
चौमहला /झालावाड़
चौमहला में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया


चौमहला सहित क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया सभी राजकीय अर्द्ध राजकीय कार्यालयों पर झंडा फहराया गया।
चौमहला में सर्वप्रथम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संस्था प्रधान कालूराम शर्मा द्वारा झंडा फहराया गया,इस अवसर पर शिक्षा मंत्री के संदेश का वाचन किया,यही से प्रभात फेरी की शुरुवात हुई जो नगर के मुख्य मार्गों से गुजरी ,ग्राम पंचायत पर प्रशासक प्रेमलता अशोक भंडारी ने,बालिका स्कूल पर संस्था प्रधान ने,गंगधार क्रय विक्रय सहकारी समिति पर अध्यक्ष संदीप बना ने,कोलवी ग्राम सेवा सहकारी समिति पर विष्णु पोरवाल ने ,तथा नगर के मुख्य झंडा चौक पर वरिष्ठ नागरिक पुरूषोतम अग्रवाल ने झंडा फहराया।
क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पिपलाई में संस्था प्रधान द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया,इस अवसर पर ग्रामीणों को स्थानीय विद्यालय को आर्दश स्कूल बनाने का निर्णय लिया।
ईश्वर सिंह संस्था प्रधान , नरेंद्र सिंह मेफावत जिला अध्यक्ष राशन डीलर संघ व एसएमसी अध्यक्ष दशरथ सिंह के द्वारा ग्राम वासियों को प्रोत्साहित करने पर ग्राम पिपलाई के निवासियों ने स्कूल विकास हेतु 169755 रुपए एकत्रित करके स्कूल में गार्डन लाइटिंग व स्कूल का सौंदर्यकरण का संपूर्ण ग्राम वासियों ने प्रण लिया ग्रामीणों ने बताया कि 26 जनवरी तक इस स्कूल को गंगधार ब्लॉक में आदर्श स्कूल बनाया जाएगा ।