पर्यावरणमंदसौरमंदसौर जिला

नवांकुर संस्था ने एक पेड़ मां के अभियान के तहत बैठक कर वृक्षारोपण किया

नवांकुर संस्था ने एक पेड़ मां के अभियान के तहत बैठक कर वृक्षारोपण किया

मंदसौर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड, जिला मंदसौर से चयनित नवांकुर संस्था प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था ने डिगांव माली सेक्टर की ग्राम पंचायत सुरी में बैठक का आयोजन किया। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक तृप्ति बैरागी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सुरी में चौपाल बैठक का आयोजन किया गया बैठक में श्री बैरागी ने बताया कि हमें एक पेड़ मां के नाम पर पौधे अधिक से अधिक लगाना है और वायु दूत ऐप पर फोटो अपलोड करना है। वही एक सेक्टर में हमें 100 नवांकुर सखियां बनाना है सर्वप्रथम गांव की सरपंच विमल पाटीदार को नवांकुर सखी बनाया गया जिसमें 11 बीज और 11 थालिया वितरण की गई बी को अंकुरित कर पौधारोपण हरियाली महोत्सव पर हम कलश यात्रा हरियाली यात्रा के उत्सव में महिलाओ बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाना है पर्यावरण और पौधों से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ और हमारे गांव पर्यावरण प्रेमी, स्वच्छ साफ, और गांव सुंदर हरा भरा रहे कृषि विज्ञान केंद्र से वरिष्ठ वैज्ञानिक राजेश गुप्ता द्वारा किसानों को फसल की देखरेख कैसे हो इसकी जानकारी दीं कार्यक्रम के पश्चात एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत शमशान घाट में पौधारोपण किया कार्यक्रम में प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था के कार्यक्रम प्रभारी दिनेश सोलंकी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के शांतिलाल पाटीदार ,भगत सिंह राजपुत ग्राम पंचायत की सरपंच महोदय विमल पाटीदार, सरपंच पति भगवान पाटीदार, विष्णु भाई, परसराम एवं गांव के कई नागरिक उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}