श्री भूतनाथेश्वर एवं श्री बाबा चन्द्र मोलेश्वर की शाही सवारी ने सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ श्री झाड़ खण्डेश्वर महादेव मंदिर पहुंची

श्री भूतनाथेश्वर एवं श्री बाबा चन्द्र मोलेश्वर की शाही सवारी ने सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ श्री झाड़ खण्डेश्वर महादेव मंदिर पहुंची

ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
श्री भूतनाथेश्वर महादेव एवं बाबा श्री चन्द्र मोलेश्वर ने अपने गणों के एवं मनमोहक झांकियों के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में ताल नगर के विभिन्न हिस्सों से निकल कर नगर भ्रमण करते हुए रहवासियों को दर्शन देकर उनके हाल जानें।इस अवसर पर नगर में नागरिकों ने जगह जगह मंच बनाकर श्री भूतनाथेश्वर महादेव एवं बाबा श्री चन्द्र मोलेश्वर के दर्शन कर पूजा करके उनका आशीर्वाद प्राप्त कर अपने को धन्य किया।
शाही सवारी मुख्य रूप से अंबा माता परिसर से अपने निर्धारित समय पर सैकड़ों श्रद्धालुओं एवं महादेव के लाव-लश्कर तथा ताशा नर्तकियों के साथ निकल कर नगर भ्रमण हेतु प्रवेश कर पुरानी नगर पंचायत, नारायण मार्गं, राणा प्रताप मार्ग, मुखर्जी मार्ग, गांधी चौक, महेंद्र प्रताप मार्ग, चारभुजा चौक, छत्रसाल पुरा, गौशाला मार्ग, नीम चौक, आलोट नाका के रहवासियों को दर्शन देकर उनके हाल जानते हुए एवं जगह जगह पूजा अर्चना कराते हुए नागदा बायपास से होते हुए श्री झाड़ खण्डेश्वर महादेव के अंतिम पड़ाव पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में पहुंची जहां श्रृद्धालुओं ने श्री भूतनाथेश्वर महादेव,बाबा श्री चन्द्र मोलेश्वर एवं श्री झाड़ खण्डेश्वर महादेव की महाआरती कर प्रसाद वितरण कर समापन किया।
शाही सवारी में व्यवस्था बनाए रखने में सरस्वती शिशु मंदिर के एन सी सी केडेट्स ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया जो प्रशंसनीय रहा एवं नर्तकियों का नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहा।प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था भी माकुल रही।
शाही सवारी का नेतृत्व पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश परमार, नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभम् राठौड़,पार्षद प्रतिनिधि गोवर्धन पोरवाल, विनोद धानगढ, लालसिंह आदि कई प्रतिनिधि कर रहे थे।इस अवसर पर पूर्व क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र गेहलोत भी उपस्थित थे।
शाही सवारी का दर्शन लाभ लेने हेतु नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों से भी बच्चे, बूढ़े व नौजवान व महिला श्रद्धालुओं की भी भारी भीड़ उमड़ी एवं दर्शन लाभ लेकर कृतार्थ हुए।
शाही सवारी के समापन पर संयोजक पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश परमार एवं नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार ने सभी उपस्थित श्रद्धालु भक्त गणों व प्रशासन को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।