महुवा से भड़केश्वर महादेव तक निकली विशाल कावड़ यात्रा

महुवा से भड़केश्वर महादेव तक निकली विशाल कावड़ यात्रा
राहुल वेद-
खेजड़िया-
महुवा से भड़केश्वर महादेव तक विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई
भड़केश्वर महादेव विशाल कावड़ यात्रा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रतिवर्षानुसार महुवा हर साल की तरह इस साल भी महुवा गांव से प्रारंभ होकर नगर भम्रण कर पैदल कावड़ यात्रा सोनाली नदी के तट पर विराजित भगवान भड़केश्वर महादेव मंदिर के लिए निकली भव्य कावड़ यात्रा जिसमे महुवा के धर्मप्रेमी लोगो द्वारा ढोल ढमाको व डीजे की धुन पर नाचते गाते सभी धर्मप्रेमी बीस किलोमीटर की दुरी तक पैदल चलकर महादेव की शरण में पहुंचे ,बालाजी मंदिर खेजड़िया मे महुवा के सरपंच रघुनदंन सिंह महुवा द्वारा भव्य स्वागत किया गया साथ मैं बाबूलाल वेद सभी साथियों द्वारा स्वागत किया गया व रास्ते मे हुआ जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत भक्तों द्वारा बोल बम के महादेव के नारो से गूंज उठा, महुवा के धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं ने तन मन धन से सहयोग प्रदान कर धर्म की बेला का लाभ लिया और कांवड़ यात्रा को सफल बनाया !