मंदसौर

एचआई वी/एड्स सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत आम लोगों को जागरूक किया गया

एचआई वी/एड्स सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत आम लोगों को जागरूक किया गया

मंदसौर-एचआईवी/एड्स सघन अभियान के अंतर्गत अभियान के अंतर्गत कलेक्टर महोदया श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा जी एस चौहान एवं एचआईवी/एड्स के नोडल अधिकारी डा निशांत शर्मा मंदसौर के सानिध्य में ग्राम नेतावली एवं ग्राम पूर्वीलोध ब्लॉक धुंधलका जिला मंदसौर में जन जागृति शिविर का आयोजन किया गया यह अभियान दिनांक 12 अगस्त 2025 से 12 अक्टूबर 2025 तक सघन जागरूकता अभियान हर गांव हर ब्लॉक में चलेगा इस अभियान के अंतर्गत गांव-गांव में आम जनता को एड्स के प्रति जागृत किया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जगदीश खींची ने आम जनता को समझाइए देते हुए समझाया एचआईवी एक वायरस है जबकि एड्स इस विष्णु के कारण होने वाली बीमारियों के समूह का नाम है एचआईवी एड्स इनसे फैलने का मुख्य कारण है असुरक्षित यौन संबंध/ एवं संक्रमित सुई या सीरीज का सांझा उपयोग /या संक्रमित रक्त या रक्त उत्पाद चढाने से संक्रमित मां से उसके होने वाले बच्चों को /एवं अपने साथी के बीमारी से बचने के उपाय इस प्रकार है ,1 ,अपने साथी के प्रति वफादारी,2, यौन संबंधों के दौरान कंडोम का सही और हर बार इस्तेमाल करना,3, एवं केवल लाइसेंस प्राप्त ब्लड बैंक से जांच किए गए रक्त का इस्तेमाल करना,4, हर बार नई-या डिस्पोजेबल सुई और सिरिंज का इस्तेमाल करना,5, गर्भावस्था के दौरान एच, आई ,वी, की जांच और एचआईवी पॉजिटिव होने की स्थिति में उपयुक्त इलाज खीची ने कहा है कि सावधानी ही इसका इलाज है यह बीमारी हाथ मिलाने से साथ में खाना खाने से खासने से छिकन से यह हवा से मच्छर के काटने से नहीं फैलती है इस बीमारी फैलने का मुख्य कारण है एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक तक एचआईवी वायरस पहुंचने के चार रास्ते हैं नंबर एक एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संपर्क से दूसरा कारण एचआईवी संक्रमित सिरिंज व सुईयों के पुन उपयोग से तीसरा कारण है एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाने से चोथा कारण है एचआईवी संक्रमित गर्भवती मां से उसके होने वाले शिशु को इन कारणो में सावधानी बरतना है आम जनता को यह अभियान राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के हर गांव में एवं समस्त जिलों में चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान इस अभियान में आम जनमानस जनप्रतिनिधि सामाजिक संगठन एनजीओ को अहम भागीदारी निभाना चाहिए इस बीमारी पर जन जागृति से ही काबू पाया जा सकता है अवसर पर गांव के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे स्वास्थ्य विभाग की ओर से जगदीश खींची मंदसौर ने गांव वासियों को जानकारी देकर समझाया इस महा अभियान में आम जनता समाज के हर नागरिक को आगे आकर सहभागीदारी निभाना चाहिए खींची ने कहा हर व्यक्ति का दायित्व है इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें गांव के कहीं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सुपरवाइजर रमेश शर्मा सी एच ओ संजय धाकड़ आशा सहयोगिनी आशा आदि कर्मचारी उपस्थित थे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}