दिव्य रक्त समर्पण सेवा समिति द्वारा प्रथम रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया ,56 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

दिव्य रक्त समर्पण सेवा समिति द्वारा प्रथम रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया ,56 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
नगरी(राजकुमार जैन)।मंदसौर दिव्य रक्त समर्पण सेवा समिति द्वारा भीम रुंडी बालाजी मंदिर परिसर सरसोद पर प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया 56 यूनिट रक्तदान के साथ सम्पन्न हुआ ।
जिसके मुख्य अतिथि श्री चैनराम जैन घुमंतू कार्य प्रांत सह-संयोजक द्वारा बालाजी महाराज व भारत माता की पूजा अर्चना कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया।
रक्तदान शिविर में उपस्थित रक्तदान शिविर के संचालन करता गणपत राठौर, अशोक पाटीदार, दीपक राठौर,राजपाल सिंह चौहान ,गोवर्धन लाल कुमावत, देवेन्द्र सिंह, पुरुषोत्तम शर्मा, समरथ कुमावत, पीयूष पाटीदार समिति के सभी सदस्य और रक्तदान दाता उपस्थित रहे । जिसमें गांव सरसोद, गुराडिया, लसुड़िया, कचनारा, पलासिया, निंबोद के आस पास के सभी युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। मंदसौर दिव्य रक्त समर्पण समिति सेवा (म.प्र.) का प्रथम रक्तदान शिविर था , जो भीम रूण्डी बालाजी मंदिर परिसर सरसोद पर संपन्न हुआ । कुल मिलाकर संस्था का उद्देश्य हर व्यक्ति को रक्तदान के लिए जागरूक ताकि जरूरतमंदों को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान देकर किसी का जीवन बचाया जा सके । रक्तदान के लिए हर व्यक्ति को जागृत करना जिससे वह अपने परिवार की मुसीबत के समय मदद कर सके । संस्था स्वास्थ्य, शिक्षा, रक्तदान, पर्यावरण, जैसे अन्य सभी कार्य में सहभागिता करती हैं, एवं संस्था की सबसे खास बात यह है केवल मानव सेवा के लिए संस्था कार्य कर रही है, और संस्था निरंतर अपना यह कार्य जारी रखेगी ।
अंत में सभी रक्तदाताओं और जिला चिकित्सालय मंदसौर एवं मंदसौर दिव्य रक्त समर्पण सेवा समिति का, भीम रुंडी बालाजी मंदिर परिसर सरसोद समिति के द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।