मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 09 जुलाई 2025 बुधवार

////////////////////////////////

कलेक्टर, एडीएम एवं सीईओ ने जनसुनवाई के दौरान अलग अलग 85 मामलों में सुनवाई की/

स्कूलों में शत प्रतिशत पुस्तक वितरण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें

मंदसौर 8 जुलाई 25/ जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा सुशासन भवन सभाकक्ष में 85 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मंदसौर जिले के सुर्याखेड़ा निवासी आवेदक सोहनलाल ने जमीन पर कब्‍जा के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर एसडीओ सितामऊ को निर्देश दिए कि जांच कर कब्जा दिलाने की कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के टाटका निवासी तुफानसिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर सीईओ सितामऊ को निर्देश दिए कि पात्रता अनुसार कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के गोकुलपुरा निवासी प्रभु ने भूमि नामांतरण के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर तहसीलदार सितामऊ को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के भुवानगढ़ निवासी रमेशदास ने मुआवजा राशी के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर एसडीओ सीतामऊ को निर्देश दिए कि जांच कर मुआवजा राशि प्रदान करवाए। इसके साथ ही जनसुनवाई के दौरान अलग अलग तरह-तरह की समस्याओं के आवेदन आये।

जन सुनवाई के पश्चात कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी स्कूलों में शत प्रतिशत पुस्तक वितरण कर लिखित में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। जिन महर्षि सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण हो गया उनको हैंडओवर कर कक्षा संचालित करें। मत्स्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि शिवना नदी में गंदे पानी से जो मछलियां मर रही है, उस संबंध में जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत शिकायतों का गुणवत्ता से निराकरण करें। स्वास्थ्य विभाग इस बात का विशेष पर ध्यान रखें कि एनआरसी में कितने बच्चे हैं, कितने स्वस्थ होकर गए हैं, उन सभी की प्रॉपर ऑनलाइन एंट्री हो, इसकी रिपोर्ट भी भेजें। फोटो संलग्न

==============

कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने कलैक्ट्रेट भवन में फीता काटकर “दीदी कैफे” का शुभारंभ किया

“जय संतोषी मां” स्व सहायता समूह करेगा दीदी कैफे का संचालन

“दीदी कैफे” महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल

मंदसौर 8 जुलाई 25/ मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, ग्राम माल्‍याखेड़ी, विकासखंड मंदसौर की “जय मां संतोषी स्‍व सहायता समूह” द्वारा संचालित “दीदी कैफे” का भव्य शुभारंभ कलेक्टर कार्यालय मंदसौर में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने पारंपरिक रूप से फीता काटकर, दीप प्रज्वलन, पूजन अर्चन करके किया। शुभारंभ अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, जिला परियोजना प्रबंधक एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा जिले भर से आई स्व-सहायता समूहों की महिलाएं (दीदियाँ) सम्मिलित हुईं।

“दीदी कैफे” का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। इस पहल के तहत समूह की महिलाएं कलेक्टर परिसर में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आगंतुकों को स्वच्छ, पौष्टिक एवं किफायती दर पे चाय, कॉफी, पोहा एवं अन्य नाश्ता सामग्री उपलब्ध कराएंगी। यह कैफे केवल एक व्यावसायिक उपक्रम नहीं, बल्कि ग्रामीण महिलाओं की क्षमता, आत्मबल एवं आत्मविश्वास का प्रतीक है, जो उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगा। “दीदी कैफे” – स्वाद, स्वच्छता और सशक्तिकरण का संगम है।

===============

विगत तीन माह से बिछड़ी 27 वर्षीय कीर्ति बैन को अनामिका जैन आश्रय गृह ने परिवार से मिलाया

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने अनामिका जैन आश्रय गृह पहुंचकर बिछड़े परिवार से मुलाकात की

मंदसौर 8 जुलाई 25/ कौशल्या धाम, निराश्रित विक्षिप्त महिला आश्रय ग्रह एवं पुनर्वास केन्द्र मंदसौर जो कि अनामिका जनकल्याण सेवा समिति एवं जनसहयोग द्वारा संचालित किया जाता है। विगत तीन माह से बिछड़ी 27 वर्षीय कीर्ति बैन को अपने परिवार से मिलाया। आज कीर्ति बैन का परिवार उन्हें लेने के लिए आश्रय गृह में आया। कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने अनामिका जैन आश्रय गृह पहुंचकर बिछड़े परिवार से मुलाकात की।

परिवार से बिछड़ी कीर्ति बैन का उनके परिवार से पुनर्वास करवाया। कलेक्टर ने परिवार जनों को शुभकामनाएं प्रदान की।

कीर्ति बैन और उनका परिवार गुजरात

जिला पंचमहल, तहसील कोलंबा के गांव जोरापूरा में रहता है। तथा ये मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं। कीर्ति बैन के पति अभय सिंह है। इनका एक बेटा सचिन तथा एक बेटी काजल है। कीर्ति बैन आज से 3 माह पहले अपने परिवार से बिछड़ गई थी, अनामिका आश्रय गृह को ये 24 जून को मिली। उसके पश्चात आश्रय ग्रह ने इनकी लगातार काउंसलिंग की। इनके बारे में जानकारी निकाली। जानकारी में यह पता चला कि ये गुजरात के रहने वाले हैं। उसके पश्चात फिर उनके परिवार से संपर्क किया और आज इनका परिवार इनको आश्रय ग्रह लेने आया। कीर्ति बैन सहित इनका परिवार जब आपस में मिले तो बहुत खुश हुए। बिछड़ा परिवार ने कलेक्टर तथा आश्रय गृह को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया हैं।

कौशल्या धाम, निराश्रित विक्षिप्त महिला आश्रय ग्रह एवं पुनर्वास केन्द्र में कई बेसहारा महिलाओं को आश्रय प्रदान किया है। जिसमें विक्षिप्त महिलाओं को आश्रय, चिकित्सा एवं पुर्नवास प्रदान किया जाता है। अब तक इनके द्वारा 44 महिलाओं को पुनर्वास प्रदान किया।

================

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 14 जुलाई को

मंदसौर 8 जुलाई 25/ अपर कलेक्‍टर (वि.) श्री अनुकूल जैन द्वारा बताया गया कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता की अध्यक्षता में 14 जुलाई 2025 को प्रातः 10 बजे जिला पंचायत सभागृह में होगी।\\

==================

महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए तिथि में की गई वृद्धि

विद्यार्थी 7 से 10 जुलाई तक कर सकेंगे ऑनलाइन पंजीयन, 21 जुलाई को होगा सीट आवंटन

मंदसौर 8 जुलाई 25/ उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2025-26 में, महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए तिथि में वृद्धि की है। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्नातकोत्तर स्तर (PG) सत्र 2025-26 में ऑनलाइन प्रवेश अंतर्गत सीएलसी चरण के लिए अद्यतन समय सारणी जारी की गई है।

जारी समय सारणी के अनुसार, सत्र 2025-26 में स्नातकोत्तर कक्षाओं में मेजर माइनर विषयों में एवं मेजर एवं माइनर विषय के अतिरिक्त अन्य विषय में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी, 7 से 10 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीयन/आवेदन कर सकेंगे। पंजीकृत आवेदनों के दस्तावेजों का सत्यापन 7 से 11 जुलाई तक होगा। मेजर माइनर के अलावा अन्य विषयों में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को साक्षात्कार के दिनांक, स्थान एवं समय की सूचना 14 जुलाई को दी जाएगी। मेजर माइनर के अलावा अन्य विषयों में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के साक्षात्कार एवं पोर्टल पर अंकों की प्रविष्टि 16 से 17 जुलाई तक होगी।

विद्यार्थियों को महाविद्यालयों में सीट का आवंटन 21 जुलाई को होगा। आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश शुल्क का भुगतान 21 से 25 जुलाई तक किया जा सकेगा। आवंटित महाविद्यालय में शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि तक प्रवेश शुल्क का भुगतान किए गए आवेदकों का ही प्रवेश मान्य होगा और प्रवेश शुल्क का भुगतान न होने की दशा में प्रवेश नहीं माना जाएगा।

===============

मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव 11 जुलाई को इंदौर में

“नेक्‍स्‍ट होराइजन : बिल्डिंग सिटीज़ ऑफ टुमारो” थीम पर होगा कॉन्क्लेव

मंदसौर 8 जुलाई 25/ प्रदेश में रीयल एस्टेट की गतिविधियों के विस्तार के लिये नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा 11 जुलाई को इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में “मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव” का आयोजन किया जा रहा है। “नेक्‍स्‍ट होराइजन: बिल्डिंग सिटीज़ ऑफ टुमारो” थीम पर आधारित यह कॉन्क्लेव राज्य के शहरी विकास और निवेश के लिये नए क्षितिज खोलने का माध्यम बनेगा। ‘उद्योग एवं रोजगार वर्ष 2025’ के अंतर्गत इस आयोजन का उद्देश्य प्रदेश की नगरीय अधोसंरचना को भविष्योन्मुखी बनाना, सतत विकास को गति देना और व्यापक निवेश आकर्षित करना है।

मध्यप्रदेश में निवेश इसलिये

मध्यप्रदेश देश के केन्द्र में रणनीतिक भौगोलिक स्थिति के कारण महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इसलिये यहां से आसानी से देश भर से लॉजिस्टिक संपर्क किया जा सकता है। प्रदेश में तेज गति से होता शहरीकरण, विशेष रूप से टियर-2 और टियर-3 इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन जैसे शहरों में सशक्त इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित हो रहा है। राज्य में सस्ती भूमि और श्रम, सरल प्रशासनिक प्रक्रियाएं हैं और उद्योगों के लिए अनुकूल नीतियाँ लागू की गई हैं। मध्यप्रदेश में केन्द सरकार की प्रधानमंत्री गति-शक्ति, अमृत 2.0 और स्मार्ट-सिटी जैसी योजनाओं से प्रदेश में समावेशी विकास हो रहा है।

निवेश और विकास के प्रमुख क्षेत्र

प्रदेश में विकास और निवेश शहरी परिवहन (मेट्रो, ई-बस, मल्टीमॉडल हब), किफायती आवास, स्लम पुनर्विकास, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, जलापूर्ति, सीवेज नेटवर्क, झील संरक्षण, डिजिटलीकरण, ई-गवर्नेंस, भवन स्वीकृति प्रणाली और स्वच्छ ऊर्जा, हरित भवन, रिन्यूएबल इनफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है। निवेशक इन क्षेत्रों में निवेश कर भविष्य में होने वाले लाभ के सहभागी हो सकते हैं।

प्रमुख आगामी अधोसंरचना विकास परियोजनाएँ

मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना, स्मार्ट सिटी के तहत इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर्स, इंडस्ट्रियल टॉउनशिप्स, न्यू टॉउन डेवलपमेंट प्लान, नगरीय निकायों में आधुनिक वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट्स और स्ट्रीट वेंडिंग जोन, शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों का सुदृढ़ीकरण जैसी परियोजनाएं चल रही हैं और कुछ भविष्य के लिए प्रस्तावित हैं।

निवेश को साकार करने हेतु सुदृढ़ इको-सिस्टम

मध्यप्रदेश उद्योग विकास निगम उद्योगों को वन-स्टॉप सुविधा उपलब्ध करा रहा है। ई-नगर पालिका पोर्टल पर भी संबंधित सेवाएं रियल-टाइम ऑनलाइन उपलब्ध हैं। निवेश प्रोत्साहन के दृष्टिकोण से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल को बढ़ावा दिया जा रहा है। निवेशकों के लिए स्पेशल पॉलिसी इंसेंटिव्स भी प्रारंभ किये गये हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में देश के अलावा विदेश के निवेशकों से भी सघन सम्पर्क स्थापित किये गये हैं। उक्त के दृष्टिगत अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय डेवलपर्स के साथ करार होने की बड़ी संभावनाएं भी हैं।

मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव राज्य को नगरीय पुनर्निर्माण और वैश्विक निवेश के पथ पर अग्रसर करेगा। यह आयोजन न केवल भौतिक अवसंरचना बल्कि डिजिटल, सामाजिक और आर्थिक विकास का भी सशक्त मंच बनेगा। प्रदेश सरकार इस अवसर को नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ने के एक निर्णायक कदम के रूप में देख रही है।

======================

प्रदेश में पहली बार पौधरोपण के लिए अत्याधुनिक तकनीक का किया जाएगा उपयोग

ऐप के माध्यम से महिला हितग्राहियों का होगा चयन

15 अगस्त से “एक बगिया माँ के नाम” अंतर्गत शुरू होगा पौधरोपण

स्व-सहायता समूह की महिलाओं की निजी भूमि पर विकसित की जाएगी फलोद्यान बगिया

मंदसौर 8 जुलाई 25/मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश की स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत “एक बगिया मां के नाम” परियोजना शुरू की गई है। इसके अंतर्गत स्व-सहायता समूह की महिलाओं की निजी भूमि पर फलोद्यान की बगिया विकसित की जाएगी। प्रदेश में ऐसा पहली बार होगा जब अत्याधुनिक तरीके पौधरोपण का कार्य किया जाएगा। ऐप के माध्यम से हितग्राहियों का चयन किया जाएगा। परियोजना के क्रियान्वयन को लेकर मनरेगा परिषद ने तैयारी शुरू कर दी है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इस संबंध में निर्देश भी जारी किए गए हैं।

“एक बगिया मां के नाम” से होगा ऐप

“एक बगिया मां के नाम” परियोजना का लाभ लेने वाली आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूह की महिला का चयन “एक बगिया मां के नाम” ऐप से किया जाएगा। मनरेगा परिषद द्वारा मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड के माध्यम से ऐप का निर्माण किया गया है। अन्य किसी माध्यम से हितग्राही का चयन नहीं किया जाएगा। चयनित महिला हितग्राही के नाम पर भूमि नहीं होने की दशा में उस महिला के पति, पिता, ससुर और पुत्र की भूमि पर सहमति के आधार पर पौधरोपण किया जाएगा।

30 हजार से अधिक महिलाओं को मिलेगा लाभ

“एक बगिया माँ के नाम’’ परियोजना अंतर्गत प्रदेश की 30 हजार से अधिक स्व-सहायता समूह की महिलाओं को लाभ मिलेगा। इनकी निजी जमीन पर 30 लाख से अधिक फलदार पौधे लगाएं जाएंगे, जो समूह की महिलाओं की आर्थिक तरक्‍की का आधार बनेंगे। परियोजना के अंतर्गत हितग्राहियों को पौधे, खाद और गड्‌ढे खोदने के साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए कटीले तार की फेंसिंग और सिंचाई के लिए 50 हजार लीटर का जल कुंड बनाने के लिए राशि प्रदान की जाएगी।

प्रत्येक ब्लॉक में 100 हितग्राहियों का किया जाएगा चयन

“एक बगिया मां के नाम” परियोजना अंतर्गत प्रत्येक ब्लॉक में न्यूनमत 100 हितग्राहियों का चयन किया जाएगा। चयनित पात्र महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण महिलाओं को वर्ष में दो बार दिया जाएगा।

सॉफ्टवेयर बताएगा किस प्रजाति के पौधे के लिए है जमीन उपयोगी

“एक बगिया माँ के नाम’’ परियोजना अंतर्गत पौधरोपण के लिए जमीन का चयन वैज्ञानिक पद्धति (सिपरी सॉफ्टवेयर) के माध्यम से किया जाएगा। जमीन चिन्हित होने के बाद सॉफ्टवेयर से भूमि का परीक्षण किया जाएगा। जलवायु के साथ ही किस जमीन पर कौन सा फलदार पौधा उपयुक्त है। पौधा कब और किस समय लगाया जाएगा। सिपरी सॉफ्टवेयर के माध्यम से यह पता लगाया जाएगा कि पौधों की सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी का स्त्रोत कहां उपलब्ध है। जमीन के उपयोगी नहीं पाए जाने पर पौधरोपण का कार्य नहीं होगा।

न्यूनतम आधा एकड़ अधिकतम 1 एकड़ जमीन होना अनिवार्य

“एक बगिया मां के नाम” परियोजना का लाभ लेने के लिए चयनित हुई समूह की महिला के पास बगिया लगाने के लिए भूमि भी निर्धारित की गई है। चयनित महिला के पास न्यूनतम आधा एकड़ या अधिकतम एक एकड़ जमीन होना अनिवार्य है।

प्रति 25 एकड़ पर एक कृषि सखी होगी नियुक्त

फलोद्यान की बगिया लगाने के लिए चयनित हितग्राहियों की सहायता के लिए कृषि सखी नियुक्त की जाएगी। ये कृषि सखी हितग्राहियों को खाद, पानी, कीटों की रोकथाम, जैविक खाद, जैविक कीटनाशक तैयार कराने और अंतर्वर्तीय फसलों की खेती के बारे में जानकारी देगी। प्रत्येक 25 एकड़ के फलदार पौधरोपण पर एक कृषि सखी नियुक्त होगी।

ड्रोन-सैटेलाइट इमेज से होगी निगरानी, पर्यवेक्षण के लिए बनाया जाएगा डेश बोर्ड पौधरोपण का कार्य सही तरीके से हो रहा है या नहीं। पौधे कहा पर लगे है या नहीं। इसकी ड्रोन- सैटेलाइट इमेज से निगरानी भी की जाएगी। मनरेगा परिषद द्वारा पॉयलेट प्रोजेक्ट के तहत धार जिले की जनपद पंचायत बाग के ग्राम पंचायत बाग, बाणदा, घोटियादेव, पिपरियापानी, झाबा, चिकापोटी में इसका परीक्षण भी हो गया है। पर्यवेक्षण के लिए अलग से एक डेश बोर्ड भी बनाया जाएगा। साथ ही प्रदर्शन के आधार पर प्रथम 3 जिले, 10 जनपद पंचायत एवं 25 ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

15 जुलाई तक किया जाएगा हितग्राहियों का चयन

“एक बगिया मां के नाम” परियोजना के लिए पात्र महिला हितग्राहियों के चयन की प्रक्रिया 15 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी। हितग्राही की भूमि का स्थल निरीक्षण उसका भौतिक सत्यापन, तकनीकी व प्रशासकीय स्वीकृति का कार्य 25 जुलाई तक किया जाएगा। पौधरोपण के लिए गड्‌ढे की खुदाई, तार फेंसिंग सहित पौधरोपण से संबंधित अन्य तैयारियां 14 अगस्त तक की जाएंगी। अभियान के रूप में पौधरोपण का कार्य 15 अगस्त से 15 सितंबर तक होगा।

================

श्री गुरू पुर्णिमा महोत्सव का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष केन्द्र परिसर पर आयोजित होगा
मंदसौर। ज्योतिषाचार्य एवं भागवताचार्य पं. शिवप्रकाश जोशी द्वारा बताया गया कि श्री गुरू पुर्णिमा महोत्सव का आयोजन 10 जुलाई 2025 को प्रातः काल में रखा गया है। गुरू गुंणो की खान है, गुरू ही हमारी शान है। श्रीकृष्ण एवं श्रीराम भी गुरू से बने भगवान है। गुरू ज्ञान के द्वारा हृदय के अंधकार को दुर करता है तथा हमारे जीवन मे ज्ञान का प्रकाश पैदा करता है। जीवन में गुरू ही गुर सीखाता हैं, गुणवान बनाता है। इसी से इंसान को महान बनाता है। इसलिये कहा है श्रीकृष्ण वंदे जगत गुरू, सभी समस्त भक्तजनो गुंणीजनों, विद्वतजनो को गुरू पुर्णिमा की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ।

==============

नगरपालिका परिषद के द्वारा खानपुरा में जगदीश मंदिर के पीछे शिवना नदी के तट पर पौधरोपण किया गया
मंदसौर-नगरपालिका परिषद मंदसौर के द्वारा मंगलवार को खानपुरा स्थित श्री जगदीश मंदिर के पीछे शिवना नदी के किनारे नगरपालिका की खुली भूमि पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । भगवान श्री जगन्नाथ बलभद्र एवं सुभद्रा जी की 500 वर्षों से अधिक पुरानी प्रतिमा जो मंदिर में स्थापित है उनकी महाआरती एवं 56 भोग के पूर्व गुर्जर गौड ब्राह्मण समाज एवं मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से यहां वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर नगरपालिका गरीबी उन्मूलन समिति सभापति श्री रमेश ग्वाला लोक निर्माण सभापति श्रीमती निर्मला चंदवानी नगरपालिका जलकार्य सभापति श्री निलेश जैन धर्म सेवी पंडित शिवकरण प्रधान पार्षदगण सुनीता अशोक भावसार, श्रीमती माया भावसार, श्रीमती भावना जय प्रकाश पमनानी, समाजसेवी श्री अनिल गुप्ता श्री रामेश्वर मकवाना, श्री योगेश गुप्ता मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्री गोपाल कृष्ण पंचारिया, समाजसेवी पंडित अरुण ,दिनेश लोढ़ा नयापुरा,परसराम जागीड, खूबचंद शर्मा, बब्बू पमनानी, अशोक भावसार, राजेंद्र परमार, नंदलाल परमार, अभिमन्यु सिंह मंडलोई, अनुशील गुप्ता, दर्शिल गुप्ता, अनिल शर्मा बीमा हॉस्पिटल, अशोक नागदा, बृजेश ब्रिरथरे, पंडित आशुतोष उपाध्याय, जुगल किशोर भावसार, पंडित गौतम उपाध्याय, श्रीमती पूर्वि पंचारिया सुनील व्यास इंजीनियर, पंडित दिलीप दुबे, बंसीलाल टॉक, सुमन गुप्ता आदि ने यहां पौधरोपण किया तथा बाद में मंदिर परिसर में आयोजित महाआरती में भी सहभागिता की नगर पालिका के द्वारा यहां लगभग 50 छायादार वह फूलदार पौधे लगाए गए श्रीमती गुर्जर ने यहां सभी से पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहने एवं पेड़ पौधे की देखरेख करने का आहवान किया।

=============

केन्द्रीय श्रम संगठनों की राष्ट्रव्यापी हडताल

बैंक कर्मचारी भी रहेंगे हडताल पर
नीमच – सरकार की श्रमिक अधिकारों और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आज देशभर के लाखों कर्मचारी हडताल पर रहेंगे। ऑल इण्डिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन, एआईबीओए, बैंकिंग, बीमा, जनरल इंश्योरेंस, सीटू, इंटक सहित दस केन्द्रीय श्रम संगठनों के साथ राज्य के भी श्रम संगठनों के कर्मचारी व किसान सभा के सदस्य भी इस हडताल में शामिल होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए सीटू के राज्य सचिव कामरेड शैलेन्द्रसिंह ठाकुर, यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के जिलाध्यक्ष किशोर जेवरिया, सचिव सतीश भटनागर, इंटक के भगत वर्मा व अन्य कर्मचारी नेताओं ने बताया कि वित्तीय क्षेत्र की तेरह मांगों सहित चार श्रम कानूनों को रद्द करने, रिक्त पडे सरकारी बैंकों व अन्य कार्यालयों में स्थायी नियुक्तियां करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, न्यूनतम मजदूरी बढाने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, बडे पूंजीपतियों को लाभ व जनता को जीएसटी की मार जैसे कई मुद्दों को लेकर यह हडताल की जा रही है।
नीमच में सभी श्रम संगठनों के कर्मचारी प्रातः 10 बजे गांधी वाटिका के समक्ष एकत्रित होंगे व प्रमुख मार्गों से रैली निकालकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। सभी श्रम संगठनों के पदाधिकारियों ने सभी कर्मचारियों को इस हडताल में सम्मिलित होकर हडताल सफल बनाने का आव्हान किया है।

===========

– दिव्यांग युवक-युवती निःशुल्क रोजगार प्रशिक्षण के रजिस्ट्रेशन प्रारंभ
नीमच। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा ग्राम दुलाखेडा, पंचायत जमुनिया खुर्द में एनजीओ रामपुरा नवजीवन निःशक्त कल्याण समिति व दिव्यांग ज्योति संस्था व दुलाखेडा के सरपंच सचिव व सरपंच प्रतिनिधि के सहयोग से दिव्यांग युवक/युवतियों को रोजगार से जोडने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें अगरबत्ती निर्माण, मोमबत्ती निर्माण, सॉफ्ट टॉयज (खिलौने) बनाना एवं कागज, कवर लिफाफे, फाईलें बनाना आदि का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसके रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके हैं एवं मोबाईल नं0 9111053516, माणक मोदी 9826142825, रामप्रकाश बलदेवा 8989622180 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। इस प्रशिक्षण का लाभ ग्रामीण अंचल के ऐसे दिव्यांग युवक/युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्श के बीच हो, ही पात्र होंगे। उपरोक्त दिये गये प्रशिक्षण में आवास, भोजन व नाश्ते की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। प्रशिक्षण के दौरान इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों के लोन के फार्म भी भरे जाएंगे। बैंकिंग सम्बंधी सभी जानकारियां एवं समस्याओं का समाधान भी इस प्रशिक्षण के दौरान किया जायेगा। प्रशिक्षणार्थी 4 पासपोर्ट साईज फोटो एवं 3 सेट में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशनकार्ड, अंकसूची की छायाप्रति के साथ आवेदन भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, हवाई पट्टी के सामने, विश्राम भवन के पास, चीताखेडा रोड, नीमच में जमा करा सकते हैं। सम्पर्क प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक मोबाईल नं.9111053516, 9074201015, 9479441178, 7898187819 पर भी सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उपरोक्त प्रशिक्षण का रजिस्ट्रेशन पहले आओ पहले पाओ के सिद्धान्त पर दिव्यांग संस्थाओं व प्रशिक्षण अधिकारियों के नम्बर पर सीट बुक कराएं।

==============

मोहर्रम के ताजिये निकलने के बाद नगर पालिका के सफाई अमले में विशेष सफाई की
मंदसौर- मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती अनिता चाकोटिया ने बताया कि रविवार की रात्रि को मंदसौर नगर में मोहर्रम के पर्व पर ताजियो का जुलूस निकाला गया । ताजिये के जलसे के कारण रात्रि में ताजिये के मार्ग पर डिस्पोजल एवं अन्य पदार्थ की गंदगी हो गई थी जिसका निरीक्षण किया गया। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री हेमचंद शर्मा को मौके पर बुलाकर रात्रि में ही तत्काल सफाई करने के निर्देश दिए गए। नगर पालिका के अमले ने आजाद चौक, सदर बाजार, मंडी गेट, मोचीवाडा , गुदरी टोडा ,जगतपुरा चौराहा, खानपुरा प्रतापगढ़ पुलिया क्षेत्र , शिवना नदी के किनारे सहित पूरे मार्ग की सफाई की । नगरपालिका की तत्परता के कारण सुबह होने के पूर्व रात्रि में ही पूरे मार्ग की सफाई का कार्य पूर्ण किया गया । इस कार्य मे लगभग 20 सफाई कर्मचारी सफाई हेतु विषेष रूप से लगाये गये 40 सफाई कर्मचारी आवारा पशुओ को हटाने के कार्य मे लगाये गये इस प्रकार 60 सफाई कर्मचारियो ने रात्री मे पुरी व्य4वस्थार संभाली ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}