विकासमंदसौरमध्यप्रदेश

कोयंबटूर-जयपुर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलेगी, त्यौहारों में यात्रियों को मिलेगी सुविधा

संसदीय क्षेत्र के नीमच, मंदसौर व जावरा पर होगा स्टापेज
मंदसौर  –  त्यौहारों पर यात्रियों के आवागमन को देखते संसदीय क्षेत्र में नई ट्रेन कोयंबटूर-जयपुर स्टेशल ट्रेल का संचालन किया जाएगा। जिसका स्टॉपेज संसदीय क्षेत्र के तीनों प्रमुख स्टेशन नीमच, मंदसौर व जावरा पर होगा।

सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा रेलवे मंे विकास कार्याे और नई नई ट्रेनों के संचालन व स्टापेज को लेकर निरंतर अधिकारियों से जुड़े रहते है। कुछ दिन पूर्व ही हैदराबाद-जोधपुर ट्रेन का संचालन शुरू हुआ जो क्षेत्र के तीनों स्टेशन नीमच, मंदसौर व जावरा पर स्टापेज होती है अब एक ओर ट्रेन कोयंबटूर-जयपुर स्पेशन ट्रेन की सौगात संसदीय क्षेत्र को मिली है। ट्रेन संख्या 06181 कोयंबटूर-जयपुर व ट्रेन संख्या 06082 जयपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक ट्रेन का स्टापेज संसदीय क्षेत्र के तीनों स्टेशनों पर होगा। सांसद सुधीर गुप्ता ने बताया कि रक्षाबंधन, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि सहित अन्य त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। जिसके तहत संसदीय क्षेत्र के यात्रियों को भी सुविधा मिलने जा रही है। कोयंबटूर व जयपुर के यात्रियों को ट्रेनों की सुविधा मिलेगा। इससे आवागमन मंे सुविधा होगी। ट्रेन 06181 का संचालन 7 अगस्त गुरूवार को कोयंबटूर से प्रारंभ होगी जो अगले दिन जावरा 3.55 बजे, मंदसौर 4.42 बजे व नीमच 4.55 बजे होते हुए जयपुर शनिवार को 1.55 बजे पहुंचेगी। वही ट्रेन संख्या 06182 जयपुर से 10 अगस्त को प्रारंभ होगी जो जयमेर, नसीराबाद, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़ होते हुए नीमच 4.20 बजे, मंदसौर 5.5 बजे एवं जावरा 4.20 बजे होते हुए अगले दिन बुधवार को 8.30 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी। मंदसौर संसदीय क्षेत्र में पहली बार इतनी लंबी दूरी की ट्रेन गुजरेगी। संसदीय क्षेत्र में दोहरीकरण का कार्य पूर्ण होने को है ऐसे में दोहरीकरण के बाद स्थायी मिलने वाली रेलगाड़ी की सुविधाओं का यह एक और संकेत है। सांसद सुधीर गुप्ता ने इस हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अष्विनी वैष्णव जी का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}