जय श्री बस और पिकअप वाहन में जोर टक्कर मनासा, नीमच रोड़ पर हुआ हादसा
घायलों को पहुंचाया जिला चिकित्सालय
नीमच

नीमच मनासा रोड़ पर सावन जवासा के बीच में बस एवं पिक अप में जोर दार भिड़ंत हो गई हादसे क ई लोगों को चोट लगने की ख़बर है टक्कर इतनी भीषण थी की दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हादसे में तीन चार लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें मनासा के जननी एक्सप्रेस से मनासा शासकीय चिकित्सालय में लाया गया है गंभीर रूप घायलो को नीमच शासकीय चिकित्सालय में रेफर किया गया है मिली जानकारी के अनुसार जय श्री बस जो कोटा से प्रतापगढ़ चलने वाली बस थी वहीं पिक अप में लहसुन भरी हुई थी दोनों की आमने-सामने भिड़ंत होने से बस का अगला हिस्सा पुरी तरह से तहस नहस हो गया व कांच सड़कों पर बिखर गए घटना की खबर लगते ही नीमच, मनासा की एम्बुलेंस दौड़ गई, हादसे में उत्तम पिता हरि यादव निवासी बिहार उम्र 47 साल के सिर में कांच के टुकड़े घुस गये है वहीं अनिस पिता संजय 24 साल कों भी गंभीर रूप घायल होने पर नीमच रेफ़र किया गया है समाचार लिखे जाने तक घायलों को नीमच मनासा शासकीय चिकित्सालय में लें जाया गया है विस्तृत समाचार आना बाकी है।