चिकित्सक धरती पर भगवान का रूप एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट का देश की आर्थिक उन्नति में अहम योगदान- नप अध्यक्ष श्रीमती यादव

चिकित्सक धरती पर भगवान का रूप एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट का देश की आर्थिक उन्नति में अहम योगदान- नप अध्यक्ष श्रीमती यादव
शामगढ़-भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत शाखा शामगढ़ द्वारा डॉक्टर्स एवं सी ए डे के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में उक्त विचार नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता जी यादव ने व्यक्त किए कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता स्वामी विवेकानंदजी के चित्र पर दीप प्रज्वलन कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा करके विधिवत शुरुआत की गई
कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ के आर पाटीदार ने संबोधित करते हुए कहा कि आम जनता को चिकित्सकों का सहयोग करना चाहिए चिकित्सक अपने मरीज शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने के लिए भरपूर प्रयत्नशील रहते हैं। थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे ने चिकित्सक एवं सी ए दोनों को देश का मजबूत आधार स्तंभ बताया नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अमित धनोतिया ने शामगढ़ की सभी समाजसेवी संस्थाओं को चिकित्सकों का सम्मान करने पर आभार व्यक्त किया एवं कहां की शामगढ़ नगर एक सेवाभावी नगरी है। यहां निरंतर सेवा प्रकल्प चलते रहते हैं। स्वागत भाषण शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया ने दिया परिषद के प्रांत महासचिव विनोद काला एवं प्रांत उपाध्यक्ष डॉ महेश सेठिया भी मचासीन थे
अतिथियों का स्वागत परिषद सचिव दीपक मुजावदिया कोषाध्यक्ष आकाश मंडवारिया महिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका चौहान श्रीमती दुर्गा सिसोदिया श्रीमती मधु जैन विजय चौधरी सहित समस्त सदस्यों द्वारा किया गया
परिषद के वरिष्ठ सदस्य अरुण कासट में परिषद की स्थापना सेवा कार्य संस्कार गतिविधियां एवं देशव्यापी संकल्प पर प्रकाश डाला
सम्मान समारोह में सर्व श्री डॉ के आर पाटीदार डॉ बी एल सिसोदिया डॉ अमित धनोतिया डॉ मनीष दानगढ़ डॉ दीपक पोरवाल डॉ रीना काला डॉ अजय चौहान डॉ मुकेश चौहान डॉ महेश सेठिया डॉ गोपाल कृष्ण वर्मा डॉ कमलेश पाटीदार डॉ महेंद्र तिवारी डा ओमेश गहलोत एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं आशुतोष नागर मधुर जैन को सम्मानित किया परिषद द्वारा सभी चिकित्सक एवं सी ए को सम्मान पत्र तथा श्री कृष्णा हैंडलूम द्वारा एक गिफ्ट दिया गया
कार्यक्रम के अंत में साइकिल यात्री राजेंद्रजी सिसोदिया एवं प्रायोजक पंचायत सचिव भोपाल चढ़ा का भी परिषद द्वारा सम्मान किया गया संचालन कार्यक्रम प्रभारी मुकेश दानगढ़ एवं आभार कार्यक्रम प्रभारी विजय चौधरी द्वारा किया गया।