
कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल में गुरु पूर्णिमा पर्व पर वरिष्ठ सेवा निवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया गया

ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल में गुरु पूर्णिमा का पर्व उत्सव के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ सेवानिवृत शिक्षक श्री राम शर्मा, शंकर लाल शर्मा, मांगीलाल गहलोत, प्रताप नारायण दीक्षित, कृष्ण चंद्र शास्त्री का संस्था द्वारा सम्मान किया गया ।
सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्या अर्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया
संस्था के प्राचार्य प्रमोद कुमार भट्ट, ओमप्रकाश परमार, वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, कैलाश चंद देवराय, राजकुमार बामनिया, सत्यनारायण राठौर , शंकर लाल प्रजापत द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।
वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में सनातन संस्कृति को ध्यान में रखते हुए गुरु शिष्य की परंपरा का निर्माण आज के समय में अति आवश्यक है इस पर प्रकाश डाला। माता-पिता प्रथम गुरु के साथ दूसरे गुरु शिक्षक के रूप में मिलते हैं ,उनका आदर सम्मान करना युवा पीढ़ी को आवश्यक है। कक्षा ग्यारहवीं की छात्राओं के द्वारा समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर संस्था में श्रीमती प्रिया वर्मा ,श्रीमती पम्पा धाकड़ ,श्रीमती ज्योति सोनी, श्रीमती ज्योति शर्मा, श्रीमती नाजनी शेख, सुश्री हर्षिता बैरागी, सुश्री अंजली श्रीवास्तव, श्रीमती प्रीति शर्मा, सुनील चरोदिया ,अनिल पाटीदार , अमरचंद मालवी, तरुण शर्मा द्वारा भी सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र सिंह सिसोदिया एवं आभार ओमप्रकाश परमार ने माना।