कृषि दर्शननीमचमध्यप्रदेश

अफीम कृषको के लिए महत्वपूर्ण सूचना

अफीम कृषको के लिए महत्वपूर्ण सूचना

केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कार्यालय उप नारकोटिक्स आयुक्त नीमच द्वारा समस्त अफीम कृषको एवं जनसाधारण को सूचित किया है कि वैसे सभी अफीम कृषक जिन्हें फसल वर्ष 1995-96 से फसल वर्ष 2023-24 तक किसी भी फसल वर्ष में अफीम लायसेंस जारी किया गया हो एवं बाद के वर्षों में किसी भी कारण से अफीम लायसेंस रुक गया हो, ऐसे सभी अफीम कृषकों के लिए सम्बंधित जिला अफीम अधिकारी द्वारा दो चरणों में यथा प्रथम चरण 21/07/2025 से 24/07/2025 एवं द्वितीय चरण दिनांक 04/08/2025 से 08/08/2025 तक स्पेशल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। स्पेशल कैम्प के स्थान एवं तिथि की जानकारी सम्बंधित जिला अफीम अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही यह भी सूचित किया जाता है कि वे सभी अफीम कृषक जो पूर्व के वर्षों में अफीम नीति के किसी भी पैरा में पात्र थे व किसी भी कारण से अफीम लायसेंस प्राप्त करने से वंचित रह गए हो वे विभाग द्वारा आयोजित स्पेशल कैम्प मे उपस्थित होकर लायसेंस के नामान्तरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकते है और विभागीय रिकॉर्ड में नाम एवं अन्य सूक्ष्म त्रुटियों में सुधार करवा सकते है।

============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}