
शासकिय हाई स्कूल पलसोढी में एनीमिया की जांच की गई

किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
रतलाम जिले में 100 दिवसीय सिकल सेल एनीमिया अभियान का आयोजन किया जा रहा है। सी एम एच ओ डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि शनिवार को ग्राम पलसोढी के शासकीय हाई स्कूल में आरबीएसके चिकित्सक डॉक्टर किरण गोस्वामी , सी एच ओ अलीशा दान, ए एन एम संगीता यादव , एम पी डब्लू शशिकांत दवे, आशा सुपरवाइजर आशा कार्यकर्ता आदि द्वारा कैंप के दौरान बच्चों की सामान्य स्वास्थ्य जांच परीक्षण के साथ-साथ 179 बच्चों की सिकल सेल एनीमिया की जांच की गई।
शनिवार को खारवा कला में शासकीय अ.जा.बालक छात्रावास में सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग कैम्प आयोजित किया गया । जिसमें 19 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई शिविर में आरबीएस के चिकित्सक डॉक्टर संतोष वीरगत , सी एच ओ डॉ विजय पाटीदार, सी एच ओ भूपेंद्र सिंह आदि ने स्वास्थ्य परीक्षण किया।