समाचार मध्यप्रदेश नीमच 01 अगस्त 2025 शुक्रवार

/////////////////////////////
आई.टी.आई.में प्रवेश पंजीयन की अंतिम तिथि आज
नीमच 31 जुलाई 2025, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) नीमच, जावद, मनासा एवं रामपुरा में सत्र 2025 हेतु प्रवेश प्रक्रिया के ओपन राउंड की अंतिम तिथि आज एक अगस्त 2025 है । इसमे राज्य के बाहर के आवेदक भी प्रवेश के लिए आवेदन एवं चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। आई.टी.आई. में 10वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी इलेक्ट्रिशियन, फिटर, कोपा, मैकेनिक मोटर व्हीकल , इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स, डीजल मेकेनिक, टर्नर, स्टेनो हिन्दी एवं नवीन ट्रेड फेशन टेक्नोलॉजी में आवेदन कर सकते हैं। वेल्डरट्रेड में प्रवेश के लिए 8वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं।
नीमच जिले की सभी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओ में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी विभागीय पोर्टल www.dsd.mp.gov.in के माध्यम सेपंजीयन, त्रुटि सुधार एवं चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। आवेदन में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए अभ्यर्थी नजदीकी ऑनलाइन सहायता केंद्र या आई.टी.आई.में स्थापित काउंसलिंग डेस्क से संपर्क कर सकते हैं।
=============
स्वतंत्रता दिवस पर शासकीय भवनों पर रोशनी की जावेगी
नीमच 31 जुलाई 2025, जिले में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया जावेगा। राज्य शासन व्दारा निर्णय लिया गया है, कि प्रदेश के समस्त शासकीय भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर 15 अगस्त 2025 को सायंकाल रोशनी की जावेगी।
====================
विमुक्त, घुमंतु, अर्द्धघुमंतु समुदाय की समस्याओं के निवारण के लिए शिविर आयोजित किए जाए-श्री बंजारा
विमुक्त घुमंतु, अर्द्धघुमंतु समुदाय के विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र प्राथमिकता से बनाए
पात्र हितग्राहियों को सभी योजनाओं का लाभ दिलाए
नीमच 31 जुलाई 2025, विमुक्त घुमंतु, अर्द्ध घुमंतु समुदाय की समस्याओं के निराकरण एवं उन्हें विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं, स्वरोजगार योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विकासखण्ड स्तर पर विशेष शिविर आयोजित किए जाए। इस समुदाय के मजरों, टोलों को आबादी क्षेत्र घोषित करने की कार्यवाही की जाए। इस समुदाय के सभी जनजातियों के लोगों विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने का कार्य भी प्राथमिकता से किया जाए। जिससे, कि उन्हें योजनाओं का लाभ लेने में कोई असुविधा ना हो। यह निर्देश म.प्र.विमुक्त, घुमंतु, अर्द्ध घुमंतु समुदाय विकास अभिकरण के अध्यक्ष श्री बाबूलाल बंजारा ने गुरूवार को नीमच के कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में विभागीय समीक्षा के दौरान दिए।
बैठक में मालवा प्रांत प्रमुख श्री रविप्रताप बुदेला, श्री जसवंत बंजारा, हीरालाल धनगर सहित घुमंतु, अर्द्ध घुमंतु समुदाय के जनप्रतिनिधि सहित एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, एसडीएम श्री संजीव साहू एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में अध्यक्ष श्री बाबूलाल बंजारा ने बाछड़ा समुदाय के कल्याण के लिए नीमच जिला प्रशासन द्वारा संचालित पंख अभियान नीमच की सराहना की। उन्होने सशक्त वाहिनी योजना के तहत नीमच में पुलिस, पैरामिलीट्री फोर्स, सेना में भर्ती की तैयारी के लिए चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, कि मनासा एवं जावद विकासखण्ड मुख्यालयों पर पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए घुमंतु, अर्द्ध घुमंतु विमुक्त जनजाति के युवाओं को सूचीबद्ध कर नि:शुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। जिससे, कि इस समुदाय के युवा समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।
बैठक में अध्यक्ष श्री बाबूलाल बंजारा ने विभागवार संचालित योजनाओं में योजनावार घुमंतु, अर्द्ध घुमंतु वर्ग के लाभांवित हितग्राहियों की भागीदारी की समीक्षा की और निर्देश दिए,कि सभी विभागों की योजनाओं में इस समुदाय के पात्र हितग्राहियों की भी अनुपातिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
==============
गौशालाए-गौवंश को शेड में रखें- बीमार गौवंश के लिए पृथक से संजीवनी वार्ड बनाए
जिले के सभी गौशाला संचालकों की बैठक में दिए निर्देश
नीमच 31 जुलाई 2025, उप संचालक पशुपालन नीमच डॉ.राजेश पाटीदार ने बताया, कि उप संचालक पशुपालन कार्यालय में गुरूवार को जिले में संचालित पंजीकृत शासकीय एवं अशासकीय गौशालाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। बैठक में गौशालाओं के संचालकों को गौशालाओं में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने एवं गौवंशों को शेड में रखने बीमार एवं गंभीर गौवंशों के लिए एक संजीवनी वार्ड आई.सी.यू. वार्ड पृथक से बनाने के निर्देश दिए गये। बैठक में मृत गौवंशों के उचित निस्तारण के लिए (गौ समाधि) बनाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में जिले की सभी गौशालाओं के संचालक उपस्थित थे।
—————
आकांक्षा योजना के तहत कोचिंग के लिए चयन परीक्षा
नीमच 31 जुलाई 2025, आकांक्षा योजना के तहत वर्ष 2025-26 जे.ई.ई., नीट एवं क्लेट की कोचिंग में प्रवेश के लिये चयन परीक्षा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच में 2 अगस्त 2025 को दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के लिए जिन विद्यार्थियों ने आवेदन पत्र प्रस्तुत किए है, वे परीक्षा तिथि एवं समय पर ऑनलाईन आवेदन पत्र की प्रतिलिपि, कक्षा 10वीं अंकसूची की छायाप्रति, जाति एवं आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति परीक्षा केंद्र पर लेकर उपस्थित हो। यदि किसी कारणवंश उक्त दस्तावेज उपलब्ध न हो, तो इस स्थिति में भी उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने से नहीं रोका जावेगा।
===============
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति(दिशा) की बैठक 2 अगस्त को
नीमच 31 जुलाई 2025, जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक 2 अगस्त 2025 को प्रात: 9.30 बजे कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष नीमच में सांसद श्री सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है बैठक में जिले के सभीविभागों द्वारा संचालित येाजनाओं कार्यक्रमों और गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की जावेगी।जिला पंचायत सीईओं श्री अमन वैष्णव ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को आवश्यक विभागीय जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। साथ ही समिति के सभी सदस्यों से भी बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया गया है।
=================
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त का वितरण 2 अगस्त को होगा
नीमच 31 जुलाई 2025, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वर्ष में रुपये 6000/- की राशि तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वी किश्त वितरण या कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 02 अगस्त 2025 को वाराणसी, उत्तरप्रदेश से किया जा रहा हैं। 20वीं किस्त वितरण दिवस को “पीएम किसान दिवस” के रूप में मनाया जावेगा।
इस संबंध में जारी निर्देशानुसार पीएम किसान दिवस पर विधायक ,सांसद सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ब्लॉक स्तर पर विधिवत आमंत्रित किया जायेगा। ब्लॉक स्तर पर प्रोजेक्टर, बडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था कर कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। योजनांतर्गत पटवारियों को नियत ग्राम के लिए ग्राम नोडल अधिकारी नामांकित किया गया है, अतः सभी पटवारी कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित होंगे। वे संबंधित कृषकों को भी कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित होने हेतु प्रेरित करेंगे एवं हितग्राहियों को किश्त प्राप्त करने हेतु ईवायसी (पीएमकिसान मोबाईल एप, पीएम किसान पोर्टल एवं सीएससी केन्द्र), आधार एवं बैंक खाता लिकिंग (संबंधित बैंक शाखा एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक) एवं पीएम किसान पोर्टल पर स्टेटस अवलोकन करने संबंधी जानकारी प्रदान करेंगे। कार्यक्रम से जुड़ने हेतु वीडियो फोल्फ्रेंस लिंक https://pmindiawebcast.nic.in का उपयोग किया जा सकता है।
स्थानीय ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम के नोडल अधिकारी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं सहायक नोडल अधिकारी संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रहेगे। संबंधित नोडल अधिकारी, जनप्रतिनिधियों के समन्वय से ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम स्थल का निर्धारण करेगे।
===============
जिले में अब तक औसत 711.4 मि.मी. वर्षा दर्ज
नीमच 31 जुलाई 2025, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 711.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 455 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
अधीक्षक भू-अभिलेख नीमच से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से इस वर्ष अब तक नीमच में 633.5 मि.मी., जावद में 732 मि.मी., सिंगोली में 958.4 मि.मी. एवं मनासा में 522 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 375 मि.मी.जावद में 520 मि.मी.एवं मनासा में 470 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।
जिले में 31 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 11.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में नीमच में 7 मि.मी, जावद में 9, मनासा में 6 मि.मी एवं सिंगोली में 25.3मि.मी.वर्षा दर्ज हुई हैं।
//////////
फोफलिया में जन सुरक्षा शिविर सम्पन्न
नीमच 31 जुलाई 2025, मनासा जनपद के ग्राम फोफलिया के पंचायत भवन में गत दिवस जन सुरक्षा शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, शीतांशु शेखर और भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक शाखा कुकड़ेश्वर श्री निर्मल रावत,श्री दुखीराम सूर्यवंशी, ट्रेनर श्री ईश्वर धनगर, श्री सुरेश मीणा, सरपंच प्रतिनिधि श्री गणपत सालवी भी उपस्तिथ थे।
इस शिविर में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जन धन खातों में केवाईसी अपडेट करने, प्रधानमंत्री जन धन खाता, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा तथा अटल पेंशन जैसी विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
===============
आश्रय गृह किलकारी में राखी मेकिंग वर्कशॉप आयोजित
नीमच 31 जुलाई 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में बुधवार को आश्रय गृह नीमच में आश्रयरत बालकों के लिए राखी मेकिंग वर्कशॉप आयोजित की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या ने बताया, कि प्रशिक्षक सुश्री अंजली पाटोदिया व सुश्री शीतल पाटोदिया ने आश्रयरत बालकों को राखी मेकिंग की बारीकियां सिखाई। बच्चों द्वारा प्रशिक्षक की देखरेख में 100 राखियां तैयार की । तैयार राखियों को स्टॉल के माध्यम से रक्षाबंधन के पूर्व विक्रय किया जावेगा। वर्कशॉप में आश्रय गृह नीमच के प्रभारी अधीक्षक श्री प्रमोद कटारा व लेखापाल श्री मुकेश नागौरा का विशेष सहयोग रहा। बालकों ने उत्साहपूर्वक राखियां तैयार की गई। मांग के आधार पर बालक ओर राखियां भी तैयार करेंगे।
============