समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 04 जुलाई 2025 शुक्रवार

स्वर्ण सागर आवासीय योजना में भवन एवं भूखंड क्रमांक निर्धारित करने हेतु लाटरी संपन्न
ratlam 3 जुलाई 2025/ सम्पदा अधिकारी श्री शुभम राठौर ने बताया कि मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल, संभाग रतलाम द्वारा वर्ष 2022 में रिंग रोड बिबडोद स्थित स्वर्ण सागर आवासीय योजना, रतलाम के विभिन्न श्रेणियों यथा एच आई जी,एम आई जी, एल आई जी, ई डब्लू एस आदि भवनों एवं भूखंडो का विकास किया गया था। मंडल द्वारा विकसित यह कॉलोनी सभी सुविधाओं से युक्त है जिसमे गार्डन, सी सी रोड पेवर ब्लाक के शोल्डर के साथ, ड्रेनेज की सुविधा, पीने के पानी के लिए वाटर लाइन, सम्पवेल, ओवरहेड टैंक,बिजली के खम्बे, मकानों में आतंरिक विद्युतीकरण, क्लोज्ड कैंपस, मजबूत एवं सुरक्षित निर्माण कार्य है।
उक्त कॉलोनी के भवनों एवं भूखंडो के विक्रय हेतु मंडल द्वारा पंजीयन प्राप्त हुए थे। जिनमे भवनों को क्रय करने हेतु कुल 102 पंजीयन एवं भूखंडो को क्रय करने हेतु कुल 124 पंजीयन मंडल द्वारा लाटरी के माध्यम से निर्धारित किये गये थे, 2 जुलाई 2025 एवं 3 जुलाई 2025 को मंडल द्वारा जवाहर नगर स्थित संभागीय कार्यालय में लाटरी आयोजित की गयी। जिसमे पंजीयनकर्ताओं के भवन एवं भूखंडो के क्रमांक निर्धारित किये गये। भारी बारिश के बीच पंजीयनकर्ताओं द्वारा उत्साह के साथ लाटरी में भाग लिया गया। मंडल के अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा पूर्णतः पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ लाटरी की प्रक्रिया का पालन किया गया। लाटरी में उपायुक्त श्री यशवंत कुमार डोडिया, विधायक प्रतिनिधि श्री जयंत कोठारी, कार्यपालन यंत्री श्री चंद्रशेखर केसरी, सम्पदा प्रबंधक मंदसौर श्री आर.डी.एस. चंद्रावत, संपदा प्रबंधक रतलाम श्री कैलाशचन्द्र मालवीय, वरिष्ठ उपयंत्री श्री मनीष खरे, उपयंत्री श्री भीमसिंह राठौर एवं मंडल के सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
========
युवा संगम अन्तर्गत जिला स्तरीय रोजगार मेला 04 जुलाई को
ratlam 3 जुलाई 2025/ जिला रोजगार अधिकारी श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग व तकनीकी षिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला प्रषासन एवं रोजगार कार्यालय रतलाम द्वारा युवा संगम अन्तर्गत जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 04 जुलाई 2025 को शासकीय आई.टी.आई़ सैलाना रोड रतलाम में रखा गया है। जिसमे बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे।
शैक्षणिक योग्यता 10 वी या आई.टी.आई उतीर्ण, या स्नातक तथा आयु 18 से 30 वर्ष तक। इच्छुक आवेदक युवा संगम मेले में 04 जुलाई 2025 को समय प्रातः10:00 बजे से 3 बजे तक शासकीय आई.टी.आई़, सैलाना रोड रतलाम, में अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, 2 पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति, समग्र आईडी एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित हो सकते है।
============
दीक्षारंभ कार्यक्रम संपन्न
ratlam 3 जुलाई 2025/ प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ मिलिंद डांगे ने की । उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार दीक्षारंभ कार्यक्रम में नव प्रवेश विद्यार्थियों को महाविद्यालय द्वारा संस्थान का परिचय, पाठ्यक्रमों का परिचय, नवीन शिक्षा नीति 2020 का परिचय, छात्रवृत्ति योजनाएं ,एन एस एस ,एनसीसी का परिचय के साथ प्रयोगशाला भ्रमण ,पुस्तकालय भ्रमण, करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ भ्रमण प्लेसमेंट की जानकारी, परिसर अवलोकन और स्पोर्ट्स गतिविधियों एंटी रैंकिंग,पर्सनालिटी डेवलेपमेंट ,भारतीय ज्ञान परम्परा ।महाविद्यालय के फैकल्टी का परिचय। नई शिक्षा नीति 2020 स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम संरचना आंतरिक मूल्यांकन ,वोकेशनल कोर्स,प्रोजेक्ट, इंटर्नशीप ,इसी क्रम में मध्य प्रदेश एवं केंद्रीय शासन के स्कॉलरशिप ,करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ , प्लेसमेंट करियर व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी । कौशल विकास हेतु नेपटेल कोर्सेज की प्रक्रिया एवं परीक्षा से संबंधित बिंदुओं पर एवं उसके महत्व को समझाते हुए सारगर्भित रूप से अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। डॉ. रियाज मंसूरी, डॉ. एल एस चौगड़, डॉ. दिनेश बोरासी, डॉ. पूनम चौधरी, डॉ. नीरज आर्य, डॉ. आकाश ताहिर, डॉ. रूपेंद्र फरस्वांण, डॉ. विजेंद्र सोलंकी, डॉ.संजय परिहार, डॉ. ललिता मरमट डॉ. स्वाति पाठक आदि ने अपने प्रेरक उद्बोधन, पी पी टी के माध्यम से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया ।
इस अवसर पर डॉ. सी. एल. शर्मा, डॉ. विनोद शर्मा, डॉ. स्वाति पाठक, डॉ. एम. एल. बड़गोत्या, डॉ. के. आर. पाटीदार, डॉ. एस. एस. मौर्य, डॉ. मायारानी देवड़ा, डॉ. अर्चना भट्ट, डॉ.गोपालसिंह खराड़ी, डॉ. आर. आर. रोमड़े, डॉ. अलका कुलश्रेष्ठ, डॉ. श्वेता पिलानी, डॉ. हेमलता राठौर, डॉ. राकेश परमार, डॉ. गुलाबसिंह डावर, डॉ. किशोर डावर, डॉ. रविकांत मालवीय, डॉ. रोहित प्रभाकर पाटिल, डॉ. भावना डावर, डॉ. अनीस मोहम्मद, डॉ. हितेश सांखला, डॉ. कुलदीपसिंह राठौर, डॉ. देवकी यादव, डॉ. महेन्द्र चौहान एवं अधिक संख्या में नव प्रवेशित विद्यार्थियों ने उपस्थित रहकर लाभान्वित हुए कार्यक्रम का संचालन डॉ. रियाज मंसूरी ने किया आभार डॉ. भारती लूणावत ने माना।
===============
15 जुलाई तक पैरालीगल वालेंटियर्स के लिए आवेदन आमंत्रित
ratlam 3 जुलाई 2025/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम द्वारा ग्रामों एवं जनपद पंचायतों में स्थापित किये जाने वाले लीगल एड क्लीनिक, पुलिस थानों में समाज के कमजोर, पिछड़े तथा पीड़ित व्यक्तियों को सहायता एवं सलाह एवं गुमशुदा बच्चों को मदद करने हेतु राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम हेतु पैरालीगल वालेंटियर्स का एक वर्ष के लिए चयन किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित है। उक्त आवेदनपत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ए डी आर सेंटर, जिला न्यायालय परिसर रतलाम एवं तहसील विधिक सेवा समिति, जावरा, आलोट एवं सैलाना तहसील न्यायालय से प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में भरकर उसके साथ एक पासपोर्ट साइज का फोटो संलग्न कर 15 जुलाई 2025 सायं 05ः00 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम में जमा किए जाऐगे, इसके साथ ही सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय रतलाम (म0प्र0) पिन कोड- 457001 के पते पर आवेदन पत्र डाक, ई-मेल ;समहंसंपकतजउ/हउंपसण्बवउद्ध आदि द्वारा प्रेषित किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए फोन. नं. 07412-299019 पर भी संपर्क कर सकते हैं। अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
पैरालीगल वालेंटियर्स का कार्य पूर्णतः सेवा कार्य है, यह नौकरी नहीं है। इसके लिए कोई वेतन/मजदूरी देय नहीं है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार समय-समय पर पैरालीगल वालेंटियर्स को निर्धारित मानदेय मात्र देय होगा। आयु सीमा – न्यूनतम 18 वर्ष से अधिक परंतु कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं बशर्ते वह स्वस्थ्य हो और उसमें किसी भी प्रकार का ऐसा कोई शारीरिक दोष न हो, जो उसे कार्य करने लिए अक्षम बनाता हो। शैक्षणिक योग्यता- न्यूनतम हायर सेकेण्ड्री उत्तीर्ण, योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्र की प्रमाणित प्रति सहित प्रस्तुत करें।
शासकीय व अशासकीय विद्यालय व महाविद्यालय के शिक्षक एवं व्याख्याता या अध्यापकगण (जिसमें रिटायर्ड शिक्षक भी शामिल है), आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका, शासकीय/अशासकीय (प्रायवेट) चिकित्सक एवं अन्य कार्यरत या रिटायर्ड, शासकीय कर्मचारीगण,राज्य एवं केंद्रीय शासन के विभिन्न विभागों और एजेंसियों के क्षेत्रीय/फील्ड, अधिकारीगण, स्टूडेंट और लॉ स्टूडेंट (जो अधिवक्ता के रूप में नामांकित न हो), अशासकीय संस्थाओं/क्लब के सदस्यगण, महिला समूहों, मैत्रीसंघों, स्व-सहायता समूहों के सदस्यगण, जेल में अच्छे व्यवहार और लंबी सजा प्राप्त कैदी (शिक्षित), सामाजिक कार्यकर्ता एवं वालेंटियर्स, पंचायत राज और नगर पालिका/निगम संस्थाओं के स्वैच्छिक कार्यकर्तागण, सहकारी समितियों के सदस्यगण, ट्रेड यूनियन के सदस्यगण, ऐसे अन्य व्यक्ति जो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण या तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा पैरालीगल वालेंटियर्स के रूप में पहचाने/चयनित व्यक्तियों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।
जिला न्यायालय रतलाम में चयन कमेटी द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों में से अर्हता रखने वाले उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से एडीआर सेंटर, जिला न्यायालय रतलाम में किया जाएगा। उम्मीदवारों को साक्षात्कार हेतु पृथक से सूचना दूरभाष, कार्यालय के सूचना पटल पर एवं समाचार पत्र के माध्यम से दी जाऐगी। चयन कमेटी को किसी भी उम्मीदवार का आवेदन रद्द करने का पूर्ण अधिकार होगा और कमेटी का निर्णय अंतिम होगा।
================
04 जुलाई को अंतरित की जाएगी विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए राशि
ratlam 3 जुलाई 2025/ विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम 4 जुलाई 2025 को प्रातः 10:30 बजे शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.रतलाम में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप होगें एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभुलाल चन्द्रवंशी द्वारा की जाएगी। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले प्रति विद्यार्थी को 25 हजार रुपये की राशि लैपटॉप क्रय करने के लिए उनके बैंक खाते में अंतरित की जाएगी। प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में लैपटॉप राशि अंतरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में होगा। जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम में लगभग 698 विद्यार्थियों के उपस्थित होने की संभावना है।
============
शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.रतलाम में विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए राशि
ratlam 3 जुलाई 2025/ विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम 4 जुलाई 2025 को प्रातः 10:30 बजे शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.रतलाम में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप होगें एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभुलाल चन्द्रवंशी द्वारा की जाएगी। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले प्रति विद्यार्थी को 25 हजार रुपये की राशि लैपटॉप क्रय करने के लिए उनके बैंक खाते में अंतरित की जाएगी। प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में लैपटॉप राशि अंतरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में होगा। जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम में लगभग 698 विद्यार्थियों के उपस्थित होने की संभावना है।