मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 03 जुलाई 2025 गुरुवार

लोक सेवा केन्द्र सैलाना की संचालक पर अर्थदण्ड अधिरोपित

रतलाम 2 जुलाई 2025/ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सैलाना जिला रतलाम द्वारा तहसील सैलाना में स्थित लोक सेवा केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किए जाने पर अनियमितताएं पायी गई। कार्यालय कलेक्टर (लोक सेवा प्रबंधन विभाग), जिला रतलाम द्वारा संचालक लोक सेवा केंद्र सैलाना को कारण बताओं नोटिस जारी कर प्रति उत्तर प्राप्त किया गया। संचालक द्वारा प्रस्तुत उत्तर पूर्ण एवं संतोषजनक नहीं होने से लोक सेवा केंद्र सैलाना में विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं होने की पुष्टि होती है।

लोक सेवा केंद्र सैलाना में विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं प्रमाणित होने तथा आरएफपी में निहित प्रावधानों के अंतर्गत लोक सेवा केंद्र का संचालन नहीं करने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा श्रीमती हेमलता जायसवाल संचालक लोक सेवा केंद्र सैलाना के विरुद्ध आरएफपी के एनेक्सचर 7 के तहत समेकित रूप से राशि 2500 रू का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। श्रीमती हेमलता जायसवाल पर उक्त अधिरोपित राशि शास्ति मद में जमा कराया जाकर, जमा चालान की एक प्रति 7 दिवस के अंदर कार्यालय को उपलब्ध कराए जाने के लिए आदेशित किया गया है।

उक्त दंड की राशि नियत समय सीमा में जमा नहीं करने अथवा पुनः अनियमितताएं पाए जाने की स्थिति में नियमानुसार लोक सेवा केंद्र सैलाना की निविदा निरस्त की जावेगी जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व संचालक का होगा।लोकसेवा केन्द्र सैलाना की संचालक पर अर्थदण्ड अधिरोपित।

दस्तक अभियान सह स्टाप डायरिया कैंपेन का आयोजन 22 जुलाई से 16 सितंबर तक किया जाएगा

==================

कार्यक्रम के संबंध में जिला स्तरीय उन्मुखीकरण संपन्न

रतलाम 2 जुलाई 2025/ जिले में 0 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए दस्तक अभियान सह स्टॉप डायरिया कैंपेन का आयोजन 22 जुलाई से 16 सितंबर तक किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संध्या बेलसरे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ वर्षा कुरील , डी पी एम डॉ प्रमोद प्रजापति, डॉ रितेश बजाज, श्री लोकेश वैष्णव, श्री निलेश चौहान, श्री सैयद अली, डॉ हिमांशु राव बी एम ओ बाजना, मोइनुद्दीन अंसारी बी पी एम आदि की उपस्थिति में जिला प्रशिक्षण केंद्र विरिया खेड़ी पर बाजना ब्लॉक के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का उन्मुखीकरण आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान सीएमएचओ ने बताया कि अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम का दल आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्वास्थ्य केदो पर बच्चों की स्वास्थ्य जांच करेंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि अभियान के दौरान सुपरविजन एवं कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की जाए तथा सुधारात्मक कार्रवाई की जाए। उन्मुखीकरण कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को अभियान के विषय में संपूर्ण जानकारी प्रदान कर तकनीकी पहलुओं , खतरे के चिन्ह लक्षण एवं प्रबंधन तथा उपचार संबंधी कार्य आधारित व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

मुख्य गतिविधियां

समुदाय में अभियान के दौरान बीमार नवजातों एवं बच्चो की पहचान , प्रबंधन , उपचार एवं रेफरल । बच्चों में कुपोषण की जांच एवं चिन्हित गंभीर कुपोषित एवं बीमार बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में रेफर किया जाएगा। 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में खून की कमी की जांच एवं गंभीर खून की कमी वाले बच्चों को उपचार के लिए रेफर किया जाएगा । बच्चों में निमोनिया एवं दस्त रोग की पहचान कर चिन्हित गंभीर बच्चों का प्रबंधन किया जाएगा । बच्चों में जन्मजात विकृति की पहचान एवं अन्य बीमारियों जांच एवं उचित प्रबंधन किया जाएगा । 9 माह से 5 वर्ष के समस्त बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाएंगे । स्तनपान एवं उचित आहार संबंधी सलाह दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान ही दस्त रोग निययंत्रण पखवाडे के साथ ओ आर एस पैकेट का वितरण तथा ओआरएस जिंक की गोली एवं हाथ धुलाई संबंधी सलाह दी जाएगी । जन्म के समय कम वजन के शिशुओं एवं कम वजन के बच्चों की उचित देखभाल संबंधी सलाह दी जाएगी । एसएनसीयू एवं एनआरसी से छुटटी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फालोअप को प्रोत्साहन दिया जाएगा । टीकाकरण की जानकारी लेकर छुटे बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा । विगत छः माह में हुई बाल मृत्यु की जानकारी ली जाएगी । दस्तक अभियान की गतिविधि के अंतिम दिवस पर छूटे हुए बच्चों को कवरेज करने के लिए गतिविधियों की जाएगी।

=====================

दीक्षारंभ का शुभारंभ

रतलाम 2 जुलाई 2025/ प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय कला एवं विज्ञानमहाविद्यालय रतलाम में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय दीक्षारंभकार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रथम दिवस में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहेप्रभारी प्राचार्य डॉ. मिलिंद डांगे ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत उद्बोधन मेंकहा कि विद्यार्थियों को अपने हौसले बुलंद रखना चाहिए, सफलताके अंतिम छोर तक पहुंचने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए।

उक्त कार्यक्रम में नवप्रवेश विद्यार्थियों को महाविद्यालय द्वारा संस्थान का परिचय, पाठ्यक्रमों का परिचय, नवीन शिक्षा नीति 2020 का परिचय, छात्रवृत्ति योजनाएं ,एन एस एस ,एनसीसी का परिचय के साथ प्रयोगशाला भ्रमण ,पुस्तकालयभ्रमण, करियर मार्गदर्शन प्लेसमेंट का भ्रमण, परिसर अवलोकन और स्पोर्ट्स गतिविधियों की जानकारी से अवगत कराया जा रहाहै। महाविद्यालय के फैकल्टी का परिचय डॉ. रियाज मंसूरी द्वारा किया गया। नई शिक्षानीति 2020 स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम संरचना एवं महत्व डॉ.पूनम चौधरी एवं नीरज आर्य द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को अवगतकराया गया। इसी क्रम में मध्य प्रदेश एवं केंद्रीय शासन की सहायता एवं छात्रवृत्तियोजनाओं को डॉ. एल. एस. चौंगड़ द्वारा पीपीटी के माध्यम से विद्यार्थियों को अवगतकराया गया। नवीन शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत आंतरिकमूल्यांकन के दिशा निर्देशों के बारे में डॉ. रियाज मंसूरी एवं डॉ. पूनम चौधरीद्वारा विद्यार्थियों को सारगर्भित रुप से अवगत कराया गया।

करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. दिनेश बौरासी ने महाविद्यालय प्लेसमेंट से चयनितविद्यार्थियों का करियर व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे की जावे। कौशल विकास हेतु नेपटेल कोर्सेज के बारे में डॉ. संजय परिहारद्वारा विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एवं परीक्षा से संबंधित बिंदुओं परएवं उसके महत्व को समझाते हुए सारगर्भितरूप से व्याख्यान प्रस्तुत किया।इस अवसर पर डॉ. सी. एल. शर्मा, डॉ. विनोद शर्मा, डॉ. स्वाति पाठक, डॉ. एम. एल. बड़गोत्या, डॉ.के. आर. पाटीदार एवं अधिक संख्या में नवप्रवेशित विद्यार्थियों उपस्थित रहे।

=========

समूह-05 के अंतर्गत ए.एन.एम. की पात्र औरअपात्र याचिकाकर्ताओं की सूची जारी

रतलाम 2 जुलाई 2025/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या बेलसरे ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय, खण्डपीठ जबलपुर म.प्र.में दायर डब्ल्यू.पी. क्रमांक 5747/2023 TABASSUM QURAISHI AND OTHERS VI THE STATEOF MADHYA PRADESH AND OTHERS तथा संबंधित अन्य याचिकाओं में माननीय न्यायालयद्वारा दिनांक 28.04.2025 को पारितआदेश के आपरेटिंग पैरा 53, 54 ने माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार संबंधित उम्मीदवार जिन्होने कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित समूह-05 के अंतर्गत ए.एन.एम. (महिला बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता) की सीधी भर्ती हेतुआयोजित संयुक्त परीक्षा उत्तीर्ण की है एवं उनका नाम मेरिट लिस्ट में है।

उन्हे उक्तानुसार नियुक्ति संबंधी नियमानुसार निर्णय लिये जाने हेतु याचिकाकर्ताओं के दस्तावेज प्रमाणीकरण आधार पर पात्र और अपात्र उम्मीदवारों की सूची रतलाम जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रतलाम पर चस्पा कर दी गई है। उम्मीदवार सूची में अपना नाम देख सकते हैं।

=============

जनसुनवाई में आए आवेदकों को नए कानून के संबंध में किया जागरूक

 रतलाम-01 जुलाई 2025 को भारतीय न्याय व्यवस्था में लागू हुए भारतीय न्याय संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता जैसे नए आपराधिक कानूनों को एक वर्ष पूर्ण हो गया है। यह वर्ष डिजिटल युग में पुलिस व न्याय प्रणाली के तकनीकी सशक्तिकरण के रूप में अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा द्वारा जनसुनवाई में आए हुए आवेदकों की शिकायतों को सुनकर निराकरण के निर्देश दिए गए। इसके साथ साथ जिले भर से आए आवेदकों को नए आपराधिक कानून के बारे में जागरूक किया गया।
एएसपी द्वारा सभी आवेदकों को नए कानून के माध्यम से किस प्रकार आपके मोबाइल से ही आप E– FIR कर सकते है। जिस पर पुलिस द्वारा परीक्षण कर एफ आई आर दर्ज की जाती है जिससे शिकायतकर्ताओं को त्वरित सेवा व न्याय सुनिश्चित होता है।
नए आपराधिक कानून से आम जन के लिए किए गए कुछ प्रावधान
✅
नए आपराधिक कानून में E FIR की सुविधा प्रदान की गई है। जिससे कोई भी आमजन कही से भी मोबाइल के माध्यम से E FIR कर सकता है। MP Police Website/MP COP App/ Citizen Portal से ई-एफआईआर दर्ज की जा सकती है।
✅
किसी भी थाने में FIR दर्ज कराई जा सकती है – जिसे आवश्यकता अनुसार Zero पर दर्ज कर संबंधित थाने को स्थानांतरित किया जाता है।
✅
15 वर्ष से कम एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी से पूर्व पुलिस को अनुमति लेना आवश्यक होगा
✅
07 वर्ष से कम सजा के अपराध में पुलिस द्वारा सीधे गिरफ्तारी नहीं की जाती है।
✅
NCRP पोर्टल व CEIR प्रणाली से साइबर अपराध और मोबाइल गुमशुदगी का त्वरित निराकरण किया जाता है।
पिछले एक वर्ष में नए आपराधिक कानूनों के सफल क्रियान्वयन एवं डिजिटल एकीकरण से न्यायिक व्यवस्था अधिक पारदर्शी, त्वरित व जवाबदेह बनी है। रतलाम पुलिस तकनीक के साथ कदम से कदम मिलाते हुए जनहित में कार्यरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}