विकासतालरतलाम

कैबिनेट मंत्री श्री विजयवर्गीय ने 7.92 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमि पूजन 

कैबिनेट मंत्री श्री विजयवर्गीय ने 7.92 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमि पूजन 

ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा

भारत आज आर्थिक रूप से बहुत मजबूत स्थिति में है ।इसलिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाया गये टेरिफ से भारत की अर्थव्यवस्था प्रभावित नहीं होगी। तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा वर्ष 1998 में जब पोखरण में परमाणु परीक्षण किया गया था तब भी अमेरिका सहित अन्य विकसित देशों ने भारत पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए थे। लेकिन उनके प्रतिबंधों से भारत की मूंछ का एक बाल भी टेढ़ा नहीं हुआ था।

ये विचार मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नगर परिषद ताल द्वारा आयोजित लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में व्यक्त किये ।कृषि उपजमंडी में आयोजित कार्यक्रम में श्री विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में पश्चिम बंगाल उड़ीसा जैसे प्रदेशों से भुखमरी के कारण लोगों के मरने की खबरें आती थीं ।लेकिन 2014 से जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का नेतृत्व संभाला है तब से अभी तक भुखमरी की खबरें आना बंद हो गई है ।श्री विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर लगातार सातवीं बार में पूरे देश में स्वच्छता में नंबर वन रहा है। इसका श्रेय वहां की जनता को जाता है ।जनता अगर ठान ले तो कोई भी नगर या गांव स्वच्छ बन सकता है ।उन्होंने कहा कि किसानों को सम्मान निधि और समर्थन मूल्य देकर उनकी आर्थिक स्थिति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजबूत किया है। प्रधानमंत्री मोदी महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी बहुत सार्थक प्रयास कर रहे हैं

इस अवसर पर उज्जैन आलोट सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, क्षेत्रीय विधायक प्रोफेसर डॉक्टर चिंतामणि मालवीय, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश परमार एवं मंडल अध्यक्ष शुभम राठौड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार ने स्वागत भाषण देते हुए मंत्री जी से ताल फंटे से चंबल नदी तक फोरलेन स्वीकृत करने एवं नगर परिषद का नया भवन स्वीकृत करने की मांग की।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष लाला बाई चंद्रवंशी सभापति गुड्डू खान गोवर्धन पोरवाल, अनिल परमार ,दिनेश माली, आजाद मेव , मनीष परमार, हारुन पठान एवं आलोट विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार शर्मा ने किया ।आभार मुख्य नगर पालिका अधिकारी गौरव शर्मा ने माना ।कार्यक्रम के प्रारंभ में नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार एवं सभी पार्षदों द्वारा सभी अतिथियों का 101 किलो फूलों से बने विशेष हार से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा भूमि पूजन एवं उद्घाटन किया गया। भूमि पूजन एवं उद्घाटन पंडित दिलीप कुमार शर्मा ने विशेष पूजा अर्चना के साथ संपन्न करवाया। सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम में अमृत 2.0 योजना में 3 करोड़ 13 लाख रूपयों से बनने वाली टंकी ,संपवेल एवं तीन करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से लिक्विड बेस्ट मैनेजमेंट कार्य का भूमि पूजन किया गया ।साथ ही विभिन्न योजनाओं में स्वीकृत एक करोड़ 23 लाख 59000 की लागत से बनी सीसी रोड एवं आरसीसी नालियों का लोकार्पण किया गया।

श्री विजयवर्गीय कार्यक्रम में 3:30 घंटे विलंब से पहुंचे उनके आने का निर्धारित समय दोपहर 3:30 बजे था लेकिन शाम को 7:00 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे ।इसके बावजूद उनको देखने एवं सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर लोकसभा सांसद श्री अनिल फिरोजिया राज्यसभा सांसद श्री वंशीलाल गुर्जर , भाजपा जिला अध्यक्ष श्री ओम मालवीय, क्षेत्रीय विधायक श्री चिंतामन मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लाला बाई , नगर परिषद अध्यक्ष श्री महेश परमार  सहित भाजपा के कार्यकर्ता और नगरवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}