मंदसौर जिलासीतामऊ
सुमन आसलिया का अंग्रेजी के सहायक प्राध्यापक पद पर चयन होने पर किया स्वागत
Suman Asalia Assistant Professor of English

सुमन आसलिया का अंग्रेजी के सहायक प्राध्यापक पद पर चयन होने पर किया स्वागत
सीतामऊ ।सेवानिवृत्त पेंशनर संघ तहसील स्तरीय शाखा सीतामऊ कार्यालय को नगर पंचायत सीतामऊ कीओर से फर्नीचर (एक सेफ 12,कुर्सीया) प्रदान करने पर पर नगर पंचायत सीतामऊ के अध्यक्ष महोदय श्री मनोज जी शुक्ला एवं भूतपूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राजेश जी गिरोठिया का स्वागत किया गया. साथही लदूना के श्री ईश्वर आसलिया अध्यापक की सुपुत्री कु.सुमन आसलिया का अंग्रेजी के सहायक प्राध्यापक पद पर चयन होने पर पुष्प माला से सभी पेंशनरों ने स्वागत कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की सुमन बिटिया ने कक्षा पहली से लेकर कालेज तक की पढ़ाई सरकारी स्कूल में ही अध्ययन कर अपने परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया है।