जावरारतलाम

नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा -2026 जावरा विकास खंड की बैठक सम्पन्न

नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा- 2026 जावरा विकास खंड की बैठक सम्पन्न

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026 के ऑनलाइन आवेदन पत्रों के पंजीयन की प्रक्रिया जारी है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 हैं।

आवेदन पत्रों को अधिकतम पंजीयन कराने हेतु एक समीक्षा बैठक कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी जावरा में विकास खंड स्रोत समन्वयक श्री चरण सिंह चंद्रावत के निर्देशन में

आयोजित की गई,जिसमें जावरा विकासखंड के समस्त जनशिक्षक एवं संकुल प्रभारी प्राचार्य उपस्थित रहे।

बैठक में सर्वप्रथम नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा प्रभारी मनोज कुमार जोशी द्वारा चयन परीक्षा 2026 के ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि,आवेदन पत्रों की स्थिति, परीक्षा की योग्यता आदि की जानकारी प्रदान कर नवीन लक्ष्य एवं वर्तमान में पंजीकृत आवेदन पत्रों की स्थिति को प्रस्तुत किया।

बैठक में नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री शांतिलाल तेली द्वारा समस्त महानुभावों का स्वागत करते हुए नवोदय विद्यालय में विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं के साथ होनहार, निर्धन,वंचित, पिछड़े वर्ग के साथ पात्र विद्यार्थियों विशेष रूप से लड़कियों के आवेदन पत्र पंजीकरण कराने का निर्देश प्रदान किया।

विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री चंद्रावत द्वारा समस्त जनशिक्षकों को लक्ष्य पर फोकस करने एवं प्राथमिक विद्यालय के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों से कक्षा 5वीं के समस्त पात्र विद्यार्थियों को आवेदन पत्र भरने के लिए प्रेरित करने का लक्ष्य प्रदान किया।

बैठक में विशेष रूप से उपस्थित सहायक संचालक शिक्षा सुश्री ज्योति पटेल द्वारा जनशिक्षकों को प्रत्येक विद्यालय से 10 विद्यार्थियों के आवेदन अनिवार्य रूप से भरने एवं जावरा विकासखंड के लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही, साथ ही विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए नवोदय प्राचार्य के साथ मिलकर उच्च अधिकारियों से बातचीत कर समस्या का निराकरण करने की बात कही ।

बैठक के अंत में परीक्षा प्रभारी जोशी द्वारा समस्त अधिकारियों ,संकुल प्राचार्य, जनशिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}