मध्यप्रदेशरतलाम

पाठ्य सामग्री पाकर खिले चेहरे विद्यार्थियों के, अगले महीने होंगे मेधावी विद्यार्थी तथा विविध कला क्षेत्र में निपुण कलाकार सम्मानित

श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास, मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के बेनर तले होगा आयोजन

रतलाम : श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास के बैनर तले, श्री मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के तत्वावधान में रविवार को शहर की भरावा की कुई स्थित श्री शेष नारायण मंदिर पर विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी शैलेन्द्र सोनी (रुणवाल) रहें तथा अध्यक्षता न्यास अध्यक्ष गजाधर जांगलवा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शैलेन्द्र सोनी ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास विगत 23 वर्ष से निरंतर समाज के बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित करते आ रहा हैं इसके साथ ही न्यास द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित भी किया जाता आ रहा हैं जो वास्तव में सराहनीय कदम है।न्यास सचिव रमेश सोनी ने बताया कि न्यास के बेनर तले आगामी महीने 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उनमें से 90% अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अभिनन्दन के अलावा नकद राशि से भी पुरस्कृत किया जाएगा। रमेश सोनी ने बताया कि श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास मध्य प्रदेश शासन द्वारा रजिस्टर्ड संस्था हैं जिसकी स्थापना 40 वर्ष पूर्व की गई थी। जिसके द्वारा निरंतर समाजोत्थान संबंधित कार्य अविलंब जारी है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का अभिनन्दन सभी पदाधिकारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी भुपेंद्र मंडावरा, अखिलेश सहदेव, राजकुमार बेवाल, राजेश भामा, मोतीलाल मिंडिया, हेमन्त सारडीवाल, राजेश सोनी, गोपाल खेजड़वाल, लाला (मीना वाला) तथा बड़ी संख्या में न्यासी मौजूद थे। संचालन अरविन्द सोनी ने तथा आभार शैलेष जलोतिया ने माना। तत्पश्चात समाज के होनहार विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई, सचिव रमेश सोनी ने समाज के सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों से निवेदन किया कि वर्ष 2024-25 की वार्षिक परीक्षा में जिन विद्यार्थियों को 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त हुए हैं वह दर्शाएं गए पते पर संपर्क कर अपनी मार्कशीट जमा करा सकते हैं।

रमेश सोनी कसारा बाजार 9425185074,संजय सोलीवाल पालीवाल मार्केट 9827333993 , राजेश भामा टाटानगर 9893609547,संदीप कड़ेल सोनिका फैशन दीनदयाल नगर 9827014644, संजय अग्रोया श्रीनाथ ज्वैलर्स डोंगरे नगर 9827046991तथा अखिलेश सहदेव सुनारों की गली, 7987170541.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}