मंदसौरमंदसौर जिला
ग्राम भारती जिला मंदसौर का आचार्य दक्षता वर्ग संपन्न, 64 आचार्य दीदी ने लिया भाग

ग्राम भारती जिला मंदसौर का आचार्य दक्षता वर्ग संपन्न, 64 आचार्य दीदी ने लिया भाग

उद्घाटन सत्र में ग्राम भारती उपाध्यक्ष श्री रविंद्र पाण्डेय, सहसचिव श्री कैलाश रावलिया, डिगांवमाली संकुल संयोजक श्री जसपाल आंजना, डिगांवमाली विद्यालय अध्यक्ष श्री बहादुरसिंह आंजना, डिगांवमाली संकुल प्रमुख श्री कारूलाल प्रजापत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथि परिचय प्रहलाद मालवीय व स्वागत समरथ पाटीदार ने किया।
उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता रविंद्र पाण्डेय ने समाज में किस प्रकार से शिशु मंदिर कार्य करता है, शिशु मंदिर के माध्यम से समाज प्रबोधन हेतु मनाया जाने वाले कार्यक्रम, एवं शिशु मंदिर समाज आधारित है आदि विषयों पर प्रकाश डाला।
शिक्षण के भिन्न-भिन्न सत्रों में, पंचपदी, शिक्षण कौशल, छःटूल्स, पंचकोषात्मक, पाठ योजना, रिकॉर्ड संधारण, आदि का शिक्षण कारूलाल प्रजापत, मोहन धाकड़, सत्यनारायण, मुकेश गुर्जर द्वारा शिक्षण एवम सत्यनारायण सकुनिया द्वारा शारीरिक शिक्षणसे सभी को अवगत करवाया गया।
समापन सत्र में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख महेश विश्वकर्मा, दलौदा तहसील प्रमुख मयूर सोनी, कार्यालय प्रमुख एवं प्रवासी कार्यकर्ता दलौदा श्री श्याम प्रजापत, डिगांव संकुल प्रमुख श्री कारुलाल प्रजापत, सकुनिया डिगावमाली प्रधानाचार्य श्री सत्यनारायण उपस्थित थे। जिला प्रमुख श्री विश्वकर्ता द्वारा छात्र उपस्थिति पंजिका संधारण, सतत मूल्यांकन पंजी, एवं विद्यालय विकास में आचार्य की भूमिका विषय पर प्रकाश डाला।
उद्घाटन एवं समापन के समस्त अतिथि गण द्वारा आचार्य दीदी द्वारा शैक्षिक मॉडल का प्रदर्शन किया प्रदर्शनी का निरीक्षण कर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कृत किया गया आचार्य दक्षता वर्ग में भोपाल सिंह चंद्रावत, ईश्वर सिंह सोलंकी,भेरुलाल मालवीय, कन्हैयालाल कुमावत आदि संकुल के समस्त प्रधानाचार्य बंधु की गरिमामय में उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन जसपाल पाटीदार ने किया। कल्याण मंत्र के साथ आचार्य दक्षता वर्ग संपन्न हुआ।
उक्त जानकारी संकुल के प्रचार-प्रसार प्रमुख श्री भेरुलाल मालवीय एवं जिले प्रचार प्रसार प्रमुख सुंदरलाल गुर्जर द्वारा प्रेषित की।