मध्यप्रदेशरतलाम

वर्तमान समय में भी पत्रकार अपनी कलम को जनहित में पैनी बनाएं रखें –श्री कोठारी

अपनी मांगों को लेकर व्यापक आंदोलन करेगा मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ –श्री भदोरिया

ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक रविवार 29जून को रतलाम में पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के मुख्य आतिथ्य में हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल, नगर निगम की अध्यक्ष मनीषा शर्मा सहित संघ के प्रदेश पदाधिकारी मौजूद थे।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी ने रतलाम के वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश उपाध्याय को नमन करते हुए कहा कि शलभ भदौरिया अपने पत्रकार साथियों के लिए लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। इसी तरह रतलाम के प्रकाश उपाध्याय के बाद शरद जोशी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी प्रतिष्ठा स्थापित की है।
उन्होंने कहा कि पत्रकार अपने हित के बजाय दूसरों के हित की चिंता करते हैं। इसीलिए पत्रकारिता महत्वपूर्व स्तंभ है। पत्रकारों की कलम में कितना दम है सब जानते हैं। लेकिन अब पत्रकारों की कलम तीखी कम हो गई है। जबकि पत्रकारों की कलम इतनी पैनी हो कि नेता और अधिकारी गलत काम करने से हिचकें। जैसे कि प्रकाश उपाध्याय ने अपनी कलम से रतलाम शहर की अनेक समस्याओं का समाधान कराया है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि पहले पत्रकार पाठक की चिंता करता था अब उसे अर्थ की चिंता ज्यादा है। श्री कोठारी ने कहा कि पत्रकार मुद्दे उठाते तो हैं लेकिन जब तक परिणाम न आए पीछा न छोड़ें। कोई गलत दिशा में जा रहा तो पत्रकार उन्हें आगाह करे। समाज पत्रकारों को आशावादी दृष्टि से देखता है उसकी उम्मीद पूरी करें।
रतलाम के महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ हैं इस स्तंभ को हटाने से संतुलन बिगड़ सकता है। क्योंकि भ्रष्ट नेताओं, अधिकारियों को बंदूक से ज्यादा डर आपकी कलम से लगता है। रतलाम नगर निगम की अध्यक्ष मनीषा शर्मा ने कहा कि पत्रकार समाज को आईना दिखाने का काम करते हैं।
इस अवसर पर संगठन के पूर्व वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष शरदजोशी का संघ की और से जीवन पर्यन्त पत्रकारिता उपलब्धि एंव2025श्रमजीवी सम्मान दिया गया. साथ ही वरिष्ठ पत्र कार रहे प्रकाश उपाध्याय की स्मृति में उनके पुत्र सुजीत उपाध्याय को तथा संघ के उपाध्यक्ष रहे वरिष्ठतम पत्रकार ऋषि कुमार शर्मा का शाल श्रीफल एवं सम्मान एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उपस्थित पत्रकारों ने करतल ध्वनि से हर्ष व्यक्त किया।
विभिन्न प्रस्ताव पारित
प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक में एजेंडे में निर्धारित बिंदुओं पर चर्चा कर केन्द्र सरकार से जुडी पत्रकारों की विभिन्न मांगों को लेकर केन्द्रीय मंत्री, सांसदों को ज्ञापन देने, आनलाइन सदस्यता नये सत्र से प्रारम्भ करने सहित सदन की सहमति से विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए।
इनमें मुख्य रूप से मुरैना अधिवेशन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अनेक मांगों पर त्वरित निर्णय लेने के आश्वासन के बावजूद अब तक कोई भी मांग पूरी न होने पर शीघ्र ही राजधानी भोपाल में संघ का व्यापक आंदोलन छेड़ने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इसके साथ ही सदस्यता शुल्क में वृद्धि कर 300 रुपए करने, का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
इन्हें नवीन दायित्व
प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया द्वारा संगठन की दृष्टि से रतलाम संभाग बनाने की घोषणा करते हुए डॉ प्रतिपाल सिंह राणा को अध्यक्ष और विजय मीणा को महासचिव घोषित किया गया। रतलाम के भेरूलाल टाक को प्रदेश संयुक्त सचिव घोषित किया गया। नागेश जोशी को भोपाल संभाग का अध्यक्ष तथा रतनलाल बॉथम को महासचिव घोषित किया गया। उज्जैन की नागदा तहसील को नया जिला बना कर राजेश रघुवंशी को जिला अध्यक्ष घोषित किया गया।
संयोजकों ने प्रस्तुत की अपनी रिपोर्ट
संघ की वेबसाइट के संयोजक नवनीत काबरा, शासन संगठन समन्वय समिति के संयोजक रिजवान अहमद सिद्दीकी, छानबीन समिति के संयोजक सरल भदौरिया, ऑनलाइन सदस्यता अभियान समिति के संयोजक शरद जोशी, अनुशासन समिति के संयोजक प्रहलाद सिंह भदौरिया, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष कविता मांढरे, श्रमजीवी बुलेटिन के विज्ञापन संयोजक नीरज रघुवंशी, विधि प्रकोष्ठ के संयोजक संदीप शर्मा ने विगत तीन माह के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रारंभ में प्रांतीय महासचिव सत्य नारायण वैष्णव ने त्रैमासिक प्रतिवेदन तथा कोषाध्यक्ष शिशुपाल सिंह तोमर ने आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।
अनुपस्थित रहने पर पदमुक्त
प्रांताध्यक्ष श्री भदौरिया ने प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले प्रांतीय पदाधिकारियों पर कड़ा निर्णय लेते हुए जबलपुर संभाग अध्यक्ष राजेश द्विवेदी सहित अनुपस्थित रहे सभी प्रांतीय पदाधिकारियों को पदमुक्त करने की घोषणा की।

बैठक में शामिल सभी अतिथियों का आयोजन समिति की ओर से अध्यक्ष राजेश जैन महासचिव दिनेश दवे और सदस्यों ने शॉल, श्रीफल, सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया ।

बैठक में संगठन प्रभारी एवं प्रांताध्यक्ष से संबद्ध मोहम्मद अली, उपाध्यक्ष एवं संयोजक आयोजन समिति राजकुमार दुबे, उपाध्यक्ष परसराम चौहान, राजेंद्र राठौर, दिलीप सिंह भदौरिया, अमित द्विवेदी, रामकिशोर अग्रवाल सहित प्रांतीय पदाधिकारी, संभाग अध्यक्ष, महासचिव और अनेक जिला अध्यक्ष और महासचिव उपस्थित थे। बारिश के बावजूद पत्रकारों की उपस्थिति तारिफे काबिले-तारीफ रही।अंत में सामुहिक भोजन का लुत्फ उठाया गया।जिले द्वारा जारी प्रेस नोट अनुसार समाचार प्रस्तुत।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}