विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
गरोठ-अंतरराष्ट्रीय विश्व हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। मंशापूर्ण बाला जी मंदिर में आयोजित बैठक में मालवा प्रांत संगठन महामंत्री संजय यादव, जिला अध्यक्ष मनोहरलाल माली और जिला महामंत्री मदन मोरिया पहलवान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
संगठन ने ज्ञापन में कहा कि देश और प्रदेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता है। विभिन्न स्थानों पर हिंदुओं पर हमले और कट्टरवादी ताकतों की गतिविधियों से असुरक्षा का माहौल है। संगठन ने हिंदुओं की आस्था और परंपराओं की रक्षा के लिए कठोर कदम उठाने की मांग की।
ज्ञापन में जनसंख्या नियंत्रण का मुद्दा भी उठाया गया। संगठन का कहना है कि कुछ वर्गों की आबादी में तेज वृद्धि से समाज में असंतुलन बढ़ रहा है। उन्होंने समान जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग की।
कार्यक्रम में महेश पाटीदार, मोतीलाल प्रजापत, बद्रीलाल भगत, डॉ. बृजेश तिवारी, दिनेश सोनी, मंदन ग्वाला, राजू नट, अशोक राठौर और हितेश अग्रवाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने एकमत से कहा कि हिंदू समाज की सुरक्षा और जनसंख्या संतुलन को राष्ट्र की पहली प्राथमिकता बनाया जाना चाहिए।