सीतामऊ पुलिस पर लापरवाही और लीपापोती के आरोप, पीड़ित को मिल रही जान से मारने की धमकी

चोरी से जुड़ा मामला,फरियादी ने एसपी से की शिकायत
मंदसौर ज़िले के सीतामऊ थाना क्षेत्र में पुलिस पर गंभीर लापरवाही और आरोपी से मिलीभगत के आरोप लगे हैं।
प्रकरण सीतामऊ निवासी अशोक राठौर का है, जिनके खेत में लगी सुरक्षा की तार फेंसिंग—जिसमें 50 रंगल, 10 गार्डर और 9 लोहे की जालियां थीं—17 मई को चोरी हो गई।
पीड़ित ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि, चोरी की घटना में सीतामऊ के ही व्यक्ति का नाम सामने आया था। जिसके बाद उन्होंने तत्काल थाना सीतामऊ में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने व्यक्ति का नाम रिपोर्ट में शामिल न करते हुए, अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर क्रमांक 0311/2025 दर्ज की।
प्रभावित पक्ष के अनुसार, जब उन्होंने नामज़द रिपोर्ट की मांग की, तो उन्हें ही धमकाया गया और आरोपी से कोई पूछताछ तक नहीं की गई।
इतना ही नहीं, लगभग 8 दिन बाद चोरी गया अधूरा सामान खेत से दूर फिकवाया गया, और पुलिस ने अशोक को बुलाकर कहा—तुम्हारा सामान यहां पड़ा है, ले जाओ। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि न तो पूरा सामान बरामद हुआ और न ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
अब आरोपी खुलेआम धमकियां दिलवा रहा है और पीड़ित की जान को खतरा बना हुआ है। पीड़ित ने मंदसौर एसपी से मामले में हस्तक्षेप कर आरोपी पर सख्त कार्रवाई और चोरी गया सामान दिलाने की मांग की है।


