राजस्थानझालावाड़

बिजली के झूलते तारों की चपेट में आने से किसान की मौत ,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

 

,चौमहला /झालावाड़ /संस्कार दर्शन न्यूज /रमेश मोदी

बिजली के झूलते तारों की चपेट में आने से किसान की मौत ,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

झालावाड़ जिले के गंगधार उपखंड में नयाखेड़ा जामुनिया गांव के बीच पेट्रोल पंप के समीप झूलते बिजली तार के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई,नाराज ग्रामीणों ने शव को एसडीएम कार्यालय गंगधार के सामने रख कर प्रदर्शन किया,ग्रामीणों का आरोप है विभाग को अवगत कराने के बाद भी झूलते तारो को ठीक नहीं किया जिस कारण यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ। रात्रि 12 बजे तक ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पर शव लेकर धरने पर बैठे रहे।

सोमवार दोपहर नयाखेड़ा जामुनिया गांव के बीच पेट्रोल पंप के समीप झूलते तार के चपेट में आने से पूरालाल पिता फत्ता लाल बागरी उम्र 43 साल निवासी पीपल्दा का खेड़ा की मौत हो गई , गुस्साए ग्रामीणों ने शव को गांव से लाकर एसडीएम कार्यालय के सामने रख कर प्रदर्शन किया तथा तीन मांगे रखी जिसमे मृतक के परिवार को दस लाख का चेक देने,संबंधित सहायक अभियंता,कनिष्ठ अभियंता,लाइन मेन को निलंबित करने तथा क्षेत्र में झूलते बिजली के तारों को तुरंत ठीक करने की मांग रखी।

बिजली विभाग को अवगत कराया

किसान नेता लक्ष्मण सिंह झाला ने बताया गत 29 मई को बिजली विभाग के अधिकारियों को वीडियो बनाकर अवगत करा दिया था साथ ही बताया कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है लेकिन उनके कान पर जु नही रेंगी,जब चौमहला बिजली विभाग में बात की जाती तो मामला डग सहायक अभियंता श्रेत्र का मामला बताया जाता हे, डग ऑफिस बात करो तो चौमहला श्रेत्र में होने का नाम लेते हे दोनों एक दूसरे का बहाना बनाकर पल्ला झाड़ लेते हे ।

उपखण्ड अधिकारी के आश्वासन पर भी नही माने

उपखण्ड अधिकारी छत्रपाल चौधरी द्वारा मृतक के परिवार को अधिकतम मुआवजा दिलाने, सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ जांच कर दोषी कर्मचारी के खिलाफ़ कार्यवाही करने व क्षेत्र के झूलते तारो को ठीक करवाने का लिखित में दिया लेकिन ग्रामीण नही माने, तथा दस लाख का नगद चेक देने की बात पर अड़े रहे।

इस दौरान उपखंड अधिकारी छत्रपाल चौधरी, तहसीलदार जतिन दिनकर राजस्व टिम के साथ,थाना प्रभारी अमरनाथ जोगी जाप्ते के साथ मौजूद रहे,सूचना मिलने पर भवानीमंडी उप पुलिस अधीक्षक प्रेमकुमार चौधरी मौके पर पहुंचे,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी लाल मीणा भी जिला मुख्यालय से पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश की ।

———–

ग्रामीणों से समझाइश की जारी है मृतक के परिवार जितना जल्दी हो सकेगा अधिकतम मुआवजा दिलाया जाएगा,संबंधित अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की जाएगी,उपखंड क्षेत्र में झूलते तारो को ठीक करवाया जाएगा

छत्रपाल चौधरी- एसडीएम गंगधार

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}