पूर्व प्रधान के परिजनों को मिली मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख की सहायता

पूर्व प्रधान के परिजनों को मिली मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख की सहायता
गोरखपुर पीपीगंज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए भरोहिया ब्लॉक के ग्राम सभा नयनसर के पूर्व प्रधान स्वर्गीय नागेंद्र चौधरी के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की। लंबी बीमारी के बाद 8 मई को स्वर्गीय चौधरी का निधन हो गया था, जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी।मुख्यमंत्री को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल राहत कोष से पांच लाख रुपये की सहायता स्वीकृत की। गुरुवार को जिला प्रशासन की टीम ने नयनसर गांव पहुंचकर स्वर्गीय नागेंद्र चौधरी की पत्नी को यह चेक सौंपा। सहायता प्राप्त कर परिजनों ने भावुक होते हुए कहा, “महाराज जी के इस सहयोग ने हमें संकट से उबारा।”इस पहल से न केवल परिवार को आर्थिक बल मिला, बल्कि क्षेत्रवासियों में भी मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता की चर्चा हो रही है।