
चेतना महिला स्वयं सहायता समूह ताल द्वारा शासकीय शालाओं के बच्चों को विशेष भोजन दिया गया

ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व के अवसर पर चेतना महिला स्वयं सहायता समूह ताल द्वारा नगरीय क्षेत्र के माध्यमिक स्तर तक के शासकीय शालाओं में अध्यापन करने वाले बालक , बालिकाओं को मध्याह्न भोजन के अंतर्गत विशेष भोजन में हलवा, पूड़ी,दाल, सब्जी का भोजन कराया गया।
इस अवसर पर चेतना महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती जमना देवी बैरागी अपने मध्याह्न भोजन समूह के कर्मचारियों सहित विद्यालय स्टाफ के संजय जैन, श्रीमती प्रतिभा सोनी, श्रीमती कोसल खानम, श्रीमती इंदिरा चतुर्वेदी, श्रीमती अनुराधा सागरे, नसरीन,सीमा बारिया, कैलाश चंद्र वर्मा, सीताराम सूर्यवंशी, अब्दुल राशिद खान,आदि अन्य शालाओं के शिक्षक उपस्थित रहकर भोजन का रसास्वादन किया। उक्त जानकारी भोजन वितरण व्यवस्थापक संजय दास बैरागी द्वारा दी गई।