समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 31 मई 2025 शनिवार

////////////////////////////////////
नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सख्त कार्यवाही करें
जिला स्तरीय एनकार्ड समिति की बैठक सम्पन्न
रतलाम 30 मई 2025/नशीले पदार्थो की तस्करी रोकने एवं प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की रोकथाम के लिए आज शुक्रवार को कलेक्टर सभाकक्ष में जिला स्तरीय एनकोर्ड समिति की बैठक कलेक्टर श्री राजेश बाथम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में एसपी अमित कुमार, एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव, ड्रग इंस्पेक्टर श्री अजय ठाकुर सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री बाथम ने अधीक्षक केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो से अफीम के उत्पादन से संबंधित जानकारी ली जिसमें अफीम के पौधे उगाने के लिए जारी पट्टे एवं उत्पादन की पद्धति का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जोनल डायरेक्टर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो इंदौर से उनके द्वारा नियंत्रण के लिए किए जाने वाले कार्यों की जानकारी चाही गई। वन मंडल अधिकारी रतलाम से वनों में अवैध तरीके से अफीम के उत्पादन होने की संभावना पर उसकी निगरानी रखने ड्रग, डोडा चुरा आदि नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने एवं कार्यवाही करने के निर्देश दिए। तस्करों को पकड़ने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों/अतिसंवेदनशील स्थानों की पहचान करने तथा निगरानी करने के निर्देश दिए। औषधि निरीक्षक रतलाम को निर्देशित किया गया कि नशीले पदार्थो के अवैध व्यवसाय को रोकने के लिए साइकोट्रोपिक दवाओं की बिक्री और खरीद पर निगरानी, मेडिकल स्टोर्स द्वारा प्रिस्क्रिप्शन के बिना दवाओं की अवैध बिक्री पर निगरानी कर औषधि दवा/पर्चे वाली दवाओं से संबंधित लेन देन की ट्रैकिंग करें। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि एविल इंजेक्शन का दुरूपयोग नशे के लिए किया जाता है इस पर निगरानी रखते हुए सख्त कार्रवाई की जाए।
एनडीपीएस विषय से निपटने वाले विभाग के अधिकारियों, आबकारी विभाग/कोरियर पार्सल अधिकारियों को एनडीपीएस मामलों पर प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। बैठक में सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग को नशा मुक्ति केंद्र खोलने, एवं उनकी रेगुलर मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया। जिला आबकारी अधिकारी जिला रतलाम को निर्देशित किया गया की डोडा चूरा को नियमानुसार विनष्टीकरण की कार्यवाही की जाए।
शिक्षा विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारियों को स्कूल/कालेजों में नशा मुक्ति अभियान चलाए जाने, नशीली दवाओं के दुरुपयोग के दुष्प्रभाव विद्यार्थियों को समझाने, स्कूल/कॉलेज परिसर में और आस-पास नशा विरोधी होर्डिंग/बैनर लगाने, रैली, नुक्कड़ नाटक, मैराथन जैसे कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
============
धरती आबा अभियान जागरूकता और लाभ संतुष्टि शिविर 15 जून से 30 जून तक
रतलाम 30 मई 2025/ जिला कलेक्टर .श्री राजेश बाथम ने बताया कि भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत धरती आबा अभियान जागरूकता और लाभ संतुष्टि शिविर 15 जून से 30 जून 2025 तक चलाया जाएगा। अभियान का उद्देश्य देशभर में जनजातीय क्षेत्रों में अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं और व्यक्तिगत लाभों की पूर्ण पहुँच सुनिश्चित करना है । जिन गांवों में 50 प्रतिशत या 500 से अधिक जनजातीय जनसंख्या है वो धरती आबा के लिए चयन किए गए है। रतलाम जिले के ऐसे 339 गावों का प्रारंभिक चयन कर सूची अनुसार गैप आइंडेंटिफिकेशन का कार्य कराया गया है। अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी है। सतुष्टि मोड में हर विभाग द्वारा पात्रतानुसार सर्वे करवाया गया है तथा 15 जून से 30 जून तक चलने वाले शिविर मे शासन के निर्देश पर वयोवृद्व कोड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान केडिट कार्ड, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री जनधन खाता, जीवन बीमा, वृद्वावस्था/ विधवा,/दिव्यांग पेंशन, मनरेगा, मुद्रा लोन, पीएम विश्वकर्मा योजना, मातृ एंव शिशु कल्याण हेतु टीकाकरण, आगंनबाडी लाभ आदि सेवाए दी जावेगी। अभियान में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, कृषि एवं किसान कल्याण, राजस्व विभाग और अन्य विभागो का समन्वय किया गया है। कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से आधार, ई-केवायसी और दस्तावेजीकरण की सेवाएं प्रदान की जाएगी। विभाग के समन्वय एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्थानीय स्वयंसेवकों की मदद से लाभार्थियों की पहचान और जागरूकता फैलाई जा रही है। घर-घर संतुष्टि कार्ड तथा व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।
=================
समूह की मदद से लखपति दीदी बनी शिव कुंवर
गांव की महिलाओ को भी समूह से जोड़कर आत्मनिर्भर बनने में कर रही मदद
रतलाम 30 मई 2025/रतलाम मुख्यालय अंतर्गत जावरा विकासखण्ड के ग्राम कुम्हारी की निवासी शिव कुंवर आज गांव और जिले की अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। शिव कुंवर श्री गणेश स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष हैं एवं सरकार के राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़कर उन्होंने न केवल खुद को आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि कई अन्य महिलाओं को भी सशक्त बनने की राह दिखाई। शिव कुंवर कपडे की दुकान का सफल संचालन करते हुए अच्छी आमदनी प्राप्त कर रही है।
शिव कुंवर ने बताया कि कुछ साल पहले तक उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत सामान्य थी। छोटी-छोटी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भी उन्हें काफी सोचना पड़ता था। आर्थिक स्थिति ठीक न होने से बस का किराया भी नहीं दे पाती थी लेकिन जब वे स्व-सहायता समूह से जुड़ीं और आजीविका मिशन का हिस्सा बनीं, तो उनकी जिंदगी में नया मोड़ आया। समूह के माध्यम से उन्हें न केवल स्वरोजगार के अवसर मिले, बल्कि विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी नियमित रूप से मिलने लगी। आजीविका मिशन से जुड़ने के बाद शिवकुंवर अब आत्म निर्भर बन चुकी है।
शिव कुंवर ने समूह से जुड़ने के बाद समूह में छोटी-छोटी बचत करना शुरू किया उसके पश्चात आजीविका मिशन में सीआरपी का प्रशिक्षण प्राप्त कर ग्राम पंचायतो में जाकर समूह गठन, लिखा पड़ी का कार्य करना प्रारंभ किया जिससे शिवकुंवर की आय प्रारंभ हुई धीरे-धीरे कार्य के प्रति रूचि बढ़ी और आज वह अच्छी आमदनी अर्जित कर रही है।
शिव कुंवर की पारिवारिक स्थिति में भी सुधार हुआ है वह निरंतर रोजगार की और उन्मुख होकर स्वयं के पेरो पर खड़ी होकर परिवार का भरण पोषण अच्छे से कर रही है। इसका श्रेय शिवकुंवर ने मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित महिला सशक्तिकरण की विभिन्न योजनाओं को देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद दिया।
============
मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज 2024-25 की विजेता एवं उपविजेता टीमें शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना
रतलाम 30 मई 2025/मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज 2024-25 के तहत जिला स्तर पर चयनित विजेता एवं उपविजेता टीमों को शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम के प्राचार्य एवं क्विज के नोडल अधिकारी सुभाष कुमावत ने क्विज मास्टर डॉ. ललित मेहता के नेतृत्व में विजेता एवं उपविजेता टीमों के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस प्रतियोगिता की विजेता टीम में अग्रवाल विद्या मंदिर रतलाम, समता शिक्षा निकेतन रतलाम एवं होली फैमिली स्कूल बाजना के छात्र शामिल हैं। ये टीम दो रात और तीन दिन के टूर पर मांडव, ओंकारेश्वर, महेश्वर और हनुवंतिया का भ्रमण करेगी।
उपविजेता टीम में सीएम राइज स्कूल जवारा एवं उ.मा. विद्यालय बर्डियागोयल के विद्यार्थी शामिल हैं, जो एक रात दो दिन के लिए मांडव, ओंकारेश्वर तथा महेश्वर की यात्रा करेंगे।
श्री कुमावत ने बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों से अवगत कराना तथा पर्यटन के प्रति रुचि को बढ़ावा देना है।
==============
एम.पी. ट्रांसको का नवाचार;-
अत्याधुनिक फोटे तकनीक से सबस्टेशनों में आटोमेशन और टेलीप्रोटेक्शन को मिलेगी नई मजबूतीः – ऊर्जा मंत्री श्री तोमर
रतलाम 30 मई 2025/ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि देश की अग्रणी विद्युत ट्रांसमिशन कंपनियों में से एक एम.पी. पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) ने एक और तकनीकी नवाचार करते हुए अपने एकस्ट्रा हाई सबस्टेशनों में फाइबर ऑप्टिक टर्मिनल उपकरण (फोटे) तकनीक को स्थापित कर उसका उपयोग प्रारंभ कर दिया है। यह तकनीक चरणबद्ध तरीके से विभिन्न सबस्टेशनों में लागू की जा रही है। ट्रांसमिशन एलीमेंट्स की सुरक्षा, संचार और निगरानी व्यवस्था को अधिक आधुनिक, तेज और विश्वसनीय बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को प्रदेश में तीन जोन बनाकर पूरा किया जा रहा है। यह तकनीक अति उच्च-दाब सबस्टेशनों एवं एम.पी. ट्रांसकों से जुडे़ जनरेशन सबस्टेशनों में लागू की गई है।
रियल टाइम मॉनिटरिंग हुई आसान
एम पी ट्रांसको में इस प्रोजेक्ट की प्लानिंग और टेंडरिंग प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधीक्षण अभियंता श्री मनीष खरे ने बताया कि फोटे एक अत्याधुनिक ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जिसका उपयोग फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क, उपकरणों और प्रणालियों के आटोमेशन, टेलीप्रोटेक्शन और ट्रांसमिशन एलिमेंटस की निगरानी के लिए किया जाता है, इस तकनीक की मदद से सबस्टेशनों में लगे ट्रांसफॉर्मर्स और अन्य महत्वपूर्ण उपकरणों की निगरानी रियल टाइम में संभव हो सकेगी। भविष्य में इस प्रणाली से प्रोटेक्शन रिले की सेटिंग व फॉल्ट रिपोर्ट भी सेन्ट्रालाइज भी की जा सकेगी।
ट्रांसमिशन सिस्टम में ओपीजीडब्ल्यू के माध्यम से फोटे का सफल क्रियान्वयनः
प्रदेश के ट्रांसमिशन सिस्टम में ओ.पी.जी.डब्ल्यू (ऑप्टिकल ग्राउंड वायर) के माध्यम से फाइबर ऑप्टिक ट्रांसमिशन इक्विपमेंट (फोटे) का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया गया है। ट्रांसकों का डेडिकेटेड कम्यूनिकेशन सिस्टम होने के कारण इस तकनीक से एम.पी. ट्रांसकों प्रणाली के संचालन में रियल टाइम डेटा संप्रेषण, बेहतर निगरानी, तेज संचार और सायबर खतरों से उच्च सुरक्षा संभव हो सकी है ।
==============