सोशल मीडिया पर भीड़ द्वारा आरोपियों की पिटाई के वीडियो अपलोड करना बन सकता है अपराध- एसडीओपी श्री प्रजापति

आगामी त्योहार को मद्देनजर शांति समिति की बैठक सुवासरा थाना परिसर में संपन्न हुई
नगर को कैमरे से लैस किया जाने के लिए नपं और विधायक जी से सहयोग लिए जाने कि चर्चा कि गई

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री दिनेश प्रजापति द्वारा कहा गया कि सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के साथ ही अब भीड़ न्याय करने की भूमिका में आकर आरोपी व्यक्तियों की पिटाई कर रही है और फिर उसके वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही है, जो न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि कानून व्यवस्था के लिए भी गंभीर चुनौती बनता जा रहा है। इस प्रकार के कृति करने वालों के खिलाफ सीतामऊ पुलिस थाने में पिछले दिनों प्रकरण दर्ज हुए हैं इसलिए कानून को हाथ में न लेते हुए अपराधी को सीधे पुलिस के हवाले करें बैठक में सीतामऊ एसडीओपी दिनेश प्रजापति ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने वाले ऐसे वीडियो की वजह से पुलिस को आरोपी के साथ-साथ वीडियो अपलोड करने वाले और पिटाई करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई करनी पड़ती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यह प्रवृत्ति न सिर्फ गलत है, बल्कि इससे समाज में कानून का डर खत्म होता जा रहा है और लोग स्वयं ही न्याय करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि किसी भी आपराधिक घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दें और कानून को अपने हाथ में लेने से बचें।
एसडीओपी श्री प्रजापति ने सुवासरा नगर में सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाने कि बात कही। इस पर सुवासरा थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति ने कैमरे लगाने के लिए₹50000 की राशि देने की बात कही। नागरिकों द्वारा नगर परिषद पर आरोपी लगाया कि नगर परिषद द्वारा फंड नहीं दिया जा रहा है इसके लिए नागरिकों ने विधायक जी से मिलकर कैमरे लगाने की बात कही।
बैठक में बोलते हुए सुवासरा थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि मोहर्रम परंपरागत रूप पर ही निकले इसमें कोई परिवर्तन ना करें।
बैठक का उद्देश्य आगामी त्योहारों के मद्देनजर नगर में शांति एवं सौहार्द बनाए रखना था। सभी ने मिलकर सहमति व्यक्त की कि त्योहारों के समय पुलिस प्रशासन का सहयोग करना हर नागरिक का दायित्व है।
सोशल मीडिया पर सतर्कता ज़रूरी
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोकना अत्यंत आवश्यक है, विशेषकर ऐसे समय में जब एक वीडियो पूरे क्षेत्र में अफवाह और तनाव का कारण बन सकता है। पुलिस ने अपील की है कि लोग किसी भी वायरल वीडियो को बिना पुष्टि किए आगे न बढ़ाएं और ऐसी किसी भी घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
एक बात और विशेष रूप से एस डी ओ पी दिनेश प्रजापति ने कही की कुछ दिन पहले क्षेत्र में मासुम बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच कर उसकी जीवन लीला समाप्त कर दी थी इस तरह की पुनरावृत्ती क्षेत्र में ना हो ऐसे प्रयास नगर परिषद व उससे लगी ग्राम पंचायत को करना चाहिए।
बैठक में एसडीओपी दिनेश प्रजापति सीतामऊ, पूर्व मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह चौहान लाल सिंह डुगावत भाजपा नेता गोपाल काला बिजली विभाग सुपरवाइजर श्री मोसकले एव नगर के वरिष्ठ नागरिक व्यापारी एव अजयपुर के समाजसेवी रुणीजा के समाजसेवी उपस्थित रहें।