गो सेवकों द्वारा नगर परिषद पिपलिया मंडी को ज्ञापन सोपकर गोवंश की सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की मांग की

गो सेवकों द्वारा नगर परिषद पिपलिया मंडी को ज्ञापन सोपकर गोवंश की सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की मांग की
पिपलिया मंडी :- पिपलिया मंडी नगर मे गली गली चौराहे चौराहे पर भटक रहे गोवंश को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की व्यवस्था करने हेतु गोसेवकों द्वारा आज गुरुवार को नगर परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौपकर मांग की हे की नगर पिपलिया मंडी में गोवंश ऐसे ही खुले में नगर के मुख्य सड़कों पर बैठे एवं खड़े रहते है, जिससे आए दिन घटना दुर्घटना होती रहती है जिसमें कभी आम जन तो कभी हो गौ वंश घायल हो जाते हैं, एवं दुर्घटना का भय हमेशा बना रहता है, साथ ही खुले में छोड़ने वालो के लिए भी कोई ठोस कदम उठाकर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाय गोसेवकों ने मांग की हे की ।
गौ सेवको ने कहा कि खुले में घूमते गोवंश को गोशाला भिजवाएं जाय या उनके लिए उचित व्यवस्था की जाए जिससे नगर में अप्रिय घटना न घटे..।