहिक प्रीति भोज का आनंद लिया जो यादगार बना।