
डॉ. राघव चंद्र नाथ कोचबिहार में राष्ट्रीय कार्यशाला में करेंगे शिरकत
कोच बिहार
स्वप्न स्मृति मोंटेसरी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, कोचबिहार कैंपस द्वारा आयोजित “1 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला ऑन प्री प्राइमरी एजुकेशन बेस्ड ऑन मोंटेसरी मेथड” में एडुक्रिया ग्लोबल एसोसिएशन के प्रबंध निदेशक और सीकेएनकेएच फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष डॉ. राघव चंद्र नाथ बतौर संसाधन व्यक्ति और अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
यह कार्यशाला 31 मई 2025 को सदर सरकारी हाई स्कूल, कोचबिहार के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला का उद्देश्य प्री प्राइमरी शिक्षा में मोंटेसरी पद्धति के महत्व और इसके अनुप्रयोग पर चर्चा करना है।