नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 09 अगस्त 2025 शनिवार

////////////////////////////////

प्रशासन के सहयोग से प्रसूता को मिला पुनर्जीवन

नीमच 8 अगस्‍त 2025, मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत ने बताया, कि राजस्थान राज्य के कुआंखेडा जिला चित्तौडगढ़ की संतोष पति प्रकाश भील जो, कि बोलने और सुनने में असमर्थ है, जिसका संभावित प्रसव 28 अगस्त 2025 को होना था। उक्त महिला 27 जुलाई 2025 को प्रसव पीडा के साथ सिविल अस्पताल रामपुरा पहुंची, जहा पर महिला की स्थिति असचेत थी। सिविल अस्पताल रामपुरा में महिला का डॉ. ने परीक्षण किया। महिला को प्री-टर्म एवं झटके आ रहे थे, रक्तचाप नापने पर 200/110 आ रहा था। महिला को एक्लेम्पसिया के साथ ही प्रसव पूर्व रक्तस्त्राव होने के कारण डॉ. प्रमोद पाटीदार, डॉ अभिषेक चौहान व पेरामेडिकल स्टाफ ने महिला का सम्पूर्ण प्राथमिक उपचार करते हुए जिला चिकित्सालय नीमच रेफर किया तथा जिला सुमन हेल्प डेस्क सुपरवाईजर श्री अरविन्द शर्मा को सूचना दी।

महिला को 108 के माध्यम से रैफर किया गया। जिसका प्रसव ई. एम.टी 108 द्वारा रामपुरा और मनासा के बीच रास्ते में ही एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव करवाया गया, जिसमे प्री-टर्म फिमेल वाइल्ड आई यू डी हुआ। महिला की स्थिति लगातार बिगडती जा रही थी, 108 के माध्यम से उक्त महिला को तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहाँ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नितीन जैन द्वारा महिला का ईलाज प्रारंभ किया गया, किन्तु मेटरनल आई सी.यू. नहीं होने से महिला की जान का खतरा था। इसको समझते हुए डॉ. जैन ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.के.खद्योत से चर्चा कर, ज्ञानोदय मल्टीस्पेशिलीटी हास्पिटल में इस महिला हेतु मेटरनिटी आई.सी.यू उपयोग करने की स्वीकृति प्राप्त कर महिला को तत्काल ज्ञानोदय हास्पिटल शिफ्ट किया। जहाँ ज्ञानोदय हास्पिटल के चिकित्सकों ने महिला का उपचार किया तथा महिला की जान बचाई। उक्त महिला के परिजनों को सभी प्रकार की समझाईश एवं दवाई देकर समय-समय पर नजदीकी अस्पताल में दिखाने को कहा। महिला को स्वस्थ्य होने पर 4 अगस्त 2025 को डिस्वार्ज किया गया। इस प्रकार प्रशासन के सहयोग से स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा निजी क्षेत्र की सुविधाओं का उपयोग कर मातृ मृत्यु होने से बचाया गया हैं।

==========================

कलेक्‍टर द्वारा अवैध खनिज भण्‍डारण पर दो लाख से अधिक की शास्ति आरोपित

नीमच 8 अगस्‍त 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा म.प्र.खनिज(अवैध खनन, परिवहन तथा भण्‍डारण निवाहरण) नियम 2022 के तहत अवैध खनिज भण्‍डारण के एक प्रकरण में कुल 2 लाख 1600 रूपये की शास्ति अधि आरोपित करने का आदेश जारी किया है। इस संबंध में 7 अगस्‍त 2025 को पारित आदेशानुसार मनासा तहसील के गांव कुण्‍डखेड़ा निवासी भीमसिह पिता भावसिह बंजारा, पर खनिज की रायल्‍टी का 15 गुना अर्थशास्ति एक लाख 800 रूपये एवं अधि आरोपित अर्थ शास्ति के समतुल्‍य पर्यावरण क्षतिपूर्ति रूपये एक लाख 800 रूपये कुल दो लाख एक हजार 600 रूपये की शास्ति अधिआरोपित की गई है। कलेक्‍टर द्वारा अधिआरोपित शास्ति की राशि चालान से शासकीय कोष में जमा करवाने के निर्देश दिए हैं।

इस संबंध में प्राप्‍त जानकारी अनुसार खनिज अधिकारी द्वारा प्रस्‍तुत प्रतिवेदन 4 अगस्‍त 2025 से प्रतिवेदित किया गया, कि शासन द्वारा प्रदत्‍त माईनिंग सर्विलेन्‍स सिस्‍टम के माध्‍यम से प्राप्‍त ट्रिगर क्र.10572 के संबंध में 23 जुलाई 2023 को ग्राम बासनिया में जांच की गई। जांच के दौरान ग्राम बासनिया में भूमि सर्वे नं.180 पर गिट्टी का अवैध भण्‍डारण किया होना पाया गया। उक्‍त भण्‍डारण भीमसिह पिता भावसिह बंजारा निवासी कुण्‍डखेड़ा तहसील मनासा जिला नीमच द्वारा अवैध रूप से किया गया। जांच के दौरान मौके पर 56 घनमीटर गिट्टी का भण्‍डारण किया जाना पाया गया। अवैध भण्‍डारणकर्ता के विरूद्ध म.प्र.खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्‍डारण का निवारण नियम 2022 के अंतर्गत अवैध उत्‍खन्‍न भण्‍डारण का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जिस पर कलेक्‍टर द्वारा उक्‍त कार्यवाही की गई।

===============

रक्षाबंधन भाई–बहन के प्रेम, विश्वास और संरक्षण का अद्भुत बंधन:सुश्री भूरिया,

लाड़ली बहनों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

नीमच, 8 अगस्त 2025, महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने रक्षाबंधन पर्व पर सभी लाड़ली बहनों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाई–बहन के पवित्र प्रेम, विश्वास और संरक्षण का अद्भुत प्रतीक है, जो रिश्तों में अटूट विश्वास और स्नेह का संचार करता है।

मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा, कि रक्षाबंधन का यह अवसर महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के संकल्प को पुनः दृढ़ करने का समय है। हमें महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाने और बच्चों के स्वस्थ व सशक्त भविष्य के निर्माण के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए।

मंत्री सुश्री भूरिया ने प्रदेशवासियों का आहवान किया कि इस दिन हम सभी अपनी बहनों, माताओं और बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और खुशहाली के लिए हर संभव प्रयास करने का प्रण लें। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन न केवल भाई–बहन के रिश्ते को मजबूत बनाता है, बल्कि हमें एक सुरक्षित, सशक्त और संस्कारित समाज के निर्माण के लिए एकजुट होने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि प्रेम और सौहार्द के इस पर्व पर हम सभी मिलकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण और विकसित मध्यप्रदेश के लक्ष्य को साकार करने में अपना योगदान दें।

====================

प्रदेश में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन संबंधी निर्देश जारी

मुख्‍यमंत्री जी संदेश वाचन का सीधा प्रसारण होगा

नीमच 8 अगस्‍त 2025, प्रदेश में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इस वर्ष कार्यक्रम की रूपरेखा निम्नानुसार रहेगी। राज्य स्तर, जिला, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित किए जावेंगे।

राज्य स्तर पर भोपाल में मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रातः 9:00 बजे के पूर्व शौर्य स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। तत्पश्चात प्रातः 9:00 बजे मुख्यमंत्री जी लाल परेड ग्राउण्ड में ध्वजारोहण करेंगे एवं प्रदेश की जनता की संबोधित करेंगे। शौर्य स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लाल परेड ग्राउण्ड, भोपाल में किया जाएगा।

पुलिस, एस.ए.एफ. सी.आई.एस.एफ., जेल गार्ड, होम गार्ड, एन.सी.सी. एवं स्काउट गाइडस की संयुक्त परेड आयोजित की जाएगी। संयुक्त परेड द्वारा मुख्यमंत्री जी को “गार्ड आफ ऑनर दिया जाएगा।

जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 9:00 बजे से किया जाएगा। मुख्‍य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान का गायन किया जाएगा एवं परेड की सलामी ली जाएगी। मुख्यमंत्री जी द्वारा संदेश वाचन प्रातः 9:25 से 9:55 बजे तक किया जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण राज्यस्तरीय मुख्य समारोह, भोपाल से जिला स्तर पर किया जाएगा। तत्पश्चात मुख्‍य अतिथि द्वारा 05 मिनिट का संक्षिप्त लिखित बधाई संदेश का वाचन किया जाएगा।

जनपद पंचायत मुख्यालयों पर जनपद अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा तथा समारोह में सामूहिक राष्ट्रगान गाया जाएगा। ऐसी नगर पालिका, नगर परिषद जिनका मुख्यालय ब्लाक मुख्यालय पर नहीं है, उनमें अध्यक्ष, नगरपालिका, नगरपरिषद द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा और समारोह में राष्ट्रगान गाया जाएगा। पंचायत मुख्यालय में सरपंच द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा और समारोह में राष्ट्रगान गाया जाएगा।

जिले से संबंधित सभी माननीय संसद सदस्य, विधायकगण, महापौर, पार्षद एवं अन्य गणमान्य नागरिकों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया जाएगा। सभी शासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं में पूर्व वर्ष अनुसार प्रातः 8:00 बजे या उसके पूर्व ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के कार्यक्रम आयोजित किये जाऐगें। तत्पश्चात् सांस्कृतिक, साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगे। सभी शिक्षण संस्थाओं में मौसम का ध्यान रखते हुए प्रातःकाल प्रभातफेरी का आयोजन किया जाएगा।

कॉलेज, स्कूलों में खेल कूद, अन्य प्रकार के कौशलों का प्रदर्शन अन्तर्विद्यालय, अन्तर महाविद्यालय स्तर पर वाद, विवाद प्रतियोगिताएं, 15 अगस्त के महत्व पर चुने हुए छात्र-छात्राओं द्वारा वार्ता, राष्ट्रीय एकता, लघु बचत, जनसंख्या स्थिरीकरण, स्वच्छता अभियान एवं पुरस्कारों, प्रमाण पत्रों, मेडल आदि का वितरण इत्यादि कार्यक्रम में किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर प्रदेश में स्थित मुख्य सार्वजनिक भवनों एव राष्ट्रीय महत्व की इमारतों में 14 एवं 15 अगस्त 2025 की रात में प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों एवं प्रदेश के लोकतंत्र सेनानियों को सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया जाएगा एवं वृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को जिला कलेक्टर अथवा उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि घर जाकर शाल, श्रीफल से सम्मानित करेगें।

=====================

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की पहल को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

मध्यप्रदेश को संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर के लिए मिला ‘राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस स्वर्ण पुरस्कार’

दस्तावेजों का पेपरलेस ई-पंजीयन करने वाला देश का पहला राज्य बना मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों एवं वाणिज्यिक कर विभाग को दी बधाई

नीमच : 8 अगस्त, 2025 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर 10 अक्टूबर 2024 को राज्य स्तर पर शुरू किए गए संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर ने मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। इस अभिनव पहल को वर्ष 2025 का ‘राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार’ में ‘स्वर्ण’ श्रेणी का सम्मान प्राप्त हुआ है। भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा यह पुरस्कार “Government Process Re-engineering by use of technology for Digital Transformation” श्रेणी में प्रदान किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस उपलब्धि पर प्रदेशवासियों, वाणिज्यिक कर विभाग, महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक तथा परियोजना से जुड़े सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि “संपदा 2.0 ने मध्यप्रदेश को डिजिटल भूमि प्रबंधन के क्षेत्र में देश में अग्रणी बनाया है। यह पहल न केवल पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाएगी, बल्कि लोगों को बिना कार्यालय आए, सुरक्षित और सरल तरीके से पंजीयन सुविधा उपलब्ध कराएगी। यह हमारे डिजिटल और सुशासन के संकल्प का महत्वपूर्ण कदम है।”

भूमि प्रबंधन में विभाग की एक ऐतिहासिक पहल : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा

उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने इस उपलब्धि को भूमि प्रबंधन में विभाग की एक ऐतिहासिक पहल बताया और प्रदेशवासियों को बधाई दी। प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर विभाग एवं महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक ने भी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने दस्तावेजों का पूर्णत: पेपरलेस ई-पंजीयन प्रारंभ किया है। भारतीय स्टाम्प अधिनियम के अंतर्गत लगभग 140 प्रकार के दस्तावेजों में से 75 दस्तावेजों का वीडियो के-वाई-सी के माध्यम से फेसलेस पंजीयन संभव हुआ है, जिसमें उप-पंजीयक कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं रहती। यह प्रक्रिया इम्परसनेशन एवं भूमि संबंधी विवादों को कम करने में भी सहायक सिद्ध होगी।

संपदा 2.0 में जीआईएस तकनीक सहित अत्याधुनिक डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध हैं। अब कोई भी व्यक्ति कहीं से भी, कभी भी, www.sampada.mpigr.gov.in पोर्टल के माध्यम से ई-स्टांप प्राप्त कर सकता है। इसके मोबाइल ऐप से राज्य की किसी भी क्षेत्र की गाइडलाइन दरें तत्काल देखी जा सकती हैं।

पूर्ववर्ती संपदा 1.0 की तुलना में संपदा 2.0 में पक्षकारों और संपत्ति की पहचान आधार ई-ओथ एवं ई-केवाईसी के माध्यम से की जाती है, संपत्ति का विवरण संबंधित विभाग से सीधे एकीकृत कर लिया जाता है और दस्तावेज का प्रारूपण स्वचलित रूप से विधिक आवश्यकताओं सहित तैयार होता है। दस्तावेजों पर ई-साइन अथवा डिजिटल साइन से हस्ताक्षर किए जाते हैं और पंजीयन पूर्ण होते ही ईमेल और व्हाट्सऐप पर उपलब्ध हो जाते हैं।

यह सम्मान 28वें नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन ई-गवर्नेंस में प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार की घोषणा केन्द्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतीकरण, ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे एवं पुष्टिकरण की तीन-स्तरीय प्रक्रिया के बाद की गई है।

===================

ग्राम डूंगलावदा में हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित

विधायक श्री परिहार ने दिलाई ग्रामीणों को स्‍वच्‍छता की शपथ

नीमच 8 अगस्‍त 2025, नीमच जिले में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “हर घर तिरंगा , हर घर स्वच्छता , स्वतंत्रता का उत्सव , स्वच्छता के सग ” विषय पर 8 अगस्त से 15 अगस्त तक ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसके तहत नीमच जनपद के ग्राम डुंगलावदा में शुक्रवार को विधायक नीमच श्री दिलीपसिंह परिहार की उपस्थिति में जनपद स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अभियान अंतर्गत 8 से 14 अगस्‍त तक ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। कार्यक्रम में विधायक श्री परिहार ने ग्रामीणों को स्वच्छ सुजल गांव की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर विधायक श्री परिहार और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्राम में रैली निकालकर तिरंगा यात्रा आयोजित की गई। इस मौके पर जनपद पंचायत सीईओ श्री आरिफ खान, ब्लॉक समन्वयक श्री प्रवीण नाथ स्‍थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

==========

विधायक श्री मारू ने ग्राम अल्‍हेड़ में किया हर घर तिरंगा, स्‍वच्‍छता अभियान का शुभारंभ

नीमच 8 अगस्‍त 2025, विधायक मनासा श्री अनिरूध्द (माधव) मारू ने मनासा क्षेत्र के ग्राम अल्हेड में शुक्रवार को ’’हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता उत्सव, स्वच्छता के संग’’ शुभारम्भ किया गया। इसके तहत 15 अगस्त, 2025 तक प्रतिदिन ग्रामों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। 8 अगस्त को अभियान का शुभारंभ, 9 अगस्त से 11 अगस्त तक सामुदायिक स्वच्छता अभियान, 12 अगस्त को स्वच्छता दिवस, 13 अगस्त को संवाद एवं जागरूकता दिवस एवं 14 अगस्त से 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की तैयारी एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन इस अभियान के तहत किया जावेगा।

हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद पंचायत मनासा की 102 ग्राम पंचायतो में स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। ग्रामों में बच्चों द्वारा रैली निकाली। जिसमें ग्राम अल्हेड में विधायक श्री मारू, ग्राम पंचायत सरपंच श्री आनन्द श्रीवास्तव एवं अन्य ग्रामों मे जनप्रतिनिधि द्वारा सहभागि‍ता की। विधायक श्री परिहार ने पोस्टर बैनर रिलीज किया और स्वच्छ सुजल गॉव की शपथ भी ग्रामीणों को दिलाई।

कार्यक्रम में अधिकारी एवं कर्मचारी, स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक समन्वयक श्री एम.एल.भंवर एवं पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री गोपाल कृष्ण परिहार, स्व-सहायता समूह के सदस्य, ग्राम पंचायत सचिव, सहायक सचिव, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता, शिक्षक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। यह कार्यक्रम अनुविभागीय अधिकारी सुश्री किरण आंजना के निर्देशन में आयोजित किए गए।

=================

संकट की घड़ी में सरकार आपदा पीडितों के साथ खड़ी है-मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव

मुख्‍यमंत्री ने 28400 आपदा प्रभावितों को वितरित की 30 करोड़ से अधिक की राहत राशि

मुख्‍यमंत्री ने किया आपदा प्रभावितों से वर्चुअली संवाद

नीमच 8 अगस्‍त 2025, प्रदेश में आपदा एवं संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार, सभी आपदा पीडितों के साथ खड़ी है। आपदा प्रभावितों को हर संभव सहायता करना हमारी सर्वोच्‍च प्राथमिकता हैं। आपदा प्रभावितों को हर संभव सहायता करना हमारी सर्वोच्‍च प्राथमिकता है। यह बात मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री निवास से वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्‍यम से प्रदेश के विभिन्‍न जिलो के आपदा पीडितों, प्रभावितों से संवाद करते हुए कही। इस मौके पर मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने प्रदेश के 28 हजार 400 अतिवृष्‍टी, बाढ़ पीडितों (फसल क्षति की राशि छोड़कर) को 30 करोड़ रूपये से अधिक की राहत राशि सिंगल क्लिक के माध्‍यम से प्रभावितों के खाते में अंतरित की। इस मौके पर राजस्‍व मंत्री श्री करणसिह वर्मा, प्रमुख सचिव राजस्‍व श्री विवेक पोरवाल व अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इस मौके पर मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने विभिन्‍न जिलो में वीडियों कांफ्रेंसिंग कक्ष में उपस्थित प्रभावितजनों से चर्चा करते हुए कहा, कि सरकार द्वारा पूर्व में 28 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रभावितों को प्रदान की है और आज 30 करोड़ की राशि इस तरह कुल 58 करोड़ की आर्थिक सहायता अतिवृष्टि बाढ़ आपदा पीडितों को प्रदान की गई है। उन्‍होने कहा, कि अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का प्रशासन द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है। फसल क्षति पर आर्थिक सहायता का भुगतान भी शीघ्र ही किया जावेगा।

इस मौके पर नीमच के एनआईसी कक्ष में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह एवं एसडीएम श्री संजीव साहू सहित जिले के आपदा पीडित हितग्राही भी उपस्थित थे।

================

पॉक्सो अधिनियम बच्चों के सम्मान और सुरक्षा की गारंटी है – मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया

नीमच 8 अगस्‍त 2025, महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा है कि लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 “पॉक्सो एक्ट” बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा और उनके उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है। इस कानून की जानकारी जन-जन तक पहुँचना अत्यंत आवश्यक है, जिससे बच्चे शोषण का शिकार न हों।

मंत्री सुश्री भूरिया गुरूवार को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेशन सेंटर में मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा आयोजित क्षेत्रीय कार्यशाला को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि बाल आयोग के अध्यक्ष श्री द्रविन्द्र मोरे के नेतृत्व में बाल संरक्षण के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य हो रहे हैं। 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के विरुद्ध किसी भी प्रकार का यौन अपराध गंभीर और संज्ञेय है, इसके लिए पॉक्सो एक्ट में कठोर सजा का प्रावधान है। मध्यप्रदेश सरकार ने ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई कर दोषियों को मृत्युदंड तक दिलवाया है, जो राज्य की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आमजन को इस कानून के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है। जब तक समाज सजग नहीं होगा, तब तक बच्चों की सुरक्षा अधूरी रहेगी। हमें परिवार, मोहल्ला, विद्यालय सभी स्तरों पर निगरानी रखनी होगी।

बच्चों की देखरेख और पुनर्वास की ठोस व्यवस्था

मंत्री सुश्री भूरिया ने बताया कि सरकार ने 137 बाल देखरेख संस्थाओं के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों को आश्रय और पुनर्वास की सुविधा दी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम के अंतर्गत मध्यप्रदेश के 435 अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता, छात्रवृत्ति और भविष्य निधि का लाभ दिया गया है। वर्तमान में मिशन वात्सल्य के अंतर्गत 13 हजार 146 बच्चों को प्रायोजन और फोस्टर केयर के अंतर्गत सहायता दी जा रही है। सुश्री भूरिया ने यह भी उल्लेख किया कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने वर्ष 2021 में “मध्यप्रदेश बाल संरक्षण नीति 2020” को अधिसूचित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में हर 15 दिन में एक बार पॉक्सो अधिनियम पर जागरूकता सत्र अनिवार्य किया जाए, जिससे बच्चों को अपने अधिकारों और सुरक्षा के उपायों की जानकारी मिल सके।

उन्होंने CWC सदस्यों से आग्रह किया कि वे बच्चों से मानवीय और संवेदनशीलता से मिलें, जिससे बच्चे विश्वास के साथ अपनी बात रख सकें और सही कदम समय पर उठाए जा सकें। उन्होंने बाल आयोग के अध्यक्ष श्री मोरे और उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि आयोग के सदस्य लगातार दौरे कर रहे हैं और शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है।

मंत्री सुश्री भूरिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे बच्चों के हित का विशेष ध्यान रखते हैं, यह उनकी संवेदनशीलता और प्रदेश के भविष्य के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

बच्चों का संरक्षण देश की सामूहिक जिम्मेदारी – श्रीमती धर्मिष्ठाबेन

गुजरात बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती धर्मिष्ठाबेन वी. गज्जर ने भी कार्यशाला को संबोधित किया। उन्होंने बच्चों के संरक्षण को देश की सामूहिक ज़िम्मेदारी बताया। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में बाल अधिकार आयोग अपनी-अपनी संरचनाओं और कार्यपद्धतियों के माध्यम से बच्चों के हितों की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। संकट की घड़ी में अनेक विभाग—चाहे वह बाल कल्याण समिति हो, पुलिस इकाई हो या महिला एवं बाल विकास विभाग हो, सभी आपसी समन्वय से बच्चों के लिए एक मजबूत सुरक्षा कवच का निर्माण करते हैं। उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि बच्चों से जुड़ी सभी संस्थाओं और तंत्रों को एक-दूसरे के कार्यों में समन्वय स्थापित करना चाहिए और इस भावना से जुड़ते हुए संवेदनशीलता के साथ काम करना चाहिए, जिससे हर बच्चे को सुरक्षित, संरक्षित और सम्मानजनक वातावरण मिल सके।

मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री द्रविन्द्र मोरे ने कहा कि पॉक्सो अधिनियम से संबंधित मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जानी चाहिए। प्रत्येक प्रकरण का समयबद्ध एवं न्यायोचित निराकरण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिये यह अनिवार्य है कि शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और पुनर्वास के क्षेत्रों में अपने वाली चुनौतियों का सजग रहकर समाधान किया जाये। श्री मोरे ने कहा कि समाज के वंचित एवं संवेदनशील वर्गों से आने वाले वलनरेवल बच्चों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस दिशा में प्रवासी श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा एक गंभीर विषय है। उन्होंने बताया कि प्रवासी परिवारों के बच्चों की शैक्षिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा हिन्दी माध्यम की प्रारंभिक कक्षाओं की पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं, जो अत्यंत प्रशंसनीय है।

कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, जनजातीय कार्य, विशेष किशोर पुलिस इकाई, सीडब्ल्यूसी (CWC) और जेजेबी (JJB) के सदस्यों को पॉक्सो एक्ट के कानूनी और व्यावहारिक प्रावधानों का प्रशिक्षण भी दिया गया।

====================

नीमच जिले के विद्यालयों में हर घर तिरंगा अभियान आयोजित

नीमच 8 अगस्‍त 2025, नीमच जिले के विद्यालयो मे “हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग” अभियान अंतर्गत जिले के विद्यालयो मे प्रथम चरण में 2 से 8 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। देश भक्ति के वातावरण के प्रति जागरण तथा तिरंगा प्रदर्शनी तिरंगा रंगोली, तिरंगा राखी निर्माण, तिरंगा प्रदर्शनी का प्रदर्शन, तिरंगा रंगोली, तिरंगा राखी का निर्माण तिरंगा पर प्रश्नोत्तरी, तिरंगा सजावट आदि गतिविधियां करवाई जाकर विद्यार्थियो को तिरंगा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एम.मांगरिया ने बताया, कि हर घर तिरंगा अभियान के द्वितीय एवं तृतीय चरण 9 से 15 अगस्त 2025 के मध्य आयोजित किया जावेगा। इसमे प्राचार्य एवं शिक्षको के द्वारा तिरंगे के संबध मे जागरूकता कार्यक्रम, तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता, सोशल मीडिया के माध्यम से हर घर तिरंगा कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार विद्यालय मे हर घर तिरंगा की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रदर्शनी का प्रदर्शन, राष्ट्रीय ध्वज एवं इसके इतिहास पर व्याख्यान, तिरंगा रैली का आयोजन, तिरंगा पेन्टींग प्रतियोगिता का आयोजन विद्यार्थियो द्वारा तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर हर घर तिरंगा वेबसाइट पर अपलोड करने आदि कार्यक्रम विद्यालयो मे आयोजित किए जावेंगे।

============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}