खत्म हुआ इंतजार प्रदेश में अगले माह से दौड़ने लगेंगी नई डायल 100 गाड़ियां, एडवांस फीचर्स से होगी लैस

==========
खत्म हुआ इंतजार प्रदेश में अगले माह से दौड़ने लगेंगी नई डायल 100 गाड़ियां, एडवांस फीचर्स से होगी लैस
भोपाल। प्रदेश में नई डायल 100 गाड़ियों की छह वर्ष की प्रतीक्षा खत्म हो रही है। अगस्त 2025 से प्रदेश में नए वाहन दौड़ने लगेंगे। शहरी क्षेत्र में स्कार्पियो एन और ग्रामीण क्षेत्र में बोलेरो गाड़ियां चलेंगी। अभी एक हजार वाहन चल रहे हैं, पर आवश्यकता को देखते हुए इनकी संख्या दो हजार की जा रही है। अगस्त में एक साथ 1200 वाहन प्रारंभ होंगे।
घटना स्थल पर जल्दी पहुंच सकेगी पुलिस-:
इसके बाद प्रतिवर्ष 200 वाहन बढ़ाकर चार वर्ष में इनकी संख्या दो हजार की जाएगी। अभी एक थाने में एक वाहन है जो दो हो जाएंगे। वाहनों की अधिक संख्या और नए होने से पुलिस घटना स्थल पर जल्दी पहुंच सकेगी। नए वाहनों के साथ कई सुविधाएं भी बढ़ जाएंगी। वाहनों में कैमरे भी लगे रहेंगे। पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि वाहन आ चुके हैं।
वाहनों की हालत हो चुकी थी खस्ता-:
बता दें कि अभी बीवीजी कंपनी डायल 100 का संचालन कर रही है। वर्ष 2020 में उसका अनुबंध पूरा हो गया पर कभी कोर्ट केस तो कभी प्रशासनिक स्वीकृति के कारण निविदा प्रक्रिया उलझी रही। ऐसे में पुरानी कंपनी को ही कई बार छह-छह माह का सेवा विस्तार दिया गया। वाहनों की हालत खस्ता हो चुकी है, जिससे पुलिस को घटना स्थल पर पहुंचने में भी देरी हो रही है।
नई कंपनी आने पर ये सुविधाएं बढ़ेंगी-:
वाहनों में सीसीटीवी कैमरे और तैनात पुलिसकर्मियों को बॉडीवार्न कैमरे दिए जाएंगे, जिससे घटनास्थल की रिकार्डिंग हो सके।
जीपीएस के माध्यम से फोन करने वाले की सही लोकेशन ली जाएगी। इसके लिए निजी मैप प्रोवाइडर की मदद ली जाएगी।
काल सेंटर में फोन उठाने वालों की संख्या 80 से बढ़ाकर 100 की जाएगी।
ऐसी सुविधा रहेगी, जिसमें फोन करने वाले का नंबर डायल।
100 के पुलिसकर्मियों को पता नहीं चलेगा।
गाड़ियों में मोबाइल डेटा टर्मिनल की सुविधा रहेगी।
=============