समाचार मध्यप्रदेश नीमच 20 अगस्त 2025 बुधवार

////////////////////////////////////////
गणपति ग्रुप की तैयारियां जोरो पर, दशहरा मैदान पर पंडाल के लिए भूमि पूजन आज
नीमच। गणेश महोत्सव को लेकर गणपति ग्रुप, नीमच की तैयारियां जोरो पर है। इसी क्रम में आज 20 अगस्त को दोपहर 3 बजे दशहरा मैदान में भूमि पूजन किया जाएगा। इस दौरान पंडित द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा पाठ के साथ संपन्न कराया जाएगा। इस संबंध में गणपति ग्रुप आयोजन समिति के लोगों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन 27 अगस्त 2025 से किया जाएगा। जिसमें भगवान गणेश की विशेष प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाएगी।
इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त 2025, बुधवार को मनाया जाएगा और इसी दिन गणेश स्थापना की जाएगी। गणेश उत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी पर होता है, जो इस साल 6 सितंबर को पड़ रही है। 10 दिन पूजन के बाद भक्त गणपति से अगले वर्ष जल्दी आने की प्रार्थना करते हुए प्रतिमा का विसर्जन करते हैं।
—————
इस माह अंत तक शेष रहे सभी किसानों को खरीफ फसल बीमा पंजीयन करवाएं-श्री चंद्रा

नीमच 19 अगस्त 2025, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत इस माह अंत तक शेष रहे सभी ऋणी और अऋणी किसानों का खरीफ फसल का बीमा करवाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान उप संचालक कृषि, सहकारिता एवं जि.के.स.बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, एडीएम श्री बी.एस.कलेश, सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में खरीफ फसल बीमा पंजीकरण की समीक्षा में बताया गया, कि अब तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 61 हजार 500 किसानों का खरीफ फसल बीमा करवाया गया हैं। कलेक्टर ने शेष रहे सभी किसानों का इस माह अंत तक खरीफ फसल बीमा करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने हेप्पी सीडर, सुपर सीडर के 30 प्रकरण तैयार कर इसी सप्ताह किसानों को लाभांवित करने के निर्देश भी उप संचालक कृषि को दिए।
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा में अधीक्षण यंत्री म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कंपनी नीमच ने अवगत कराया, कि इस योजना के तहत अब तक 1400 उपभोक्ताओं ने अपने घरों पर सौलर पेनल लगवाने के लिए पंजीकरण करवाया है। प्रथम चरण में जिले में तीस हजार उपभोक्ताओं को इस योजना से लाभांवित करने का लक्ष्य है।
कलेक्टर ने समग्र ई-केवायसी की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए, कि सभी नगरीय निकाय प्रति सप्ताह 100-100 शेष रहे हितग्राहियों के समग्र ई-केवायसी करवाएं। जनपद नीमच, जावद तीन-तीन हजार एवं नगरपालिका नीमच 5 हजार हितग्राहियों के ईकेवायसी अनिवार्य रूप से करवाएं।
सभी छात्रावासों में एक भी सीट रिक्त ना रहे
बैठक में कलेक्टर ने जिले के छात्रावासों में स्वीकृत सीटे और उनके विरूद्ध छात्रावासों में भर्ती(प्रवेशित) विद्यार्थियों की संख्या की समीक्षा की। चीताखेड़ा व आंत्री के छात्रावास में निर्धारित सीटों से कम प्रवेश जाने पर कलेक्टर ने जिला संयोजक को निर्देश दिए, कि किसी भी छात्रावास में एक भी सीट रिक्त ना रहे। पालकों को प्रेरित कर विद्यार्थियों को छात्रावासों में प्रवेश दिलवाए।
======================
कलेक्टर द्वारा अवैध खनिज परिवहन के दो प्रकरणों में 59 हजार रूपये की शास्ति आरोपित
नीमच 19 अगस्त 2025, कलेक्टर श्री हिमाशु चंद्रा द्वारा अवैध खनिज परिवहन के दो प्रकरणों में अनावेदकों पर कुल 59 हजार 150 रूपये की शास्ति अधिआरोपित की गई हैं।कलेक्टर ने मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत अनावेदक वाहन मालिक रतनसिह पिता नाहर सिह सोंधिया निवासी पिपलिया नाथावत जिला नीमच द्वारा गिट्टी परिवहन हेतु रायल्टी पास नहीं पाये जानें पर खनिज की रायल्टी का 15 गुना अर्थशास्ति राशि 5400 रूपए एवं पर्यावरण क्षतिपूर्ति 25 हजार रूपए इस प्रकार वाहन चालक ,मालिक पर कुल. 30 हजार 400 रूपए की शास्ति अधिरोपित की है। खानि अधिकारी को निर्देशित किया है कि अधिरोपित जुर्माने की राशि 30400 रूपए चालान से 15 दिवस के अन्दर शासकीय कोष में जमा होने पर जप्त शुदा वाहन ट्रेक्टर सोनालिका डीआई 42 (एमपी 44-ए-ए-6989) को मुक्त करने के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार खनिज विभाग द्वारा 14 अगस्त 2025 भगवानपुरा चौराहा नीमच में आकस्मिक भ्रमण के दौरान वाहन ट्रैक्टर एमपी 44-ए-ए-6989 में खनिज भरा हुआ पाया गया। वाहन चालक को रायल्टी रसीद जांच हेतु दिखाने के निर्देश दिए गए। मौके पर वाहन चालक, मालिक के पास रेत परिवहन हेतु रायल्टी पास नहीं पाये जाने से जप्त कर पुलिस थाना नीमच सिटी की अभिरक्षा में रखा गया। तथा अवैध परिवहनकर्ता के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया था ।
इसी तरह एक अन्य प्रकरण में कलेक्टर श्री हिमाशु चंद्रा द्वारा म.प्र.खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत अन्य प्रकरण में अनावेदक वाहन मालिक घनश्याम पिता बद्रीलाल निवासी आंत्री खुर्द तहसील मनासा जिला नीमच द्वारा रेत परिवहन हेतु रायल्टी पास नहीं पाये जानें पर खनिज की रायल्टी का 15 गुना अर्थशास्ति राशि 3750 रूपए एवं पर्यावरण क्षतिपूर्ति 25 हजार रूपए इस प्रकार वाहन चालक ,मालिक पर कुल. 28750 रूपए की शास्ति अधिरोपित की है।
==================
कलेक्टर ने की जनसुनवाई- 85 आवेदकों की सुनी समस्याएं
नीमच 19 अगस्त 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए -85 आवेदकों की सुनी समस्याएं और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़, श्री बी.एस.कलेश, सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में बरूखेडा के पिंटु माली, आमली भाट के पप्पु बंजारा, जीरन के मुकेश कुमार, नीमच के राजेश लालवानी, सुवाखेड़ा के चंचल यादव, आंत्री बुजुर्ग के हीरालाल, उपरेडा की वंदना पंवार, हतुनिया के बद्रीलाल, खेडादारू की सागरबाई, मालखेड़ा के महेश, चंगेरा की राकेश कुवंर, कुण्डला के नरेन्द्र सिह, बासखेड़ी की गुड्डीबाई, ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत कर, अपनी समस्याएं सुनाई।
इसी तरह जन्नौद की प्रेरणा, नीमच सिटी के कशिश राठौर, मेलकी मेवाड़ की देउबाई, शिक्षक नगर नीमच के अन्वेष जैन, जेतपुरा की प्रेमबाई, केलूखेड़ा के बालुराम, देहपुर क निर्मलदास, धनेरिया के अभिमन्यु गोयल, बोलखेड़ा चंदर, माता का खेड़ा की निलम बाई, मानपुरा के देवीलाल, तेलनखेड़ी के भेरूलाल, भरभडिया के गोपाल मेघवाल, सावन के प्रकाश मोगिया, डीकेन के पुरूषोत्तम दास ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किए। जिस पर कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
===============