समाचार मध्यप्रदेश नीमच 25 अगस्त 2025 सोमवार

//////////////////////////////////
कार्यालय सहायक सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (संविदा) पदों की पूर्ति के लिए आनलाईन आवेदन आंमत्रित
नीमच 24 अगस्त 2025,म.प्र. शासन, राजस्व विभाग, भोपाल के निर्देशानुसार कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), नीमच के लिये कार्यालय सहायक सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के संविदा पद पर नियुक्ति की जाना है। कार्यालय सहायक सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के पद के लिए प्रारंभिक वेतन 19500 होगा। यह पद पूर्णतः अस्थाई है तथा किसी भी स्थिति में आगे नियमित नहीं किया जावेंगा। इस हेतु केवल म.प्र. के मूल निवासी जो इन पदों हेतु निर्धारित अर्हतायें रखते हो,आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का प्रारूप एवं शर्ते कार्यालय की वेबसाईट https://neemuch.nic.in पर उपलब्ध है। नियत दिनांक के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे। विस्तृत जानकारी कलेक्टर कार्यालय एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीमच के कार्यालय जिले की वेबसाईट से प्राप्त की जा सकती है।
==============
जिले में अब तक औसत 897.8 मि.मी. वर्षा दर्ज
नीमच 24 अगस्त 2025, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 897.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 686 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। नीमच जिले की सामान्य औसत वर्षा 812.6 मि.मी. है।
अधीक्षक भू-अभिलेख नीमच से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से इस वर्ष अब तक नीमच में 805.5 मि.मी., जावद में 873 मि.मी., सिंगोली में 1136 मि.मी. एवं मनासा में 777 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 560 मि.मी.जावद में 785 मि.मी.एवं मनासा में 713 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।
जिले में 24 अगस्त 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 23 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में नीमच में 34 मि.मी., जावद में 15 मि.मी., मनासा में 30 मि.मी एवं सिंगोली में 13 मि.मी.वर्षा दर्ज हुई हैं।
=============
भारतीय रेडकास सोसायटी नीमच का निर्वाचन आज
नीमच 24 अगस्त 2025, डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक प्रशासक भारतीय रेडकास सोसायटी नीमच सुश्री मयूरी जोक ने बताया, कि भारतीय रेडकास सोसायटी की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन एवं प्रबंध समिति जिला शाखा नीमच का निर्वाचन आज 25 अगस्त 2025 को प्रातः 11:00 बजे रेडकास भवन में होगा।
निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए रेडकास नीमच के सभी 2887 आजीवन सदस्यों से नियत तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।
निर्वाचन प्रक्रिया एवं पात्रता
जिला प्रबंध समिति के सदस्य बनने हेतु एक अगस्त 2025 की स्थिति में रेडकास नीमच के 2887 आजीवन सदस्य मतदान हेतु अर्हता रखेंगें। पूर्व से पंजीकृत सदस्य अपना पंजीयन क्रमांक रेडकास कार्यालय से प्राप्त करें। मतदाता सूची कार्यालयीन समय में देखी जा सकती है। मतदान हेतु सदस्यों को अपना फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। केवल नीमच रेडकास के आजीवन सदस्यगण ही निर्वाचन में भाग ले सकेंगें।
पदों का निर्वाचन
प्रबंध समिति के निर्वाचन उपरांत 25 अगस्त 2025 को ही समिति के सदस्यों में से चेयरमेन, वाईस चेयरमेन, कोषाध्यक्ष, प्रदेश प्रतिनिधि (साधारण सभा) आदि पदों का चुनाव किया जावेगा।
नाम निर्देशन एवं समय सीमा
25 अगस्त 2025 को प्रातः 11:15 से 11:45 बजे तक नाम निर्देशन प्रकिया होगी। प्रात: 11:45 से 12:45 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच, दोपहर 2:45 से 1:00 बजे तक प्राविधिक सूची का प्रकाशन, दोपहर 1:00 से 1:30 बजे तक आपत्ति एवं नाम वापसी, दोपहर 2:00 बजे अंतिम सूची का प्रकाशन, दोपहर 3:00 बजे से मतदान एवं परिणाम, तत्पश्चात आगामी प्रक्रिया की जावेगी। सुश्री मयूरी जोक ने सभी आजीवन सदस्यों से अनुरोध किया है, कि वे निर्वाचन प्रकिया में सक्रिय रूप से भाग लें। निर्वाचन से सबंधित अधिक जानकारी एवं समस्या समाधान हेतु रेडकास कार्यालय नीमच एवं सहायक प्रशासक से कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।
=============
नगरीय निकायों एवं पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित
नीमच 24 अगस्त 2025, मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिकाओं एवं पंचायतों के निर्वाचन के लिए 1 जनवरी 2025 की संदर्भ तारीख के आधार फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण (जिन नगरीय निकायों /पंचायतों की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य उपनिर्वाचन 2025 में किया जा चुका है) , उन्हे छोड़कर शेष नगरीय निकायों /पंचायतों के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया है।
जिला निर्वाचन कार्यालय स्थानीय निर्वाचन नीमच से प्राप्त जानाकारी के अनुसार फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का नगरीय निकाय वार्ड ,पंचायत वार्ड एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 8 अक्टुबर 2025 को किया जावेगा और इसही दिन मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को प्रारूप मतदाता सूची उपलब्ध कराई जाएगी। दावा आपत्ति केद्रों पर प्राधिकृत कर्मचारी 8 अक्टूबर 2025 से 17 अक्टुबर 2025 को अपरांन्ह 3 बजे तक दावे आपत्तिया प्राप्त करेंगे ।प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2025 तक किया जावेगा । फोटोयुक्त और फोटो रहित अंतिम मतदाता सूची 7 नवंबर 2025 को जनरेट की जाएगी । फोटो युक्त अंतिम मतदाता सूची का नगरपालिका वार्ड, ग्रामपंचायत तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 13 नवंबर को किया जाएगा ।
=============
आजीवन सदस्यों की सूची रेडक्रॉस और एसडीएम कार्यालय के सूचना पटल पर उपलब्ध
आजीवन सदस्यों से सूची का अवलोकन करने का आग्रह
नीमच अगस्त 24, 2025, रेडक्रॉस नीमच की सहायक प्रशासक डिप्टी कलेक्टर सुश्री मयूरी जोक ने बताया कि 25 अगस्त 2025 सोमवार को प्रातः 11.00 बजे रेडकास भवन नीमच में रेडक्रास वार्षिक साधारण सभा की बैठक एवं प्रबंध समिति के निर्वाचन होना है। सुश्री जोक ने रेडक्रास के सभी 2887 आजीवन सदस्यों से अपील की है, कि रेडक्रास के सूचना पटल एवं एसडीएम कार्यालय के सूचना पटल पर आजीवन सदस्यों की सूची चस्पा की गई है। जिसमें वे अपना नाम एवं अनुक्रमांक का अवलोकन कर सकते है। उन्होंने सभी आजीवन सदस्यों से 25 अगस्त को होने वाले रेडक्रॉस के निर्वाचन की प्रक्रिया में भाग लेने का अनुरोध किया है।