कुमावत समाज महिला मंडल ने से.नि.सीआरपीएफ मेजर उषा कुमावत को किया सम्मानित

कुमावत समाज महिला मंडल ने से.नि.सीआरपीएफ मेजर उषा कुमावत को किया सम्मानित
मन्दसौर। कुमावत समाज महिला मंडल ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया। इस मौके पर समाज की से.नि. सीआरपीएफ मेजर उषा कुमावत को उनके बहादुरीपूर्ण योगदान और सेना सेवा के लिए कुमावत समाज की ओर से सम्मानित किया गया।
निशा कुमावत ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्व सैन्य अधिकारी का सम्मान कर हम सभी गौरवान्वित है। मेजर उषा कुमावत समाज में देश सेवा की उत्कृष्ट मिसाल प्रस्तुत की है।
समाज की सदस्या मधु नरानिया, प्रेमलता कुमावत, सुनीता कुमावत, कल्पना कुमावत, गिरजा कुमावत, मोना कुमावत, संगीता कुमावत, सुनीता कुमावत, सपना कुमावत और टीना कुमावत आदि उपस्थित रही। उक्त जानकारी निशा कुमावत ने दी।