पार्षद श्रीमती पोरवाल के 3 वर्ष का कार्यकाल इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 में लिखी विकास की नई इबारत

पार्षद श्रीमती पोरवाल के 3 वर्ष का कार्यकाल इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 में लिखी विकास की नई इबारत
नीमच – नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 7 के पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने 3 वर्षीय कार्यकाल में इंदिरा नगर में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की लिखी नई इबारत नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा के मार्गदर्शन में सी सी रोड सड़कों का निर्माण बगीचों का सौंदर्यीकरण हो, चाहे डिवाइडर पर स्टील लाइटिंग लगवाना ,इंदिरा नगर में हाई मार्क्स का निर्माण हो 5 से अधिक स्थानों पर हाई मार्क्स लगाए गए बगीचा में इंटरलॉक टाइल्स लगाकर सौंदर्यीकरण किया ।घर-घर कचरा गाड़ी का प्रतिदिन पहुंचकर कचरा उठाना ।संपूर्ण वार्ड में साफ सफाई की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाना ।जहां भी कोई समस्या आती हो वहां तत्काल पहुंचकर उसको हल करना कई गरीब विधवा महिलाओं की पेंशन लागू करना ।कई परिवारों को मध्य प्रदेश शासन से दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलाना ।ऐसी अनेक योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए समय-समय पर मांगलिक भवन में कैंप आयोजित कर जनता को लाभ दिलाया जा रहे हैं ।वार्ड की सक्रिय पार्षद की सक्रियता के सभी वार्ड वासी कायल है ।नगर पालिका परिषद चुनाव में जो वादा जनता से किया कि 24 घंटे आपकी सेवा में रहेंगे उस पर सदैव तत्पर रहती हैं वार्ड में प्रतिदिन भ्रमण कर आम जनता की समस्याओं को नजदीकी से देखकर उनका तत्काल हल करने के निर्देश अधिकारियों को देना!पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने बिना भेदभाव के अपने क्षेत्र में चहुमुखी विकास कराया है ।