
अखंड भारत संकल्प दिवस एवं विश्व हिन्दू परिषद स्थापना दिवस कार्यक्रम संपन्न

अखंड भारत संकल्प दिवस एवं विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस कार्यक्रम ताल प्रखंड के बरसी में हुआ संपन्न। सर्वप्रथम मंचासिन अतिथि एवं संतों ने भारत माता राम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में संत योगी प्रेम नाथ का आशीर्वचन प्राप्त हुआ। एवं रतलाम विभाग संगठन मंत्री अर्जुन गहलोत मुख्य वक्त के रूप में उपस्थित रहे। गहलोत ने बताया कि जो आजादी हमें मिली है यह टूटी-फूटी आजादी है, हमारा संकल्प तो एक ही है अखंड भारत, पूर्ण भारत, विश्व गुरु भारत गहलोत ने बताया कि कैसी थी स्वतंत्रता की वह काली रात, जब 14 अगस्त 1947 को आधी रात में भारत का विभाजन हुआ। चारों तरफ कत्लेआम ही कत्लेआम, अलग हुए पाकिस्तान से लाशों की ट्रेनें भर भरके भारत पहुंचाई गई, हमारे पूर्वज भूले नहीं हैं पर विभाजन का वह काला समय उन्हीं पूर्वजों के बताए मार्ग पर चलकर आज की युवा पीढ़ी अखंड भारत का संकल्प मन में संजोए हैं। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रति वर्ष अखंड भारत संकल्प दिवस के कार्यक्रम युवाओं के बीच में करता है ताकि युवा इस संकल्प को अपने मन में संजोकर कर रखे गहलोत ने बताया कि सन 1964 मुंबई में जब से विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई है तब से आज तक विश्व हिंदू परिषद धर्म हित में राष्ट्र हित में मंदिरों के हित में गोमाता के लिए निरंतर अग्रणी है। अग्रसर है एवं राष्ट्र विरोधी ताकतो से लड़ने के लिए निरंतर संघर्ष करता आ रहा है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कारण ही आज राम जी का भव्य मंदिर अयोध्या में बना है आगे भी हमारा संकल्प मथुरा एवं काशी तक का है। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मधुसूदन पाटीदार, जिला मंत्री तूफान सिंह यादव, जिला सह मंत्री लाल सिंह राठौड़, जिला संयोजक आशीष पोरवाल, ताल प्रखंड अध्यक्ष नारायण सिंह, प्रखंड मंत्री अनिल माली मंचासीन रहे, कार्यक्रम में प्रांत गोरक्षा प्रमुख बजरंग दल भेरूलाल माली, विभाग सह संयोजक राधेश्याम अंजना एवं जिला, प्रखंड, खंड और ग्राम समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड सह संयोजक किशन माली ने किया।