शामगढ़मंदसौर जिला

स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित की

स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित की

शामगढ़। नगर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श एवं उनके ज्ञान का मार्ग लाखों लोगों को जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त करता है। दुनिया स्वामी विवेकानंद जी को 11 सितंबर 1893 को शिकागो में विश्व धर्म संसद में दिए गए अपने लोकप्रिय भाषण के लिए जानती है।

शामगढ़ में भी आज नगर परिषद ,भारत विकास परिषद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व नगर वासियों ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके दिए गए उद्देश्यों और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया !

नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि आज हम स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हे वे हमारे देश के प्रेरणा स्रोत रहे हैं उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर हमें चलना चाहिए और उनके पद चिन्हों पर चलकर उनके विचारों को ग्रहण करके हमारा जीवन सफल करना चाहिए।

पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार ने उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने भारतीय आध्यात्मिक सभ्यता एवं संस्कृति को पूरे विश्व पटल पर फैलाने का अभिनव प्रयास किया था हम आज उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हे नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव एवं पूरी नगर परिषद धन्यवाद की पात्र है कि उन्होंने नगर में महापुरुषों की प्रतिमा लगाकर एक आदर्श प्रस्तुत किया है आने वाली पीढ़ी इन प्रतिमाओं को देखकर उनके आदर्शों पर चलकर अपने जीवन का मार्ग प्रशस्त करेगी ।

भारत विकास परिषद अध्यक्ष महेश मादलिया ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि आज विश्व में भारतीय सनातन संस्कृति की अभिनव छाप छोड़ने का अतुलनीय सहयोग व पूरे विश्व पटल पर भारत को विश्व गुरु कहलाने का जो सौभाग्य मिलता है वह स्वामी विवेकानंद जी के विचारों के कारण ही संभव हो पाया है हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ।

नपा अध्यक्ष कविता यादव राजू भाई नरेंद्र यादव पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार धीरज सघवी सीएमओ सुरेश कुमार यादव सभापति दिलीप कुमार वधवा (बंटी) पार्षद प्रतिनिधि नवीन फ़रक्या गोपाल जोशी दीपक जांगड़े पूर्व पार्षद राधेश्याम मीणा भारत विकास परिषद के अध्यक्ष महेश मादलिया प्रांतीय महासचिव विनोद काला रितेश काला गज्जू धनोतिया सांवरिया मंडवारिया मनोज जैन महेश धनोतिया पलाश चौधरी सुरेश भार्गव ओम प्रकाश काला देवेंद्र धनोतिया राजू भाई कुशवाह पत्रकार साथी दीपक पुरोहित राकेश धनोतिया आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}