शिक्षा अधिकारी श्री चौहान के सेवा निवृति पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया

शिक्षा अधिकारी श्री चौहान के सेवा निवृति पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया

कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य अतिथि श्री नारायणसिंह पंवार (राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मध्य प्रदेश शासन), श्री चंदरसिंहजी सिसोदिया विधायक गरोठ, श्री भेरुसिंह बापू विधायक सुसनेर, श्री मानसिंह ठिकरिया राष्ट्रीय अध्यक्ष सौ. राजपूत समाज, श्री बहादुर सिंहजी पूर्व विधायक महिदपुर, श्री राजेश दिक्षित भाजपा जिला अध्यक्ष मंदसौर, श्री चंदरसिंह जिला पंचायत अध्यक्ष राजगढ़, श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार जिला पंचायत अध्यक्ष मंदसौर, श्रीमती मनुप्रिया विनित यादव उपाध्यक्ष जिला पंचायत मंदसौर, श्री रणजीतसिंह जनपद अध्यक्ष गरोठ, श्री दिलीपसिंहजी पूर्व जनपद अध्यक्ष सीतामऊ, श्री राजपाल सिंहजी जनपद अध्यक्ष सुसनेर, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री श्याम सिंह चिकनिया, श्री रोडूलाल जनपद अध्यक्ष सीतामऊ, DEO मंदसौर सुश्री टेरेसा मिंज, श्री लोकेंद्र डाबी एडीपीसी मंदसौर, श्रीमती किरण गेहलोद तहसीलदार गरोठ उपस्थित रहे ।
सभी मुख्य अतिथि समाजजन, मित्रगण, शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं विकासखण्ड गरोठ के सभी शिक्षकों द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित करी गई । एवं सम्मान समारोह में हजारों की संख्या में समाजजन शिक्षक एवं सभी शुभचिंतक शामिल हुए । जो कि गरोठ विकासखण्ड का पहला ऐतिहासिक सम्मान समारोह रहा ।