मंदसौरमंदसौर जिला
शिवना शुद्धिकरण में सभी के सामूहिक प्रयासों के सार्थक परिणाम दिखाई देने लगे

19वें दिन दो घंटे श्रमदान कर शिवना से निकाली 13 ट्राली जलकुंभी व गाद

विधायक श्री जैन ने बताया कि विधानसभा चुनाव के समय उन्होंने संकल्प लिया था कि शिवना नदी शुद्धिकरण अभियान उनकी प्राथमिकता में रहेगा। इसी संकल्प को वह जन अभियान के माध्यम से पूरा करने का कार्य कर रहे है। जिसमें सभी का पूर्ण सहयोग मिल रहा है।
मीडिया प्रभारी राजनारायण लाड़ ने बताया कि 19वें दिन प्रातःकाल दो घण्टे श्रमदान कर 13 ट्राली जलकुंभी व गाद शिवना नदी से निकाली गई। श्री पशुपतिनाथ मंदिर के समीप स्थित छोटी पुलिया से शुरू हुआ यह अभियान धीरे-धीरे आगे बड़ रहा है। कोर्ट रोड़ तक शिवना को जलकुंभी मुक्त किया गया है। जल्द ही पुरी शिवना से जलकुंभी को हटाया जायेगा।
सोमवार को शिवना शुद्धिकरण अभियान में विधायक श्री विपिन जैन, संत रविदास समिति धारियाखेड़ी से अशोक सूर्यवंशी, अनिल सूर्यवंशी, दशरथ सूर्यवंशी, बाबूलाल सूर्यवंशी, जीवन सूर्यवंशी, राहुल सूर्यवंशी, राकेश सूर्यवंशी, समरथ सूर्यवंशी, राहुल सूर्यवंशी, नारायण सूर्यवंशी, प्रवीण सूर्यवंशी, यशवंत सूर्यवंशी, समाजसेवी मनीष भावसार, रामचन्द्र मालवीय, घनश्याम भावसार, सुरेश चौहान, भूपेन्द्रसिंह सिसौदिया, रामगोपाल चौहान, भंवरलाल प्रजापत, रमेश सोनी, हेमराज खाबिया, धीरज शुक्ला, मनोज जैसवार, एम्ब्रोज अल्टर, विजय आनन्द, अभिषेक तिवारी, वरदीचंद कुमावत, सुधांशु भावसार, अमृत सौलंकी, दलपतसिंह सौलंकी, शुभम माली, कृष्णा प्रजापत, पिंकी खारोल आक्या, उमंग दिव्यांग संगठन से दिनेश चौधरी, किसान संघ से प्रतीक जैन,कांग्रेसजन विकास दशोरा, तरूण खिंची, राजनारायण लाड़, रमेश सिंगार, रमेश ब्रिजवानी, राजेश फरक्या, विश्वास दुबे, घनश्याम लोहार, सादिक गौरी, गोपाल बंजारा, दिलीप देवड़ा, मनोहर नाहटा, राकेश जैन पिंटू, अजय सोनी, शैलेन्द्र गोस्वामी, विजयसिंह सिसौदिया, मनोज जैन, साबिर इलेक्ट्रीशियन, संजय नाहर, गणपत कुमावत, राजेश खीची, योगेन्द्र गोड़, अशोक राव, राजेश चौधरी, महेश गुप्ता, अकरम खान, डॉ. सोहनलाल धाकड़ धमनार, राकेश सेन, कनिष्क सोनी, कृतिश नाहर, ऋषिराज लाड़, सावन मकवाना, पंकज रैकवार, गोपाल बंजारा, महिला नेत्री रफत पयामी, इष्टा भाचावत, सोनाली जैन, दीपाली पोरवाल, गीताली पोरवाल, शैली पोरवाल, प्रमिला पंवार, अनिता भदौरिया, मीना चौहान, प्रमिला नाहर, वर्षा दोसरिया, सोहनबाई मालवीय, दीपा दादवानी, गांव सिंदपन से लालुराम झावा, गांव अमलावद से कैलाश कुमावत, रमेश धनगर, मुकेश मीणा, मनीष मीणा, महेश कुमार भगत, नेपालसिंह सहित बड़ी संख्या में नागरिक श्रमदान पहुंचे।