
आईटीआई में प्रवेश के लिए व्यवसाय चयन हेतु 25 अगस्त तिथि निर्धारित
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आलोट प्राचार्य दिलीप पराते ने बताया कि शासकीय आईटीआई, आलोट में प्रवेश सत्र 2025-26 में संस्था में विभिन्न व्यवसाय विद्युतकार, फिटर, वेल्डर कोपा, सर्वेयर एवं डीजल मैकेनिक में प्रवेश हेतु वर्तमान में राउंड 6 सीएलसी ( कॉलेज लेवल काउंसलिंग) ऑनलाईन नवीन रजिस्ट्रेशन/च्वाईस फिलिंग/त्रुटि सुधार इच्छित आवेदकों के लिए 22 अगस्त 2025 तक लिंक खुली है। आवेदक स्वेच्छा से अधिकतम 5 च्वाईस फिलिंग कर सकते है।
आवेदक को 25 अगस्त 2025 को कार्यालयीन समय पर संस्था में स्वयं उपस्थित होकर किसी एक व्यवसाय का चयन करना अनिवार्य होगा, 26 अगस्त 2025 को आवेदको की उपस्थिति के आधार पर मेरिट सूची जारी कर संस्था के सूचना पटल पर प्रदर्शित की जावेगी। तत्पश्चात आवेदको के दस्तावेजों का सत्यापन एवं प्रवेश कार्यवाही की जावेगी। मेरिट सूची केवल रिक्त सीटों की संख्या अनुसार ही जारी होगी। अन्य जानकारी हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था परिसर में आकर भी संपर्क कर सकते है। इस हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, आलोट में आवेदको के लिए हेल्पडेस्क स्थापित किया गया है।