मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 22 अगस्त 2025 शुक्रवार

///////////*************//////////////////

भक्ति और आस्था से सराबोर, मंदसौर से रवाना हुई मथुरा-वृंदावन की पावन यात्रा

जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने यात्रियों का पुष्प वर्षा से स्वागत कर मंगलमय यात्रा की दी शुभकामनाएँ

मंदसौर 21 अगस्‍त 25/ मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत मंदसौर जिले से मथुरा-वृंदावन की पावन यात्रा का शुभारंभ हर्षोल्लास एवं भक्तिभाव के साथ हुआ। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा उन्हें ट्रेन में बैठाकर मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, श्री राजेश दीक्षित, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी में एसडीएम, सहित अन्य सभी अधिकारी कर्मचारी तीर्थ यात्री मौजूद थे।

मथुरा-वृंदावन यात्रा 21 अगस्त से 24 अगस्त 2025 तक रहेगी। शासन द्वारा मंदसौर जिले के लिए कुल 250 सीटें आवंटित की गई थीं। जिनमें से सभी सीटों पर चयनित श्रद्धालुओं को रवाना किया गया। यात्रियों के चेहरों पर आध्यात्मिक उल्लास एवं प्रभु के दर्शन की अपार खुशी झलक रही थी।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के माध्यम से वृद्धजनों एवं श्रद्धालुओं को नि:शुल्क तीर्थ यात्रा का लाभ मिल रहा है, जिससे वे जीवन में आध्यात्मिक शांति, सद्भावना और ऊर्जा प्राप्त कर सकें।

श्रद्धालुओं ने भी शासन एवं प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह यात्रा उनके जीवन का अविस्मरणीय अनुभव होगी।

..=======

शामगढ़ पुलिस ने 10 क्विंटल अवैध मछली ले जाते हुए राजस्थान के दो आरोपियों को पकड़ा

मंदसौर जिले के शामगढ़ पुलिस को मुखबीर की सूचना के आधार पर देर रात्रि को नरिया मानपुरा रास्ते पर दबिश देते हुए एक पिकअप वाहन को रोका गया तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध रूप से परिवहन की जा रही मछलियों को पकड़ा गया साथ ही दो आरोपी अब्दुल रशीद मुकेश बैरवा टोंक राजस्थान को गिरफ्तार किया गया दोनों को गिरफ्तार करते हुए दोनों के खिलाफ मत्स्य अधिनियम के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया साथ ही पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ी गई अवैध मछली 2 लाख के करीब की है आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है

==============

खेत कि मेड़ पर बगदा डालने कि बात को लेकर विवाद बुढ़ा चोकी पर नहीं किया मामला दर्ज

मीडिया में बात आने पर चोकी प्रभारी ने धमकाने के उद्देश्य से फरियादी को लगाया फोन

पिपल्या जौधा (मानसिंह डॉंगी) नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के बुढ़ा चोकी के अंतर्गत आने वाले गांव खड़पालिया निवासी विजय पिता राधेश्याम बेरागी ने बताया कि में बुधवार को दिन में मेरे खेत कि निंदाई करा रहा था व खेत से निकला बगदा मेरे खेत कि मेड़ पर डाल रहा था तभी वहां मेरे खेत का पड़ोसी राकेश पाटीदार व श्यामलाल पाटीदार पिता मुकनलाल पाटीदार आये व गाली गलौज कर हाथ व मुक्के से मारपीट करने लगे तब वहां पर रामगोपाल पाटीदार भी आगया वो भी मेरे साथ मारपीट करने लगे मोके पर परिजनों ने आकर बिच बचाव किया जिसको लेकर में बुढ़ा चोकी पर शिकायत दर्ज कराने गया पर वहां मेरी शिकायत दर्ज नहीं कि गई व बात को टालम टोल किया गया फिर मेरा नारायणगढ़ हास्पिटल में मेडिकल कराया गया जिसमें मुझे गंभीर चोटे आई डाक्टर ने बताया कि हाथ कि उंगली में फ्रेक्चर है पर बुढ़ा चोकी पुलिस ने मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी व मुझे नारायणगढ़ भेजा वहां पर भी मामला दर्ज न करके एनसीआर लिखी गई जबकि मेरे साथ मारपीट हुई जिससे मुझे गंभीर चोटे आई है। जेसे ही मामला उजागर हुआ तो चोकी प्रभारी ने फरियादी को धमकाने का किया प्रयास।

इनका कहना

चोकी पर लाईट बंद थी जिसकी वजह से फरियादी को नारायणगढ़ थाना भेजा गया था

शुभम व्यास चोकी प्रभारी बुढ़ा

===========

 करंट लगने से अधेड़ कि मौत गांव में छाया मातम

पिपल्या जौधा () नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के गांव हिंगोरिया छोटा में बुधवार को गणपतसिंह पिता गोवर्धनसिंह राजपुत अपने घर पर पशुओं कि कुट्टी मशीन चलाते समय करंट लग गया था जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ईस घटना से गांव में मातम छा गया मृतक के दो बच्चे है जो अभी पड़ाई कर रहे हैं।

===========

ठगी करने वाले आरक्षक के खिलाफ एक ओर ठगी का मामला दर्ज!

पूर्व में पुलिस लाइन में पदस्थ बर्खास्त आरक्षक नरेंद्र बिलवाल के खिलाफ अब गरोठ पुलिस ने भी ठगी का मामला दर्ज किया है। गरोठ में ऑनलाइन दुकान संचालक ने पुलिस को शिकायत की है कि नरेंद्र बिलावल मेरी ऑनलाइन दुकान पर आया और दो बार करके उसने दस हजार रूपए डलवा लिए और फरार हो गया।

=============

जिले में अब तक 584.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 21 अगस्‍त 25/ जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 584.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जब कि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 28.1 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 52.0 मि.मी., सीतामऊ में 52.4 मि.मी., सुवासरा में 17.4 मि.मी., गरोठ में 11.4 मि.मी., भानपुरा में 6.0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 15.0 मि.मी., धुधंड़का में 75.0 मि.मी., शामगढ़ में 29.6 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 40.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 11.0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।

विगत 1 जून से अब तक वर्षा मापक केन्द्र मंदसौर में 627.0 मि.मी., सीतामऊ में 538.8 मि.मी. सुवासरा में 429.0 मि.मी., गरोठ में 552.6 मि.मी., भानपुरा में 1353.8 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 339.0 मि.मी., धुधंड़का में 529.0 मि.मी., शामगढ़ में 550.8 मि.मी., संजीत में 398.0 मि.मी., कयामपुर में 506.3 मि.मी. एवं भावगढ़ में 606.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्‍तर अब तक 1293.77 फीट है।

=============

आफ्टर केयर तत्त्वों की व्यवस्था हेतु इच्छुक संस्था/संगठन से प्रस्ताव 30 अगस्त तक आमंत्रित

बाल संरक्षण और पुनर्वास में भागीदारी का सुनहरा अवसर

मंदसौर 21 अगस्त 25/ जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला मंदसौर श्री बी.एल. विश्नोई द्वारा बताया गया कि, किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2015 तथा किशोर न्याय नियम, 2022 के प्रावधान अनुसार, 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले बालक/बालिकाओं, जिन्हें परिवार का संरक्षण उपलब्ध नहीं है, उनके पुनर्वास और आत्मनिर्भरता हेतु “आफ्टर केयर” तत्त्वों की व्यवस्था की जाती है। इसके अंतर्गत लाभार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु विभिन्न सेवाएं और प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग मंदसौर ने बताया कि इस हेतु इच्छुक संस्था/संगठन आफ्टर केयर होम संचालन के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके अंतर्गत 4000/- रुपये प्रति लाभार्थी प्रतिमाह अनुदान, प्रशिक्षण, स्वास्थ्य सेवाएं, भोजन, आवास एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

इच्छुक संस्था/संगठन अपने प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप में 30 अगस्त 2025 तक कार्यालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, कक्ष क्रमांक 306, जिला पंचायत भवन, मंदसौर में प्रस्तुत कर सकते हैं।

विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय में संपर्क करें। संपर्क क्रमांक : 07422-235543 ई-मेल : wcdmas@nic.in पर संपर्क करे।

=============

प्रतिभा प्रोत्‍साहन योजना का लाभ हेतु 25 सितम्‍बर तक करें आवेदन

मंदसौर 21 अगस्‍त 2025/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिभा प्रोत्‍साहन योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 एवं वर्ष 2025-26 में अनुसूचित जनजाति वर्ग के वे विद्यार्थी, जिन्होंने योजना अंतर्गत शासकीय संस्थाओं में प्रवेश लिया है, वे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

इसके लिए विद्यार्थियों को MPTAASC Portal पर ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि यह योजना विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और उन्हें उच्च शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है। इच्छुक पात्र विद्यार्थी समय पर आवेदन कर योजना का लाभ अवश्य लें।

============

स्क्रब टाइफस से बचाव के लिए सतर्कता आवश्यक : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

सावधानी और सतर्कता ही सुरक्षा है

मंदसौर 21 अगस्त 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे स्क्रब टाइफस जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए विशेष सावधानियां बरतें। उन्होंने कहा कि स्क्रब टाइफस एक संक्रामक रोग है जो संक्रमित माइट (कीट) के काटने से होता है। समय पर इलाज नहीं मिलने पर यह बीमारी गंभीर रूप धारण कर सकती है, किन्तु सतर्कता और समय पर चिकित्सा परामर्श से इसका पूर्णतः उपचार संभव है।

कलेक्टर ने की आम नागरिकों से अपील

कलेक्टर ने कहा कि “सावधानी और सतर्कता ही स्क्रब टाइफस से बचाव का सबसे बड़ा उपाय है। समय पर जाँच और इलाज से यह बीमारी पूरी तरह ठीक हो सकती है। सभी नागरिक सतर्क रहें, बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें तथा किसी भी लक्षण के प्रकट होते ही तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।”

कलेक्टर ने कहा कि हाल ही में इस रोग से जुड़े मामले सामने आए हैं, इसलिए प्रत्येक नागरिक को जागरूक रहना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे निम्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान दें ।

स्क्रब टाइफस से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां

1. जंगल, खेत या घास–फूस वाले क्षेत्रों में जाते समय पूरी बाँहों के कपड़े और जूते अवश्य पहनें।

2. शरीर पर किसी भी प्रकार का काला निशान, दाने या असामान्य घाव दिखे तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएँ।

3. घर–आँगन और आसपास की झाड़ियों, घास और गंदगी की नियमित सफाई करें।

4. बच्चों व बुज़ुर्गों को खुले मैदान, घास या झाड़ियों में बैठने–खेलने से बचाएँ।

5. मच्छर–किलनी और कीट भगाने वाली दवाओं का उपयोग करें।

6. खेतों में काम करने वाले किसान, पशुपालक एवं मजदूर विशेष सतर्कता रखें।

7. ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने घर के आसपास चूना और फिनायल का छिड़काव करें।

चिकित्सकीय परामर्श

इस रोग के लक्षणों में तेज़ बुखार, सिरदर्द, शरीर पर चकत्ते, थकान तथा शरीर पर काले धब्बे दिखाई देना शामिल है। ऐसे लक्षण दिखने पर तत्काल नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल से संपर्क करें। देर करने पर बीमारी गंभीर रूप धारण कर सकती है।

==========

आहार के प्रति आसक्ति छोड़ों, धर्म से नाता जोड़ो– संत श्री राजरत्नजी
मंदसौर। मानव शरीर को चलायमान रखने के आहार जरूरी है, लेकिन आहार के प्रति आसक्ति उचित नहीं है। आहार के प्रति अधिक आसक्ति जीवन में कदापि उचित नहीं कही जा सकती है इसलिये जीवन में आहार के प्रति अधिक आसक्ति मत रखो, उतना ही आहार लो, जितना जरूरी है, जैसे दो टाइम भोजन, लेकिन यदि दो टाइम भोजन के साथ 10 बार स्वल्पाहार कर रहे है तो इसे आहार के प्रति आसक्ति ही कहा जायेगा। इसलिये उतना ही आहार ले जितना शरीर के लिये जरूरी है।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री राजरत्नजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में कहे। आपने पर्युषण महापर्व के द्वितीय दिवस गुरूवार को आचार्य श्री निपुणरत्नसूरिश्वरजी की पावन निश्रा में आयोजित धर्मसभा में कहा कि मनुष्य का अपनी रस इन्द्रिय पर नियंत्रण होना जरूरी है हर समय खाने पीने का विचार करना हमें शोभा नहीं देता है। इसलिये जीवन में आहार की चिंता छोड़ों, केवल धर्म से नाता जोड़ने की चिंता करो।
मर्यादा के पालन से ही सम्मान मिलेगा- संतश्री ने कहा कि पूर्व समय में वैष्ण वर्ण अर्थात महाजनों का समाज में अत्यधिक सम्मान था इसका कारण यह था कि महाजन वर्ग अपनी मर्यादाओं का पालन करने में सबसे आगे रहता था लेकिन आजकल महाजनों को वह सम्मान नहीं मिल रहा है इसका विचार करेगे तो पायेंगे कि कही न कहीं महाजन वर्ग ने अपनी मर्यादाओं को छोड़ा है। यदि मर्यादाओं का पालन नहीं करोगे तो समाज में उचित मान सम्मान जिसके वे हकदार है वह कैसे मिलेगा। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे। प्रभावना शरद, निलेश कुमार सालेचा परिवार के द्वारा वितरित की गई।
——————-
पर्युषण पर्व में श्रावक श्राविकाये कर्तव्यों के पालन का संकल्प ले- साध्वीश्री शीलरेखाजी म.सा.
मंदसौर। नईआबादी स्थित आराधना भवन जैन मंदिर स्थित हाल मेें पर्युषण महापर्व में प.पू. जैन साध्वी श्री शीलरेखाजी म.सा. आदि ठाणा 9 के विशिष्ठ प्रवचन प्रातः 9 से 10.30 बजे तक प्रतिदिन हो रहे है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकायें प्रवचन श्रवण कर धर्मलाभ ले रहे है। कल पर्युषण पर्व के द्वितीय दिवस गुरूवार को साध्वीजी ने पर्युषण पर्व के 8 दिवस में किये जाने वाले कर्तव्यों पर चर्चा की और कहा कि संत श्री लक्ष्मीलालजी म.सा. ने अष्ठानिका शास्त्र में श्रावक श्राविकाओं के 5 में से कर्तव्य बताये है जो पर्युषण पर्व में मनुष्य को करने ही चाहिये। ये कर्तव्य है अमानी परिवर्तन, सधर्मी भक्ति, क्षमापना, अष्ठम तप, चेत्र परिपाटी, ये पांच कर्तव्यों के साथ लक्ष्मीलालजी म.सा. ने श्रावक श्राविकाओं के 11 वार्षिक कर्तव्य भी बताये है। जिसमें संघ पूजा सर्वप्रथम कर्तव्य है अर्थात प्रभु महावीर ने संघ की पूजा को श्रेष्ठ कर्तव्य कहा है। मनुष्य को चाहिये कि वर्ष में एक बार साधु साध्वी एवं श्रावक श्राविकाओं को मंदिर उपाश्रय, स्नानक, तीर्थ क्षेत्र आदि धार्मिक स्थान पर एकत्रित कर बहुमान पूर्वक उनका तिलक कर प्रभावना वितरित कर संघ पूजा करे।
मनुष्य भव को श्रेष्ठ समझो- साध्वीजी ने कहा कि हमें मनुष्य भव बहुत ही पुण्य उदय होने के बाद मिला है। तीरंच गति, नरक गति, निगोध गति में कई प्रकार के दुख भोगने के बाद हमारी आत्मा को मानव रूपी शरीर मिला है, हमें मनुष्य भव की महत्ता को समझना चाहिये और इस भव में श्रेष्ठ कर्म कर मनुष्य भव की सार्थकता सिद्ध करना चाहिये। इसी में मनुष्य भव का सार है। धर्मसभा के पश्चात् श्रीसंघ के द्वारा प्रभावना बांटी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}