
आलोट: रिमझिम बारिश के बीच गोगादेव कि छड़ी, अनादि कल्पेश्वर महादेव कि शाही सवारी और हुसैन की याद में निकले ताजिये

आलोट आकर्षक छड़ी निशान के साथ निकली वाल्मीकि समाज के आराध्य देव वीर गोगा देव का जन्मोत्सव नगर में बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज मंदिर से छड़ी निशान पूरे नगर में निकाला गया।
आलोट नगर में राजाधिराज भुत भावन भगवान अनादिकल्पेश्वर महादेव की आखरी शाही सवारी बड़े शाही अंदाज में बैन्ड बाजो ढोल नगाड़े आकर्षक झाकियो के साथ सोमवार को नगर की तथा आसपास जनता के हाल चाल जाने इसके साथ नगर में भव्य कावड़ और कलश यात्रा निकाली गई कावड़ और कलश यात्रा कई आकर्षक बाहर से आए कलाकारो व्दारा बताए गए कई जगह आकर्षित प्रस्तुत या रखी गई पुरानी सब्जी मंडी में राष्ट्रीय विख्यात रामू मारवाड़ी डान्सर का कार्यक्रम आकर्षित का केन्द्र बना कन्या शाला रोड़ नागेश्वर पढी पर भजन गायको व्दारा प्रस्तुती दि गई।