शिवसेना UBT का जलसत्याग्रह 4 घंटे तक चला SDM श्री गर्ग के 15 के दिन के आश्वाशन के बाद मानी शिवसेना

प्रदेश की गोचर भूमि, मठ-मंदिर, मुक्ति धाम व शासकीय विद्यालयों की भूमि को भू-माफियाओं से मुक्त कराने एवं मां शिप्रा के शुद्धिकरण हेतु शिवसेना का उज्जैन से जन आंदोलन शंखनाद
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे राज्य प्रमुख सुनील जी शर्मा के नेतृत्व में शिप्रा मैया रामघाट उज्जैन पर जल सत्याग्रह करने के लिए शिवसेना राज्य प्रमुख सुनील जी शर्मा शिवसेना कार्यकारी राज्य प्रमुख नाहर सिंह गौड़ , युवासेना राज्य प्रमुख प्रभात पुरानिया, प्र देश संगठन प्रमुख पंडित चरित्र शर्मा उपराज्य प्रमुख रघुवर दास बैरागी प्रदेश सचिव अनिल जोशी महिला आघाड़ी सेना उपराज्य प्रमुख श्यामा देवी नायक उज्जैन संभाग प्रमुख सुरेंद्र सिंह चौहान युवा सेना संभाग प्रमुख विकास शर्मा शिवसेना जिला प्रमुख प्रवीण शर्मा युवा शिवसेना जिला प्रमुख अर्जुन शर्मा युवासेना ग्रामीण जिला प्रमुख लखन सिंह चौहान जिला मीडिया प्रभारी अभिषेक चौहान युवा सेवा नगर प्रमुख विशाल सोनी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रदेश पदाधिकारी संभाग पदाधिकारी जिला पदाधिकारी तहसील पदाधिकारी नगर पदाधिकारी ने जल सत्याग्रह में भाग लिया प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मोहन यादव के आदेश किया था कि प्रदेश की सभी गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए उसके बाद भी जिला कलेक्टरो ने गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया मठ मंदिरों की जमीन पर अवैध अतिक्रमण मुक्तिधामों की जमीन पर अवैध अतिक्रमण शासकीय विद्यालय की भूमि पर अवैध अतिक्रमण शिप्रा मैया के घाटों पर गंदगी का साम्राज्य की सफाई व्यवस्थाओं को लेकर शिप्रा मैया के जल को प्रवाहमान की मांग व भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रोटोकाल में भेद को खत्म करने को लेकर प्रातः 11 बजे से जलसत्याग्रह शुरु हुआ उसके बाद पत्रकारों से रूबरू होने का सिलशिला जारी था 3 , 4 घंटे के बाद अनुविभागीय अधिकारी श्री लक्ष्मीनारायण जी गर्ग एवं सीएसपी श्री देशमुख जी मय बल के साथ पहुंचकर शिवसेना पदाधिकारियों से काफी देर बहस हुई और 15 दिनों में भीतर उज्जैन की क्षिप्रा मैया के घाटों पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर की प्रोटोकॉल व्यवस्था हो रहे भेदभाव को भी जिला कलेक्टर को अवगत कराकर उसका भी निराकरण करने का आश्वासन दिया प्रदेश के अंदर गोचर मठ मंदिरों की भूमि शासकीय विद्यालयो की भूमि मुक्तिधामों की भूमि पर जहां कहीं पर भी अवैध अतिक्रमण हो उसकी सूचना आप अपने-अपने जिला कलेक्टर को मय प्रमाण को दे उसका भी कब्जा 15 दिन के अंदर हटाया जाएगा ऐसा आश्वासन एसडीम महोदय द्वारा दिया गया उसके बाद शिव सेना राज्य प्रमुख सुनील शर्मा माने और ज्ञापन देने को तैयार हुए ज्ञापन का वाचन शिवसेना कार्यकारी राज्य प्रमुख नाहर सिंह गौड़ ने किया।