केंद्र सरकार द्वारा सर्वधन योजना अंतर्गत किसानों को दिये जा रहे निशुल्क सोयाबीन बीज वितरण में धांधली – मालेचा

केंद्र सरकार द्वारा सर्वधन योजना अंतर्गत किसानों को दिये जा रहे निशुल्क सोयाबीन बीज वितरण में धांधली – मालेचा
मल्हारगढ़ – भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण द्वारा गठन सर्वधन योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के किसान और पिछड़ा वर्ग व सामान्य महिला किसानों को निशुल्क सोयाबीन बीज वितरण किया जा रहा है।इस संदर्भ में मल्हारगढ़ तहसील का रेतम फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को मल्हारगढ़ मुख्यालय से पात्र किसानों को बीज वितरण करना है। लेकिन पूरे क्षेत्र में तीन दिन पहले बोवनी शुरू हो गई उसके बावजूद भी कंपनी ने मात्र 10 से 20 किसानों को ही बीज वितरण किया। जबकि कंपनी को 1000 के लगभग किसानों को बीज वितरण करना अनिवार्य है।
कांग्रेस नेता विजेश मालेचा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा सर्वधन योजना अंतर्गत पात्र हितग्राही किसानों को निशुल्क कृषि के लिए बीज वितरण किया जा रहा है उसमें मल्हारगढ़ तहसील में बीज वितरण कर रही रेतम फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा पात्र हितग्राही किसानों को दो दिन से परेशान किया जा रहा है किसान सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक कंपनी के ऑफिस के बाहर बैठे रहे लेकिन कंपनी ने अपने ऑफिस का ताला तक नहीं खोला।
मालेच ने मल्हारगढ़ वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से बात कर योजना में पात्र अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के किसानों व पिछड़ा वर्ग,सामान्य वर्ग की महिला किसानों को कंपनी से निष्पक्ष बीज वितरण कराने की मांग करी। और कहा कि कंपनी किसानों को जल्दी लाभ पहुंचाए अन्यथा किसान भाइयों के साथ कंपनी के ऑफिस के बाहर ही धरना दिया जाएगा।