शामगढ़मंदसौर जिला

नप अध्यक्ष श्रीमती यादव के जन्म दिवस पर शिविर में 136 यूनिट रक्तदान तथा नेत्र परीक्षण शिविर में 200 से अधिक मरीजों की जांच

 

वेडी का मार बालाजी डिंपल चौराहा एवं शास्त्री कॉलोनी मिडिल स्कूल रोड का भूमि पूजन

शामगढ़-विकास की पर्याय नगर में विकास की गंगा बहने वाली नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता जी यादव का जन्म दिवस आज नगर वासियों कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया सर्वप्रथम निवास स्थान से तिरंगा यात्रा निकाली गई उसके पश्चात भारत विकास परिषद शामगढ़ द्वारा आयोजित रक्तदान एवं नेत्र परीक्षण शिविर में 136 रक्त वीरों ने रक्तदान करके पीड़ित मानवता की सेवा में अपनी आहुति दी वहीं नेत्र परीक्षण शिविर में 200 से अधिक मरीजों की जांच करके 85 मरीजों को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया एवं 45 मोतियाबिंद के मरीजों का चयन करके उन्हें ऑपरेशन हेतु घुमावि नेत्रालय नीमच ले जाया गया जहां पर ऑपरेशन दवाइयां चश्मा निशुल्क प्रदान किए जाएंगे

प्रांत रक्तदान प्रभारी राकेश धनोतिया एवं शिविर संयोजक अंकित यादव ने बताया कि रक्तदान का कार्य रुधिरा ब्लड बैंक झालावाड़ द्वारा संपन्न किया गया इस कार्य में भारत विकास परिषद के अलावा रक्तदाता समूह नगर परिषद सांवरा ग्रुप एचडीएफसी बैंक पुलिस थाना स्टाफ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सृजन समाज सेवा समिति पोरवाल समाज भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अनेक संस्थाओं के सदस्यों द्वारा बढ़-चढ़कर रक्तदान किया गया

कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया परम पूज्य संत डॉ कृष्णानंदजी महाराज अजमेर एवं परम पूज्य राम सनेही संत दिव्येश रामजी महाराज के आशीर्वचन के साथ ही क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डग सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मदनलाल राठौर पिछला मोर्चा प्रदेश संयोजक धीरज पाटीदार नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार धीरज संघवी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ भारत विकास परिषद के प्रांत अध्यक्ष घनश्याम पोरवाल उपाध्यक्ष श्रीमती डाली बाई जोशी सभापति श्रीमती कृष्णा फरक्या सिद्धार्थ जोशी सिंटू धामुनियों सीताबाई जांगड़े यादव परिवार के वरिष्ठ ओमप्रकाश यादव पोरवाल समाज अध्यक्ष मनोज मुजावदिया प्रांत महासचिव विनोद काला मंडल महामंत्री अरुण कासट शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया मंचासीन रहे कार्यक्रम का संचालन मुकेश दानगढ़ ने किया एवं आभार यादव परिवार की ओर से मुकेश यादव ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}