हतुनिया में गोशाला को तत्काल संचालित करने के लिए ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

हतुनिया में गोशाला को तत्काल संचालित करने के लिए ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन
गरोठ -जनपद पंचायत के हतुनिया ग्राम पंचायत की गौशाला लगभग तीन वर्षों से बनकर तैयार है। बल्कि जिम्मेदारों द्वारा गौशाला संचालित नहीं की जा रही है। ग्रामीणों के जन सहयोग से गौमाता के लिए लगभग 80 ट्राली भूसा दान में मिला है। उसके बावजूद भी गौशाला संचालित नहीं हो रही है जिम्मेदार अधिकारी द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है गौमाता दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है।गोशाला को तत्काल संचालित करने के लिए ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सरपंच/सचिव को ज्ञापन दिया
हतुनिया ग्राम पंचायत सुवासरा विधानसभा की ग्राम पंचायत है। सुवासरा विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक हरदीपसिंह डंग मंच से गौ माता के लिए बड़ी-बड़ी बातें बोलते हैं, बल्कि अपनी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 3 वर्षों से बनकर तैयार गौशाला संचालित नहीं होकर पा रहे हैं। क्या गौशाला सिर्फ दिखाओ के लिए बनाई गई है। या फिर गौमाता के लिए नया आशियाना बनेगा।
गरोठ जनपद पंचायत के सीईओ प्रकाशचंद्र वर्मा का कहना है कि मेरे संज्ञान में मामला आया है जल्द ही गौशाला संचालित करने के लिए समिति का गठन किया जाएगा।



